Thursday, October 26, 2017

जमीनी सुरक्षा के साथ आसमानी सुरक्षा की जानकारी ली नवआरक्षकों ने

            दिनांक 26.10.17 को महाविद्यालय में प्रशिक्षणरत नवआरक्षकों को इंदौर स्थित देवी अहिल्या ऐयरपोर्ट पर पहुंचकर हवाई जहाज में यात्रा करने वाले यात्रियों  की सुरक्षा पद्वति से नवआरक्षकों को परिचत कराया गया ।  जानकारी में बताया गया कि यात्रियों से व्यवहार, टिकिट चेक, लगेज चेक एवं अन्य जरूरी सुरक्षा उपकरणों के संबंध में व्यवहारिक ज्ञान दिया गया । 




अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के मानद व्याख्यान दाता श्री विक्रांत तोमर का आगमन

 दिनांक 25.10.17 को महाविद्यालय में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के मोटीवेशनल व्याख्यानदाता  श्री विक्रंात तोमर का आगमन हुआ । श्री तोमर ने इकाई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवआरक्षकों को जीवन की लड़ाई के विभिन्न रूपों के बारे में प्रभावशाली व्याख्यान दिया उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि हम इस भूमि को किस रूप में देख रहे है रणक्षेत्र, धर्मक्षेत्र, या कुरूक्षेत्र अगर हम भगवत गीता  का प्रसंग ले तो भगवान कृष्ण के लिये यह क्षेत्र धर्मक्षेत्र है क्योंकि वह धर्म की रक्षा के लिये आये है,
अर्जुन के लिये यही क्षेत्र कुरूक्षेत्र है जो अपने कुरू या अपने परिवार के लिये आए है और यही क्षेत्र दुर्याेधन के लिये रणक्षेत्र है जो यहां लड़ने के लिये आया है । इसी प्रकार क्षेत्र एक ही है लेकिन कार्य अलग अलग है और आप जो करेंगंे वही आपको वापस मिलेगा । अपने उद्बोधन में उन्होंने आगे कहा कि  आप जीवन में कैसे रहना चाहते हैआपके उपर निर्भर करता है ।  अगर आप दुखी रहना चाहते है तो दुखी रहेंगे और सुखी रहना चाहते है तो सुखी रहेंगें । श्री तोमर ने विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से आरक्षकों को  कर्मक्षेत्र की महत्वता बताई ।







महाविद्यालय में दीपोत्सव में डूबे नवआरक्षक


अपने घर से दूर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवआरक्षकों में प्रशिक्षण सत्र को ऊर्जावान बनाये रखने के लिये विभिन्न उत्सवों को मिलजुल कर मनाया जाता है । इसी तरह दीपावली के अवसर पर इकाई में स्थापित प्राचीन श्री रामलला मंदिर को भली भांति संजाया एवं संवारा गया  । नवआरक्षकों  ने महाविद्यालय के विभिन्न भवनों में आकर्षक रंगोली बनाई और सभी ने शाम को एकत्रित होकर पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर मिठाईयां बांटी ।




शहीद गैलरी की स्थापना

शहीद गैलरी की स्थापना


सैनिक सम्मेलन संपन्न

सैनिक सम्मेलन संपन्न 18.09.17

दिनांक 30.09.17 को दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन

 दिनांक 30.09.17 को दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन
         

पुलिस महानिदेशक द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस को संबोधित

पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश  द्वारा मध्यप्रदेश  पुलिस को दिनांक 12.09.17 को  संबोधित


पीटीसी के नवआरक्षकों ने सायलेंट ड्रिल एवं योग का शानदार प्रदर्शन

बीएसएफ में पीटीसी के नवआरक्षकों ने सायलेंट ड्रिल एवं योग का शानदार प्रदर्शन


वॉडी मूवमेंट से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

09.09.17 को   वॉडी मूवमेंट से संबंधित कार्यशाला का आयोजन सुश्री गायत्री जोशी द्वारा  किया गया गया ।




श्री राजेन्द्रकुमार आई.पी.एस. के निर्देशनमें संभागीय स्तर के अभियोजन अधिकारी व्यावसायिक कार्यदक्षता संवर्द्वन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

 दिनांक 17.09.17 को संभागीय स्तर के अभियोजन अधिकारी व्यावसायिक कार्यदक्षता संवर्द्वन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न


92.5 एफएम रेडियो द्वारा इकाई के फ्यूल पंप पर कार्यक्रम आयोजित किया ।


हेलमेट धारियों एवं एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल लेने वाले ग्राहकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया
27 सितम्बर 2017


Tuesday, October 17, 2017

पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी देश की सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक चुनीं गईं



दिनांक 28.08.17 को  पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी को बीपीआरएण्डडी की ओर से देश में सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षक चुना गया ।  बीपीआरण्डडी द्वारा पूरे देश में श्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किए जाने की योजना के अंर्न्तगत मध्यप्रदेश पुलिस के 5 अधिकारियों को यूनियन होम मिनिस्टर मेडर फॉर बेस्ट ट्रेनर से सम्मानित किया गया ।  इसमें श्री वरूण कपूर एडीजी नारकोटिक्स एवं पीआरटीएस श्रीमती मनीषा पाठक सोनी पुलिस अधीक्षक पीटीसी तथा आरएपीटीसी के तीन अन्य अधिकारियों को आउटडोर प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षण मेंयोग के लिए पुरस्कृत किया जावेगा । 

पीटीसी महिला आर सुश्री रेशमा गौड को स्वतंत्रता दिवस पर श्रीमती माया सिंह मंत्री म.प्र. शासन द्वारा उनके शील्ड प्रदान की गई


पीटीसी में पदस्थ महिला आरक्षक सुश्री रेशमा गौड़ को स्वतंत्रता दिवस पर जिला परेड स्थल पर श्रीमती माया सिंह द्वारा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया ।

छत्तीसगढ शासन के आदेश पर रायपुर पुलिस अकादमी के दल द्वारा महाविद्यायल में प्रशिक्षण एवं संसाधनों के उचित रखरखाव का अवलोकन किया ।




पीटीसी में दिनांक 19.08.17 को छत्तीसगढ शासन के आदेशानुसार रायपुर पुलिस अकादमी की पुलिस अधिकारी सुश्री प्रिंयका शर्मा  अपने दल के साथ पीटीसी पहुंचे । इस दल ने नवआरक्षकों को दिया जा रहा अधुनिक  प्रशिक्षण का अवलोकन किया । इस दल द्वारा पीटीसी की विभिन्न शाखाओं में किये जा रहे नवाचार के संबंध में रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की । इस दल आधुनिकतम क्लासरूम, कंप्यूटर विंग, कांन्फ्रेस हॉल का भी अवलोकन कर इनडोर में नवआरक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण की तारीफ की ।

जाली नोटों एवं डिजीटल भुगतान के संबंध में स्टाफ की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न


दिनांक 28.08.17 को पंजाब नेशनल बैंक गोयलनगर की शाखा द्वारा पीटीसी स्टाफ को डिजीटल भुगतान एवं जाली नोटों से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में पधारे अतिथी श्री आई.पी.एस. चावला ने अपनी टीम के माध्यम से कार्यशाला को संचालित किया । इस कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक समेत लगभग 100 लोक सेवक एवं पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने भाग लिया ।

भगवान श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी का धूमधाम से आयोजन


इकाई में प्रत्येक धर्म के विभिन्न त्योहारों को बढे धूमधाम से मनाया जाता है । इसी सर्वधर्म सद्भाव के अर्न्तगत भगवान श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी को बढे ही धूम धाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम के आयोजन में पीटीसी में पदस्थ प्रआर श्री विनोद गोस्वामी की भूमिका प्रशंसनीय रही । 

जिला इंदौर आपदा प्रबंधन की तीन दिवसीय कार्यशाला पीटीसी इंदौर में आयोजित


           महाविद्यालय इंदौर में आपदा प्रबंधन की 03 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला को संपन्न कराने के लिये जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से संपर्क कर नवआरक्षकों को  प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण के लिये जिला इंदौर के होमगार्ड से श्री शरद चंद्र राय एवं प्लाटून कमांडर सुश्री कविता चौहान के निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया । इस कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन से संबंधित पंपलेट का वितरण भी होमगार्ड कार्यालय इंदौर द्वारा किया गया । 
बाढ़ की आपदा से  निबटने के लिये जरूरी सामान को पीटीसी में लाकर नवआरक्षकों को दिखया एवं उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया ।   

विमुद्री करण विषय पर चिंतन बैठक आयोजित


भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के तत्वाधान में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 30.08.17 को विमुद्रीकरण के प्रभाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्छ ममें मुख्य अतिथी के रूप में सेवानिवृत्त के न्यायधीन गोहाटी हाईकोर्ट माननीय श्री व्ही.डी. ज्ञानी उपस्थिति हुये साथ   विशेष अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त पुलिस अधीक्षक श्री आर. पी.  पाठक उपस्थित  थे ।

सद्भावना दिवस पर शपथ का कार्यक्रम संपन्न


इकाई में दिनांक 18.08.17 को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रातः 11ः00 बजे को सभी शासकीय कार्यालयों में शासकीय सेवकों को सद्भावना की प्रतिज्ञा पीटीसी  की  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोविया के द्वारा संपन्न कराई गयी







पीटीसी के नये सैंडमाडल का डीआईजी रूरल श्री आरपी सिंह द्वारा उद्घाटन

इकाई में नवआरक्षकों के प्रशिक्षण के लिये स्थायी रूप से सैंडमाडल का डीआईजी इंदौर ग्रामीण द्वारा उद्घाटन किया गया ।


भविष्य में मिलने वाली नित नई चुनौतियों को स्वीकार करने के लिये तैयार रहें -पुलिस अधीक्षक



समाज में नित नये तरीकों  से हो रहे अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है अपराध करने की नई नई तकनीकि का असामाजिक तत्वों द्वारा उपयोग किया जा रहा है । भविष्य में पुलिस के लिये साइबर अपराध एक बडी चुनौती के रूप में  खड़ा होगा महिलाओं,ं बच्चों, बुजुर्गाे,तथा असहाय व्यक्तियों की सुरक्षा का दायित्व आपके कंधों पर है उक्त बाते पुलिस अधीक्षक पीटीसी मनीषा पाठकसोनी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने उद्बोधन में कहीं साथ ही समाज में दिव्यागों के प्रति हो रहे अपराधों के बारे में भी कहा कि आपको साईन आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया है जो अपने आप में एक विलक्षण है यह आप लोंगों को आने वाले समय में बहुत ही काम आवेगा 

स्वतंत्रता दिवस पर पर जिला स्तर पर नवआरक्षकों द्वारा अकल्पनीय प्रदर्शन



संभागायुक्त ने पीटीसी के नवआरक्षकों के प्रदर्शन की प्रशंसा 15 अगस्त 2017 को पीटीसी के नवआरक्षकों ने अपने बेहतरीन प्रशिक्षण का प्रदर्शन जिला स्तर पर किया । इस प्रदर्शन में नवआरक्षकों द्वारा सायलेंट ड्रिल का का प्रदर्शन किया ।