Friday, June 29, 2018

नवआरक्षकों का ऑपन हाउस सेशन पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के निर्देशन में संपन्न ।

 नवआरक्षकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुऐ महाविद्यालय के पुलिस  अधीक्षक श्री अजय सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 29.06.18 को एक ऑपन हाउस सेशन आयोजित किया गया ।  इस सेशन में नवआरक्षकों ने अपनी अपनी समस्याऐं रखीं जिसमें पानी की समस्या, परेड कार्यक्रम की समस्या के साथ  आसपास  के क्षेत्रों के भ्रमण का भी प्रस्ताव नवआरक्षकों ने रखा ।  महिला नव आरक्षक 310 दीपा उपाध्याय ने लेडीज डॉक्टर की आवश्यकता बताई  ।  चेस्ट क्र 1386 विकास ने  आउटपास का समय बढाने का निवेदन किया जिस पर पुलिस अधीक्षक  ने उपुअ आउटडोर डॉ चंचल नागर को आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया उपरांत चेस्ट 323 रश्मि शर्मा का रोल कॉल का समय कम करने के निवेदन पर सीडीआई श्री सीताराम नलवाया को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया । मनवआर  प्रियंका का   दैनिक समाचार पत्र बुलाने का निवेदन पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने रक्षित निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही के लिये कहा ।  मनआर 45 शिवानी द्वारा इकाई में दिये जा रहे बेहतर प्रशिक्षण के लिये  सभी अधिकारियों का धन्यवाद दिया जिसका समर्थन  उपस्थित सभी लगभग 1500  नवआरक्षकों ने अपनी करतल ध्वनि से किया ।  कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक ने नवआरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और देश की सुरक्षा की जबावदारी समाज के अन्य लोगों के मुकाबले आपके उपर ज्यादा है । पुलिस सेवा को अन्य सेवा से बेहतर बताते हुये कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम किसी की भी मदद तत्काल  कर सकते है ।







Thursday, June 28, 2018

दृढ़ता और सुरक्षा का पर्याय बरगद के पेड़ों का रोपड़

50 वर्षों में  7.50 करोड़ रुपए की निधि एवं अत्यधिक ऑक्सीजन प्रदान करने वाले साथ ही 2000 वर्ष की आयु तक जीवित रहने वाले बरगद के 25 अमूल्य वृक्षों को इको फाउंडेशन के पदाधिकारी सर्व श्री अंब्रीश केला अजय पटेल एवं अनिल वाग ने इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देव के उप पुलिस अधीक्षक श्री अश्वनी नेगी उप पुलिस अधीक्षक श्री डेनियल जोजेफ एवं डॉ श्री प्रदीप जोशी रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत के साथ परिसर में रोपा बरगद का यह अमूल्य वृक्ष जहां भूजल स्तर को बढ़ाता है वही तेज बहाव से जमीन को कटने से भी रोकता है यह पेड़ बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा में सहायक हो कर जान माल की रक्षा भी करता है प्रकृति द्वारा प्रदत इस वृक्ष को हानि से बचाने के लिए धार्मिक कार्यों में भी महत्व दिया गया है इसके चारों ओर बंधे धागे इस बात का प्रतीक है कि इसका बचना मानव जीवन के लिए कितना आवश्यक है इन बरगद के पौधों को रोपड़ के साथ इस वर्ष की वर्षा ऋतु में किए जाने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ




Tuesday, June 26, 2018

नशा मुक्ति एवं उसके जन जागरण के लिए नव आरक्षकों ने रैली निकाली

विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर दिनांक 26 जून 18 को इकाई के नव आरक्षकों एवं स्टाफ के 1600 सदस्यों ने शहर के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम से नशा मुक्ति एवं जन जागरण के लिए एक विशाल रैली निकाली है यह रैली छावनी दवा बाजार एमवायएच 



वाटिका जैसे व्यस्ततम इलाकों से गुजरते हुए वापस नेहरू स्टेडियम में समाप्त हुई

जो पदार्थ मन और शरीर की दिशा परिवर्तित कर दे वह ड्रग्स है -एडीजी श्री वरुण कपूर

   विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26 जून 2018 को नव आरक्षकों एवं स्टाफ के लिए नशा एवं उससे दुष्प्रभावों से परिचित कराने के लिए नारकोटिक्स से सामंजस्य कर महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में नारकोटिक्स विंग के एडीजी श्री वरुण कपूर एवं डीआईजी डॉ श्री महेंद्र सिंह सिकरवार पधारे और उन्होंने उपस्थित स्टाफ को लेक्चर दिया


एडीजी श्री कपूर ने ड्रग्स की परिभाषा देते हुए कहा कि ऐसा पदार्थ जो शरीर एवं मन की दिशा परिवर्तित कर दे वह वृक्ष की श्रेणी में आता है एडीजी श्री कपूर ने ड्रग्स के प्रकार बताकर कहां की यह कारोबार विश्व में 500 बिलियन यूएस डालर के बराबर है जो तीसरे स्तर का सबसे बड़ा व्यापार है । नशे का कारोबार भारत में पूर्वोत्तर राज्यों के साथ सभी बड़े शहरों में फैला हुआ है नशे की लत ने युवाओं को ही नहीं बल्कि बच्चों और महिलाओं को भी जकड़ लिया है । श्री कपूर ने बताया कि समाज की इस गंभीर समस्याओं के निदान में पुलिस अधिकारी कैसे मदद कर सकते हैं ?


पुलिस कर्मचारी समाज के एक आदर्श व्यक्ति होते हैं और उनकी सभी बात समाज के व्यक्ति मानते हैं इसलिए आप ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने के लिए प्रेरित करें क्योंकि एक व्यक्ति के नशे में होने से पूरा परिवार समाप्त हो जाता है ।

    श्री कपूर ने आगे बताया कि विश्व का 10% युवा नशे जैसी बुराइयों से ग्रसित है । समाज और देश के युवाओं को इस दलदल से बचाने के लिए हम पुलिस कर्मचारियों को पहल करनी है ।

     इस सेमिनार में ड्रग्स के फोटोग्राफ सहित एक शॉट मूवी का भी प्रदर्शन किया गया।

      कार्यक्रम के समापन पर इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने वरुण कपूर का इकाई में आकर नव आरक्षकों एवं स्टाफ को इस महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया ।





Sunday, June 24, 2018

आप अनुशासन, इमानदारी एवं कर्तव्य परायणता के साथ नौकरी करेंगे तो सुरक्षा की जवाबदारी निश्चित विभाग की रहेगी-डीआई जी आरपी सिंह

          आप अनुशासन, इमानदारी एवं कर्तव्य परायणता के साथ नौकरी करेंगे तो सुरक्षा की जवाबदारी निश्चित विभाग की रहेगी । पुलिस को अपना कार्य हमेशा खड़े रहकर ही करना चाहिए खड़े रहने का तात्पर्य आपकी सजगता से है जितने आप सजग रहेंगे उतने ही आप अपने क्षेत्र में प्रभावशाली भी रहेंगे । आपको हमेशा बा-खबर रहना है, बेखबर नहीं, अन्यथा छोटी-छोटी बातें आगे चलकर बड़ी-बड़ी समस्याओं का रूप ले लेतीं है । यह आपके पिता एवं पूर्वजों के पुण्य कार्य हैं जिससे आप बेरोजगारों की भीड़ से निकल कर समाज की सेवा कर रहें है, उक्त बातें पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर  में पधारे डीआईजी एसएएफ श्री आरपी सिंह ने 72 बें बैच के 1600 महिला पुरूष नवआरक्षकों एवं स्टाफ के सदस्यों के मध्य आज दिनांक 24.6.18 को इकाई के परेड ग्राउण्ड पर आईस ब्रेकिंग के दौरान कहीं । डीआईजी श्री सिंह ने अच्छे कार्य की महत्वता बताते हुए कहा कि पुलिस में अच्छे और बेहतर कार्य करने वालों को उसी तरह रखा जाता है जिस तरह एक मां अपने शिशु को रखती है । आरक्षक एवं प्रआरक्षक के कारण ही  पुलिस के पूरे महकमे का कार्य संचालित होता है और छवि भी बनती है ।  म.प्र. में पुलिस का  गौरवशाली इतिहास रहा है और आगे भी हमको बनाऐ रखना है । श्री सिंह ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैंने उपुअ के पद  पर नियुक्त होकर संपूर्ण मध्यप्रदेश पूर्व में वर्तमान का छत्तीसगढ का भाग भी सम्मलित था में अपनी सेवाऐं दी है । मैने ग्वालियर, चंबल संभाग में कई एनकाउंटर किये जिसमें एक लाख का इनामी गड़रिया गिरोह, जगजीवन परिहार, पप्पू गुर्जर एवं बालकदास बैरागी जैसे दुर्दान्त डकैतों को ढेर कर सभ्य समाज को इनसे मुक्ति दिलाई जिसके फलस्वरूप मुझे 2012 में राष्ट्रपति पुरस्कार  भी मिला है।
          श्री सिंह ने नवारक्षकां से  कहा कि हमें अपनी वर्दी पर गर्व होना चाहिए क्योंकि यही एक ऐसी सेवा है जो  किसी भी पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सहायता उपलब्ध कराती है । उन्होंने कई प्रसंगो के माध्यम से एवं अपनी पदस्थापना के दौरान बेहतर कार्य करने वाले आरक्षकों एवं प्रधान आरक्षकों के नाम लेकर  बेहतर कार्य करने की प्रेरणा  उपस्थित नवआरक्षकों एवं स्टाफ को दी । कार्यक्रम के अंत में इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने उपस्थित  इकाई के प्रशिक्षुओं एवं स्टाफ को प्रेरणादायी वक्तव्य देने के लिये डीआईजी श्री राकेश प्रताप सिंह को धन्यवाद कहा ।
        इस संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा इकाई के उपुअ श्री डेनियल जोजफ एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ के द्वारा बनाकर संपन्न की गई । 








Thursday, June 21, 2018

फाइट विदाउट वेपन के प्रशिक्षण के लिए उपनिरीक्षक श्री जगदेव सिंह कुशवाहा सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  इकाई में प्रशिक्षणरत कंप्यूटर के अधिकारियों को  फाइट विदाउट वेपन का बेहतरीन प्रशिक्षण देने के लिए इकाई के उपनिरीक्षक श्री जगदेव सिंह कुशवाहा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया 


पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर हुआ योगमय

        आज दिनांक 21.06.18 चौथे अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इकाई के परेड गा्रउंड पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने लगभग 1600 (महिला एवं पुरूष) नवआरक्षक एवं इकाई के स्टाफ के साथ सामूहिक योग  का कार्यक्रम संपन्न किया । इस मौके  पर पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में कार्य एवं जिम्मेदारियों की अधिकता से जब हमारे मष्तिस्क में तनाव उत्पन्न हो जाता है  तब हम  योग से तनाव को दूर कर सकते है, स्वस्थ एवं विकसित समाज के लिये शांति व्यवस्था की आवश्यकता होती है जिसकी पूरी जबावदारी पुलिस विभाग की है, इस कारण पुलिस कर्मी का स्वस्थ होना अति आवश्यक है और इस स्वस्थता को बनाये रखने के लिये योग की भूमिका महत्वपूर्ण  हो जाती है । उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि योग मुख्यतः मन और ईश्वर को जोड़ने की कला का नाम है और जो व्यक्ति ईश्वर से जुड़ जाता है वह  सभी प्रकार की  सकारात्मक विचारों की खान बन जाता है ।  इस योग की क्रिया को हमें केवल एक दिन तक ही सीमित नहीं रखना चाहिये बल्कि इसको हमें अपने रोजमर्रा के क्रियाकलापों में भी शामिल करना चाहिऐ ।
      यहां उल्लेखनीय है कि दिनांक 11 दिसंबर 2014 को यूनाईटेड नेशन की आमसभा ने भारत द्वारा पेश किये गये प्रस्ताव को स्वीकारते हुये 21 जून को ”अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस“ के रूप में घोषित कर दिया  । सबसे मजेदार बात यह है कि इस प्रस्ताव का समर्थन 193 में से 175 देशों ने किया  । भारतीय पद्यति के अनुसार इस दिन ग्रीष्म संक्रांति होती है और सूर्य धरती की दृष्टि से उत्तर से दक्षिण की ओर चलना शुरू करता है  इस कारण यह दिन भारतीय संस्कृति में भी अति शुभ माना गया है ।
  इस भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति उपुअ डाॅ. चंचल नागर एवं  डेनियल जोजफ के निर्देशन में योग की विभिन्न मुद्राऐं इकाई के प्रआर गयेन्द्र यादव द्वारा बतायी गयी और कार्यक्रम का संचालन आर सखाराम गोखले द्वारा किया गया   









Saturday, June 16, 2018


पुलिस ट्रेनिंग काॅलज इंदौर में बुनियादी प्रशिक्षण लेने 1400 नवआरक्षक पहुचे 1500 नवआरक्षकों को मिलेगा बुनियादी प्रशिक्षण टोली बार प्रशिक्षण के लिये नापी गई ऊंचाई

वर्ष 2018-2019 के 72 बैच के  नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय में पहुंचे जिसमें लगभग 1000 लड़कियां और 400 लड़के शामिल है । यह प्रदेश का पहला जिला बल का पुलिस प्रशिक्षण संस्थान है जिसमें लड़के एवं लड़कियां एक समान प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं । 
इस बुनियादी प्रशिक्षण को सरल एवं बेहतर बनाने के लिये पधारे सभी लड़के एवं लड़कियों को टोली बार करने के इकाई के चिकित्सक श्री प्रवीण जोशी के निर्देशन में  प्रआर श्रीमती निधिका एवं मआर सुश्री किरण ने हाईट नापी । 1500 नवआरक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण को अनुशासन पूर्वक संपन्न करने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने स्टाफ को सख्त दिशा निर्देश जारी किये ।  



Friday, June 15, 2018

केक काटकर सेलीब्रेट किया गया आरक्षक का जन्मदिन

तीन दिवसीय मेडीटेशन की कार्यशाला के समापन के दिन ही महाविद्यालय मे पदस्थ आरक्षक श्री लक्ष्मण सिंह का जन्मदिन था, जिसे केक काटकर सेलीब्रेट किया गया । इस अवसर पर अन्र्तराष्ट्रीय मेडीटेशन की टीम एवं उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी एवं मित्र गणों ने बर्थडेबाय को बधाई दी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की 



स्वयं को जानने के लिये हमें कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए- पुलिस अधीक्षक


    प्रार्थना जीवन की दिशा बदल सकती है और हमारे मन वचन में जो बुराईयां भरी हुयीं है उसको बाहर निकाल फेंकने की शक्ति भी विकसित होती है जिससे हमारे दैनिक क्रियाकलापों में सफलता एवं उन्नति प्राप्त होती ही है साथ ही समाज में हमारा प्रभाव भी बढ जाता है यह वक्तव्य 130 देशों में मेडीटेशन की निःशुल्क प्रशिक्षण देने वाली संस्था हार्टफुलनेस के पदाधिकारी श्री पीसी शर्मा ने महाविद्यालय में आयोजित मेडीटेशन एवं उसका जीवन पर प्रभाव की 3 दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर पीटीसी स्टाफ को बताई । 
   3 दिन तक चले इस मेडीटेशन के कार्यक्रम में मानसिक रिलेक्शेसन, निगेटिव वेब्स को बाहर निकालने की प्रक्रिया और प्रशिक्षण के समापन आज दिनांक 15.6.18 पर प्रार्थना की शक्ति को प्रशिक्षण प्रदान किया ।  
     इस  अवसर पर पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अजय सिंह ने हार्टफुलनेस के पदाधिकारी श्री पीसी शर्मा द्वारा स्टाफ को दिये गये प्रशिक्षण का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि योग हमारी जीवन पद्यति पर अत्यधिक प्रभाव डालता है और हम सभी लोगों को स्वयं को जानने के लिये कम से कम 30 मिनिट का समय अवश्य निकालना चाहिए ।
     मेडीटेशन के 3 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर श्री पीसी शर्मा के द्वारा पुलिस अधीक्षक पीटीसी को यादें स्वरूप एक पुस्तक प्रदान की गई । इस प्रशिक्षण के लिये उपुअ श्री डेनियल जोजफ को भी स्मृति चिंन्ह के रूप में एक पुस्तक श्री पीसी शर्मा के कर कमलो द्वारा प्रदान की गई । 





  

Thursday, June 14, 2018

अनजान भय एवं निगेटिविटी से मुक्ति दिलाता है मेडीटेशन


मेडीटेशन के अंतरराष्ट्रीय प्रोफेसर श्री पीसी शर्मा ने इकाई के स्टाफ को अनजाने भय जिसमें कोई भी घटना न तो घटित हुयी है न होने की संभावना है ऐसी स्थिती में होने वाले भय को समाप्त करने के लिये मेडीटेशन का 1घण्टा का अभ्यास महाविद्यालय में कराया गया । इस अभ्यास में मन में चल रहीं निगेटिव वेब्स को बाहर निकालने का बहुत ही आसान और सरल तरीका पीटीसी के लोकसेवकों को बताया गया । 
          श्री पीसी शर्मा अर्न्तराष्ट्रीय मेडीटेशन के ट्रेनर है और उन्होंने यूके एवं मलेशिया में मेडीटेशन के महत्व एवं प्रभाव के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिये है इकाई में उन्होंने बताया कि मेडीटेशन से हम भय एवं निगेटिव वेब्स को उसी प्रकार से दूर सकते है जिस प्रकार अंधेरे को टार्च की रोशनी से दूर किया जा सकता है । इनके साथ पधारे सह ट्रेनर श्रीराम दृविड ने भी मेडीटेशन की क्रिया करने का तरीका बताया । 
एक घण्टे चले इस मेडीटेशन के कार्यक्रम में इकाई के एडीपीओ श्री प्रवीण हजारे ने प्राप्त हुयी अनोखी अनुभूति को सभी सदस्यों के मध्य साझा किया ।  






यूएस मलेशिया से पधारे एक दल ने महाविद्यालय के पुलिस कर्मियों को माइंड रिलेक्सेशन एवं पावर इनहेंसमेंट के अद्भुत गुर दिये


  दिनांक 13.06.18 हार्टफुलनेस आर्गनाईजेशन के पदाधिकारी एवं यूएस मलेशिया में मेडीटेशन के प्रोफेसर रहे डॉ. पीसी शर्मा के नेतृत्व में एक  04 सदस्सीय दल  पीटीसी  पहुंचा । इस दल के सदस्य के रूप में सह प्रोफेसर डॉ. श्रीराम द्रविड,़ कंप्यूटर मेंनेजमेंट  में मास्टर डिग्री प्राप्त सिस्टर प्रीती गौर एवं कार्डियक एक्यूपमेंट के प्रभारी श्री अनुराग भारद्वाज ने  महाविद्यालय के पुलिस कर्मियों के लिये मेडीटेशन के द्वारा माइंड पावर इनहेंसमेंट एवं रिलेक्सेशन की 03 दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ किया । 
ध्यान के लिये तीन दिन तक चलने वाले  इस कार्यक्रम के प्रथम दिन इस दल ने अद्भुत तरीके से  मात्र 5 मिनिट में व्यवहारिक रूप से मेडीटेशन कराया जिसमें उपस्थित लोगों ने माइंड स्ट्रेस एवं वॉडी एक्सहाउसन से छुटकारा पाया । 
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने ध्यान की इस विधा को पुलिस के लोगों  के लिये बेहतर बताया साथ ही उन्होंने   कहा कि अत्यधिक कार्य से तनाव होना स्वभाविक है लेकिन ध्यान की इस विधा द्वारा हम मानसिक तनाव एवं शरीरिक थकावट दूर कर रिलेक्स  महसूस कर सकते है । हमें अपने शरीर एवं परिवार के लिये कुछ समय निकाल कर ध्यान अवश्य करना चाहिए । 


श्री शर्मा ने कहा कि बिना पुलिस के एक स्वस्थ्य समाज की कल्पना करना कठिन है इसलिये हमारी टीम के स्वयंसेवक आज पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर पधारे है और आगामी दो दिनों में हम रिलेक्शेसन के और भी कई अल्पकालीन तरीकों से आपको अवगत करायेंगे ।  
मेडीटेशन के इस कार्यक्रम का लाभ  इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस देवके एवं सभी उपपुलिस अधीक्षकों सहित लगभग 150 पुलिस कर्मचारियों ने लिया । 





पुलिस अधिकारियों की फायरिंग संपन्न

13.6.18 को इकाई में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षक, प्रआरक्षक, एएसआई (कंप्यूटर) की फायरिंग संपन्न हुयी । इसमें सभी नवआरक्षकांे को इंसास के 10 राउण्ड, एसएलआर के 10 राउण्ड के साथ 9 एमएम पिस्टल के 10 राउण्ड फायर कराये गये । इस फायरिंग के प्रभारी अतिपुलिस अधीक्षक श्री आरएस देवके रहे । उपुअ के निर्देशन इस फायरिंग को संपन्न कराने में निरी. सुरेश मौर्य, उपनिरी जगदेव सिंह कुशवाह, प्रआर मनोज प्रआर राकेश पिंगल, प्रआर दिनेश रायपुरिया, प्रआर हरी सिंह खटाना, प्रआर मन्नू सिंह, प्रआर हितेश पारखे, आरक्षक नारायण गुरंग, आरक्षक दिनेश थापा, आरक्षक सखाराम गोखले आर रविन्द्र का योगदान प्रमुख रहा ।


 

ऐयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्थान की सुरक्षा की बारीकियों से परिचित हुये नवआरक्षक

महाविद्यालय में प्रशिक्षणरत नवआरक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण के अतिरिक्त अन्य प्रशिक्षणों के बारें जानकारी प्रदान की जाती है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में निरीक्षक सुरेश मौर्य उपनिरीक्षक श्री जगदेव सिंह कुशवाह निरी नरसिंह बघेल, सउनि श्री कुअंर सिंह डाबर, प्रआर विनोद मिश्रा की टीम ने दिनांक 9.6.18 को इकाई में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षक, प्रआरक्षक, एएसआई (कंप्यूटर)  को शहर में स्थित देवी आहिल्याबाई ऐयरपोर्ट पर ले जाकर ऐयरपोर्ट की सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त दी । इस जानकारी में ऐयरपोर्ट के निरीक्षक श्री रंजन ने सभी नवआरक्षकों को एटीसी, रनवे की जानकारी देते हुये यात्रियों के लगेज चेकिंग में काम आने वाले उपकरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।