78 वें
बैच के प्रशिक्षुओं के मासिक टेस्ट
संपन्न ।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री
राजाबाबू सिंह , पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया पीटीसी इंदौर के निर्देशन पुलिस प्रशिक्षण
महाविद्यालय, इंदौर के 78वें बैच के नवआरक्षकों मासिक टेस्ट दिनांक 28/08/25 और
29/08/25 को सफलतापूर्वक आयोजित किए गए । इस टेस्ट में सभी
प्रशिक्षुओं नें उत्साहपूर्वक भाग लिया।टेस्ट का आयोजन पूर्ण अनुशासन और शैक्षणिक
वातावरण में किया गया। प्रश्नपत्र विषय विशेषज्ञों द्वारा पाठ्यक्रम के अनुसार
तैयार किए गए थे। टेस्ट के आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षकों और प्रशासनिक
कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।नियमित मासिक परीक्षणों से नव आरक्षकों की
शैक्षणिक प्रगति का मूल्यांकन किया जाता है तथा उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए
बेहतर रूप से तैयार किये जाने का प्रयास किया जा रहा है ।

.jpeg)

.jpeg)


No comments:
Post a Comment