Saturday, August 30, 2025

 

"Living breath and medition,पुस्तक विमोचन एवं आयकर निदेशाल.य द्वारा पात्र कटौतियों /छूटों /रिफंड के बारे मे जागरूकता " एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन .

पुलिस प्रशिक्षण एवं जन-जागरूकता की दिशा में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन दिनांक 30/08/2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में किया गया। इस सेमीनार का विषय "Living breath and medition,पुस्तक विमोचन एवं आयकर निदेशाल.य द्वारा पात्र कटौतियों /छूटों /रिफंड के बारे मे जागरूकता " रहा।

 श्रीमती दीपीका पुरोहित एवं उनकी टीम द्वारा "Living breath and medition" पर व्याख्यान दिया गया ।

श्री आर.सी पंवार(भा.पु.से.) द्वारा अपराध अनुसंधान,सम्प्रदायिक तनाव एवं कानून व्यवस्था के दौरान पुलिस की भुमिका एवं पुस्तक विमोचन विषय पर व्याख्यान दिया गया ।

सुश्री प्राची मिश्रा ,श्री ऋषि कुमार डिप्टी कमिश्नर आई.आर.एस द्वारा आयकर निदेशालय द्वारा पात्र कटौतियों /छूटों /रिफंड के बारे व्याख्यान दिया गया तथा आयक के संबंध मे फेली भ्रान्तियो के बारे मे जागरूक किया गया ।

 इस सेमीनार मे पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर  के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तथा 78 वीं बैच के नव आरक्षकों ने लाभ प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरूक करना था।











No comments:

Post a Comment