Tuesday, July 31, 2018

नव आरक्षकों से रूबरू हुए पुलिस अधीक्षक

नव आरक्षकों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने नव आरक्षकों से परेड ग्राउंड पर सीधा संवाद करने के लिए सैनिक सम्मेलन आयोजित किया 
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक को चेस्ट नंबर 1390 जितेंद्र ने आउट पास का समय बढ़ाने का निवेदन किया, महिला नव आरक्षक चेस्ट क्रमांक 690 प्रियंका ने मिलने आने वाले परिजनों के रुकने की समस्या से अवगत कराया, चेस्ट क्रमांक 1200 विवेक ने पोस्टिंग जिले से वेतन नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया उक्त सभी समस्याओं के निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित स्टाफ को आवश्यक हिदायतें दी नव आरक्षक चेस्ट क्रमांक 1409 आनंद गौतम द्वारा हॉस्टल में तंबाकू सेवन रोकने की बात कहने पर सेअन्य नव आरक्षकों से उससेप्रेरणा लेने को कहा अपने संबोधन में इकाई प्रमुख ने कहा कि आपको किसी भी प्रकार नशा नहीं करना है ऐसे करते हुए पाए जाने पर आपके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी दुर्व्यसन करने वालों की गोपनीय सूचना देने के लिए भी प्रशिक्षुओं से कहा साथ ही उपस्थित स्टाफ को सख्त लहजे में कहा कि परिसर में कोई भी वाहन चालक टू-व्हीलर पर बिना हेलमेट एवं फोर व्हीलर में बिना सीट बेल्ट के इकाई के परिसर में वाहन चालन नहीं करेगा अन्यथा उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी पुलिस अधीक्षक ने 
अपने उद्बोधन में आगे कहा कि प्रशिक्षण हमें सकारात्मक सोच के साथ पूर्ण करना चाहिए आगामी समय में विधानसभा चुनाव की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अच्छी ड्यूटी तभी होगी जब आप पूरी तरह से फिट होंगे इसके लिए आप अपनी फिटनेस और वर्दी के पहनावे पर विशेष ध्यान दें ट्रेनिंग के दौरान एवं पश्चात पौष्टिक भोजन के महत्व को समझाया  इकाई में प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल फोन पूरी तरह प्रबंधित होने की बात को दोहराते हुए कहा कि आप ऐसा व्यवहार कभी न करें जिससे समाज में पुलिस की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़े साथ ही नव आरक्षकों के आचरण के प्रति विश्वास भी व्यक्त किया







Friday, July 27, 2018

पुलिस परिवार जनों के लिए कार्यक्रम आवास चलाया गया

पुलिस परिवार के बच्चों की सुरक्षा के विषय को गंभीरता से लेते हुए बच्चों के विरुद्ध बढ़ते अपराधों के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार कार्यक्रम आवास चलाया जा रहा है इसी तारतम में आज दिनांक 27 .7. 18 को पुलिस परिजनों के लिए कार्यक्रम  आभास इकाई के कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में कोमल एनिमेशन चलचित्र दिखाया गया एवं गुड टच बैड टच के बारे में भी एक कार्टून के माध्यम से उपस्थित पुलिस परिजनों से चर्चा की गई यह कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए शहर की प्रतिष्ठित NGO पहल सामाजिक संस्थान की प्रमुख अनुपा पीटीसी पधारी तथा बताया गया कि हमें अपने बच्चों से हर बात शेयर करनी चाहिए तथा उन को गुड टच बैड टच के बारे में बताना चाहिए उन्होंने विभिन्न छाया चित्रों के माध्यम से समाज में बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों के बारे में उपस्थित परिजनों को जानकारी प्रदान की तथा बच्चों से कहा कि वह अनावश्यक किसी से कोई गिफ्ट चॉकलेट ना ले और ले तो अपने परिवार जनों को अवश्य बता दे








पुलिस वह होती है जिसमें सभ्य लोग चैन से रहे और असभ्य बेचैन-एडीजी पवन जैन

         महाविद्यालय में आज वर्तमान परिवेश में पुलिस के समक्ष चुनौतियों एवं समाधान विषय पर नवआरक्षकों को संबोधित करने के लिये एडीजी प्लानिंग श्री पवन जैन का इकाई में आगमन हुआ जिनका स्वागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस देवके ने पुष्प गुच्छ देकर किया । मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर  नवआरक्षकों को संबोधित करते हुये श्री जैन ने कहा कि वर्तमान समय में पुलिस के समक्ष कई चुनौतियां है जिसके लिये आप लोगों को बेहतर प्रशिक्षण लेकर उनसे निबटने के लिये तैयार रहना चाहिये । महाभारत के प्रसंग के माध्यम से बताया कि अभयदान सबसे बड़ा दान है अथवा सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण जबावदारी है और हमे गर्व है कि यह दायित्व पुलिस को मिला है । समाज में पुलिस की धुंधली छबि को उजली छबि में बदलना है  । मै एक पुलिस अधिकारी के रूप में नहीं बल्कि एक कवि के रूप में भी पुलिस की पीड़ा हर जगह बताता हूं, आंतरिक सुरक्षा की पहली दीवार पुलिस है जिसमें एन्टी डकैती, नक्सलबाद, सिमी जैसी सभ्य समाज विरोधी गतिविधियों से जनता को बचाना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है । उन्होंने आगे कहा कि जितनी संख्या में अपराधिक गतिविधियों में मौते होती है उससे ज्यादा तो सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हो रही है जो बिना हेलमेट एवं अन्य यातायात के नियमों पालन नहीं करना भी शामिल है जिसको रोकने का दयित्व पुलिस का है ।         श्री जैन ने अपने अपने उद्बोधन में कहा कि सही पुलिस वह होती है जिसमें सभ्य लोग चैन से रहें एवं असभ्य बेचैन रहे । संवेदनशीलता पर बोलते हुये कहा कि सबसे पहले हमें थाने आने वाले व्यक्ति की पूरी बात सुनना चाहिये और उसकी समस्या को समझना चाहिये ।  थाने आने वाला व्यक्ति पीड़ित एवं दुखी होता है इसलिये उसके साथ अच्छा व्यवहार करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये,  अनावश्यक प्रश्न नहीं पूछने चाहिये । कोई अपराध तभी घटित होता है जब पुलिस का संरक्षण हो अथवा पुलिस की लापरवाही हो  । आनेवाले समय में होने वाले अपराधों की पूर्व संभावनाओं में रोबोट, ड्रोन, एवं अन्य आर्टीफिशियल तरीकों से अपराधों में बढ़ोत्तरी होना संभावित है इसलिये हमें इनको जानने एवं रोकने विभिन्न माध्यमों से अपडेट रहना होगा ।  चुनाव ड्यूटी पर नवआरक्षकों को संबोधित करते हुये कहा कि पुलिस का कर्तव्य है कि मतदान निष्पक्ष, पारादर्शी, हो जिसे आप  मेहनत एवं लगन से पूर्ण कर सकते है । 

      इंदौर शहर डीआईजी श्री हरिनारायणचारी  ने नवआरक्षकों को सबोधित करते हुये कहा कि हमें पुलिस की आदर्श छवि बनाये रखनी है लेकिन कुछ लोग कमजोर, विभिन्न चुनौतियों, एवं परिस्थितियों के कारण आदर्श आचरण के अनुरूप नहीं चल पाते है । हमें हमेशा अच्छे व्यवहार से एवं संवेदनशीलता के साथ समाज की सेवा करनी चाहिये । श्री मिश्र ने आगे कहा कि पुलिस पर विभिन्न जबावदारियां होने के कारण आम जनता की अपेक्षाऐ बढ गयी है जिससे पुलिस हर किसी की नजरों में रहती है और उसके द्वारा किये गये प्रत्येक कार्य की प्रतिक्रिया मिलती है । सोशल मीडिया का उपयोग सही एवं उचित तरीके से करना चाहिये जिससे पुलिस के द्वारा किये जा रहे कार्यो  को आम जनता के बीच पहुंचाया जा सके । 
 इस अवसर चेस्ट क्र 1116 संदीप, चेस्ट क्र 71 समीक्षा, चेस्ट क्र 986 सीमा द्विवेदी एवं नवआरक्षक चेस्ट क्र 1077 मेहरवान सिंह की पुलिस के प्रति जनता के व्यवहार  को लेकर उत्पन्न  जिज्ञासाओं को भी अपने प्रयोगों एवं अनुभवों के उदाहरण देकर शांत किया गया    । 
उद्बोधन कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि एडीजी योजना श्री पवन जैन  को महाविद्यालय की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस देवके द्वारा एक स्मृति चिंन्ह भेट किया गया  । अपने भ्रमण कार्यक्रम की याद स्वरूप मुख्य अतिथि एवं डीआईजी इंदौर ने एक-एक बृक्ष अपने कर कमलों से परिसर में रोपित किया । महाविद्यालय में आकर वर्तमान परिवेश और पुलिस की चुनौतियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिये उपपुलिस अधीक्षक श्री एचएस रघुवंशी द्वारा आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम का संचालन उपपुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर द्वारा किया गया । 















Friday, July 20, 2018

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री अशोक अवस्थी का आज इकाई में आगमन

           अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री अशोक अवस्थी का आज इकाई में आगमन हुआ जिनका स्वागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस देवके ने पुष्प गुच्छ देकर किया । स्वागत पश्चात एडीजी सर ने नालंदा प्रशासनिक भवन के कांन्फेस हॉल में आउटडोर, इनडोर, के प्रशिक्षकों से नवआरक्षकों के प्रशिक्षण में हुयी प्रगति के बारे में जानकारी ली । 
          प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुये कहा कि आप व़र्षा ऋतु को देखते हुये नवआरक्षकां के खाने पीने का विशेष ध्यान रखें और पौष्टिक भोजन की उपलब्धता बढ़ाऐं  जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़े एवं समय समय पर डायटीशियन की मदद भी अवश्य लेते रहें । आगामी समय में संपन्न होने वाले विधान सभा चुनावों पर ध्यान खींचते हुये कहा कि आने वाले समय में विधान सभा चुनाव संपन्न होना  है इसलिये नवआरक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देना होगा जिससे चुनाव में यह बेहतर प्रदर्शन करें । 
           आपको बताना है कि चुनाव में  मतदान करने वालों के प्रति आपके क्या कर्तव्य है और मतदान बूथों की सुरक्षा के बारे में भी आप लोग नवआरक्षकों को जानकारी दें । यह सुनिश्चित किया जावे कि ड्यूटी जाते समय नवआरक्षक सामान्य दवाईयां, मच्छरदानी, बिस्किट एवं टार्च की व्यवस्था कर के ही जाएें और उनके साथ कम से कम एक सुपरवायजरी स्टाफ भी साथ होना चाहिए  जिससे ड्यूटी के समय होने वाली समस्याओं से वह सीधे  महाविद्यालय  को अवगत करा सकें ।  
             नवआरक्षकों के फिजीकली फिटनेस पर ध्यान में रखते हुये ड्रिल करवाऐं जिससे उनकी चाल-ढाल में परिवर्तन हो और इनमें अनुशासन के साथ लीडरशिप के गुण विकसित करने का प्रयत्न करें । नवआरक्षकों को तीन कर्तव्यों  के बारे में अवश्य  जानकारी दे दें जैसे घटना संपूर्ण  जानकारी  रखें, घटना की सूचना किसको दे, और घायल की मदद कैसे करें । कानून व्यवस्था के दौरान अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें क्योकि पुलिस केवल अनहोनी होने पर ही पहुंचती है । 
             प्रशिक्षकों को संबोधित करने के पश्चात एडीजी महोदय  ने इकाई की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया । नवआरक्षकों के मेस पहुंच कर  चेस्ट क्रमांक 610 प्रियंका रघुवंशी सहित कई नवआरक्षकों  से  भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली एवं बनाये गये भोजन का अवलोकन भी किया ।  
उन्होंने कहा कि विभिन्न सत्य घटनाओं की जानकारी देकर टीम भावना की महत्वता बताऐं और उससे कार्य करने के लिये प्रेरित करें । विपरीत परिस्थितयों से बाहर निकलने के गुर फुटवॉल, कबड्डी, जैसे खेलों को आयोजित कर बता बताऐं क्यों कि यह खेल गिरकर उठने एवं टकराने की क्षमता विकसित करने में सहायक होते हैं ।  
           अंत में कहा कि नवआरक्षक आपको अपना रोल मॉडल मानते है इसलिये आपकी वेशभूषा और आपका व्यवहार  उच्च स्तर का हो जिससे वह प्रदेश के ही नहीं बल्कि देश के अच्छे सिपाही बनें । 
          श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण के द्वारा दिये दिशा निर्देशों के लिये इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके ने आभार व्यक्त किया । 




Thursday, July 19, 2018

देसी गुड शरीर का हीमोग्लोबिन बढ़ा कर कमजोरी दूर करने के लिए रामबाण औषधि है -डाइटीशियन प्रोफेसर अजय साहनी

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के फिजिकल ट्रेनर एवं डाइटीशियन श्री अजय साहनी द्वारा इकाई के मेस स्टाफ एवं नव आरक्षकों को उचित खान पान के विषय पर जरूरी हिदायतें दी और उन्होंने विभिन्न सब्जियों एवं दालों में पाए जाने वाले प्रोटीन विटामिंस के बारे में मेस कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया पुरुष नव आरक्षकों को  फैट बढ़ाने वाली चीजों का कम उपयोग करने की सलाह दी  एवं घी केवल स्वादानुसार ही लेने के लिए कहा महिला नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हीमोग्लोबिन की मात्रा पर्याप्त रखने के लिए आप देसी गुड़ का इस्तेमाल अवश्य करते रहें जिससे शरीर में कमजोरी महसूस ना हो डाइटिशियन श्री साहनी द्वारा सभी लोगों को एक बार में पूरे दिन का भोजन नहीं करने की सलाह दी और दिन में थोड़ा थोड़ा  6 बार  खाना  लेना चाहिए मौसमी फल एवं हरी सब्जियों का उपयोग अवश्य करें





Monday, July 16, 2018

”व्यक्तित्व विकास” विषय पर सभी 1400 नवआरक्षकों को श्रीमती मुमल सिसोदिया द्वारा संबोधित किया गया-

आज दिनांक 16.7.18 को बुनियादी प्रशिक्षण के  अर्न्तगत ”व्यक्तित्व विकास” विषय पर इकाई में पधारी श्रीमती मुमल सिसोदिया द्वारा सभी 1400 नवआरक्षकों को संबोधित किया । इसके अन्र्तगत नवआरक्षकों को जनता के प्रति व्यवहार एवं उनको सहयोग जैसे महत्वपूर्ण  कार्यो पर प्रकाश डाला । श्रीमती सिसोदिया ने बताया कि  वर्तमान पुलिस को जनसहयोगी और जनउपयोगी जैसी जिम्मेदारियों को वहन करने के लिये  अपने आपको भीतर से मजबूत करना होगा और उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में पुलिस को महिलाओं एवं बच्चों के साथ सहृदय से व्यवहार कर उनकी समस्याओं को दूर करने में पुलिस को अपनी  महत्वपूर्ण
जिम्मेदारी निभानी है ।  









महाविद्यालय द्वारा शासकीय नर्सिग काॅलेज इंदौर की छात्राओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया ।

            आज दिनांक 16.7.18 को इंदौर के  शासकीय महिला नर्सिग काॅलेज की पदाधिकारी श्रीमती आशाराम एवं श्रीमती श्वेता के साथ 12 महिला नर्सिंग स्टाफ को  आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण में बताया गया कि विपरीत परिस्थितियों में  एक अकेली महिला कैसे अपने आप को सुरक्षित कर सकती है और किसी अन्य महिला को कैसे मदद कर सकती है  । इस प्रशिक्षण  को सर्वप्रथम क्लाॅस रूम में एस शाॅर्ट फिल्म के माध्यम से बताया गया इसके बाद  सभी को  व्यवहारिक प्रशिक्षण पीटीसी के परेड ग्राउण्ड पर दिया ।






Friday, July 13, 2018

एडीजी श्री डीसी सागर ने देश सेवा और अच्छी वर्दी के साथ पर्सनालिटी डवलेपमेंट के लिये ”डंडा का फंडा” भी नवआरक्षकों को बताया

          आज दिनांक 13.7.18 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवा)  श्री  डीसी सागर नवआरक्षकों के संबोधन के लिये पीटीसी पधारे जिनका स्वागत इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया उपरांत पीटीसी के संक्षिप्त परिचय से मुख्य अतिथि  को  अवगत कराया। 
        प्रशिक्षुओ को  संबंधोधित करते हुये कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि श्री डीसी सागर ने अपराध विवेचना में तकनीकी सेवाओं के महत्व के बारे में बताते हुये कहा कि नवीन तकनीकी का उपयोग कर हम घटित अपराध को न्यायालय में मजबूती से कैसे पेश कर सकते हैं  इसी तकनीकी में कैमरे की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । श्री सागर ने फोटोग्राफी में रूचि रखने वाले नवआरक्षकों को समीप बुलाकर कैमरे की तकनीकी के बारे में उनका नाॅलेज परखा जिसमें महिला नवआरक्षक 442 प्रियंका त्रिपाठी जिला भोपाल, चेस्ट क्र 201 सोनाली नायक जिला सागर एवं नवआरक्षक 1135 धर्मेश बैरागी जिला मंदसौर द्वारा कैमरे की तकनीकी की सटीक जानकारी देने के लिये  एवं उस जानकारी को आत्मविश्वास के साथ सभी के समक्ष बताने के लिये मुख्य अतिथि महोदय ने 1500/- की राशि से पुरूस्कृत करने की घोषणा की ।  श्री सागर ने नवआरक्षकों से चर्चा करते हुये कहा कि आप अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक करें और पर्सनालिटी डवलेपमेंट के लिये कुछ  समय अवश्य निकालें हर व्यक्ति में एक प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुयी होती है जो कोई गायन के रूप  में, डांस के रूप में, हो सकती है उसे निकालें  वह आपको तनाव दूर करने में सफलता दिलाऐगी  । गायन में रूचि रखने वाले नवआरक्षकों को मंच पर बुलाकर उनका उत्साहवर्धन किया चेस्ट 432 प्रियंका तिवारी जिला विदिशा, चेस्ट 436 आशीष दोहरे जिला टीकमगढ, चेस्ट 138 पूनम मौर्य जिला दतिया थीं ।  अपनी वर्दी हमेशा ढंग से पहने और ड्यूटी से हट कर कार्य करने की सीख देते हुये मुख्य अतिथि ने कहा कि समय पर  वीरता का परिचय अवश्य दें जो गेलेंट्री अवार्ड के लिये आवश्यक होता है । ड्यूटी मेहनत एवं लगन से करें और ऐसी चीजों का सेवन नहीं करें जिससे शरीर खराब हो और पुलिस की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़े । 
इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी ने ”डंडा का फंडा”  बताकर कहा कि हम किस प्रकार बिना जिम जाए ड्यूटी के दौरान ही अपने साथी डंडे से एक्सरसाइज कर सकते है और कानून व्यवस्था दौरान शरीर को फिट कैसे रख सकते है, इस बात का डेमो भी श्री सागर ने पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह एवं नवआरक्षक चेस्ट क्र 323 रश्मि शर्मा जिला राजगढ, चेस्ट क्र 205 चांदनी राजावत जिला राजगढ, चेस्ट क्र 59 सुरभि जैन जिला भोपाल  के साथ कार्यक्रम स्थल पर दिया । 
महाविद्यालय में लगे फलों के स्टाल के लिये पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह बहुत अच्छी शुरूआत है जो किसी भी प्रशिक्षण संस्थान  में उपलब्ध नहीं है । उन्होंने  कहा कि यह पीटीसी इंदौर एक पाइनियर है और आप लोग मिलकर इसको नई ऊंचाइयों पर अपनी मेहनत और लगन से लेकर जाऐंगे। आप मेहनत और देश सेवा के जज्बे  के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करें और समाज की सेवा के लिये तैयार हों । 
     कार्यक्रम उपरांत श्री डीसी सागर को  पीटीसी में पधारने  का  आभार  इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस देवके ने दिया। 













 

Wednesday, July 11, 2018

अच्छे पुलिस कर्मी के लिये अच्छे ट्रेनरों के द्वारा दिये गये प्रशिक्षण की भूमिका महत्वपूर्ण होती है- प्रोफेसर श्री अरविंद तिवारी

अच्छे पुलिस कर्मी बनाने के गुर सिखाने के लिये टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस मुंबई के प्रोफेसर श्री अरविंद तिवारी आज दिनांक 11-7-18 को पीटीसी पधारे जिनका स्वागत इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने किया । स्वागत पश्चात पुलिस अधीक्षक ने इकाई में नवआरक्षकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का संक्षिप्त परिचय देते हुये उपस्थित पीटीसी के प्रमुख नवआरक्षकों के टेªनरों का परिचय कराया  । प्रो. श्री तिवारी ने उपस्थित ट्रेनरों को संबोधित करते हुये कहा कि पुलिस का गठन स्वतंत्रता पूर्व हुआ था, जिसकी कार्यविधि उस समय अलग थी लेकिन वर्तमान में लोकतंत्रात्मक शासन में पुलिस की जिम्मेदारियां बढ़ गयी है और क्षेत्रों का विस्तार भी हुआ है । फरियादी की पुलिस से बढ़ती अपेक्षाऐं और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस की आवश्यकता दिन पर दिन बढती जा रहीं है । ऐसी स्थिति में मानवाधिकार के प्रति संवेदनशीलता की भी जिम्मेदारी पुलिस के पास है ।
      पुलिस की सकारात्मक सोच, जनता के प्रति संवेदनशीलता और अच्छा व्यवहार विकसित करने के लिये बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता है जो समाज के व्यक्तियों की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर सके । महाविद्यालय के द्वारा नवआरक्षकों में शारीरिक दक्षता विकसित करने  के साथ समाज की समस्याओं के निराकरण में अपनी जिम्मेदारी समझ कर उनके समाधान के लिये कार्य करने की क्षमता विकसित करने के लिये किये जा रहे प्रयासों की प्रो. श्री तिवारी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और नवआरक्षकों को अच्छा प्रशिक्षण देने के उदेश्य से  प्रशिक्षकों के लिये तीन दिवसीय टीओटी कार्यक्रम आयोजित करने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह से चर्चा की ।
इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने प्रो. श्री अरविंद तिवारी को पीटीसी में आने  के लिये आभार व्यक्त करते हुये कहा कि, यह इकाई म.प्र. पुलिस को उत्कृष्ट स्तर के आरक्षक देने के लिये प्रतिबद्व है जो समाज की अच्छी सेवा कर सकें ।