Thursday, December 28, 2023

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में एमपीईबी लघु प्रशिक्षण सत्र संपन्न।

  पीटीसी इंदौर में मध्य प्रदेश पावर जॉनरेटिंग कंपनी के सुरक्षाकर्मियों का दिनांक  18-12-2023 से 28-12-2023 तक चलने वाले लघु बुनियादी प्रशिक्षण दिनांक 28.12.23 को समापन हुआ .प्रशिक्षण में 21 प्रशिक्षु शामिल हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत द्वारा कोर्स के संबंध में बताया गया तथा सभी प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए.इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा,एडीपीओ ज्योति आर्य तथा पीटीसी के अधिकारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे. 












Monday, October 30, 2023

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर में 76 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के दीक्षांत परेड समारोह में

       श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) पुलिस महानिदेशक म.प्र.द्वारा परेड की सलामी ली गई।

        आज दिनांक 30/10/2023 को पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में दिनांक 20/02/2023 से प्रारंभ हुए 76 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का दीक्षांत परेड समारोह सम्पन्न हुआ। परेड में 1119 महिला एवं 128 पुरूष कुल 1247 नवआरक्षकों के द्वारा दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) पुलिस महानिदेशक म.प्र. को परेड की सलामी दी गई।

        दीक्षांत परेड की कमाण्ड महिला नवआरक्षक वैशाली परते एवं टूआईसी ज्योति गर्ग द्वारा की गई। नवआरक्षको को शपथ श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर द्वारा दिलाई गई।

       बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के दौरान सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु दीक्षा तिवारी को प्रथम एवं वंदना रजक को द्वितीय तथा बाह्य एवं आतरिक प्रशिक्षण में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु दीक्षा तिवारी को प्रथम एवं उर्मिला ताराम को द्वितीय , एवं आस्था अवस्थी को प्रथम एवं वंदना रजक तथा दीक्षा तिवारी को द्वितीय पुरूस्कार से मुख्य अतिथि द्वारा नगद राशि ,प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरूस्कृत किया गया।

      बुनियादी प्रशिक्षण सत्र में आंतरिक एवं बाह्य  के सर्वोत्तम प्रशिक्षक का पुरूस्कार उपनिरीक्षक श्री महेन्द्र पाण्डेय एवं सहायक उपनिरीक्षक श्री चंदन धूमकेती को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।

     मुख्य अतिथि श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) पुलिस महानिदेशक म.प्र. द्वारा शपथ लेने वाले सभी 1247 नवआरक्षकों को पुलिस सेवा को सबसे कठिन एवं उत्कृष्ट मानव सेवा वाला विभाग बताकर अपना कर्तव्य ईमानदारी से पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया ,एवं आगामी समय में आने वाली कठिन चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया । मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं से कहा आपको अपने व्यक्तिगत जीवन को समाज में आदर्श के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए जिसका अनुसरण अन्य व्यक्ति भी कर सकें। मुख्य अतिथि द्वारा 76वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के सफल समापन पर पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती  यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से.) एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसा भी की गई। 

        76 वें नवआरक्षक बुनियादी सत्र के प्रशिक्षणार्थियों में व्यावसायिक दक्षता के लिए विधिक प्रावधानों के साथ साथ उनके व्यक्तित्व ,संवाद कला ,व्यवहार ,संवेदनशीलता ,आचरण संबंधी विकाश ,डायल 100 ,सायबर क्राईम ,सीसीटीएनएस, बाल अधिकार संरक्षण के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रशिक्षण में पुलिस की कार्य प्रणाली में  आधुनिक तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ साथ कार्य के दौरान तनाव प्रवंधन पर विशेष ध्यान दिया गया। “जेंडर सेंसिटाईजेशन एवं चाइल्ड प्रोटेक्शन ” के क्षेत्र में प्रशिक्षणार्थियों में संवेदनशीलता विकसित करने के लिए महिला बाल विकास एवं यूनिसेफ से बिशेषज्ञों को आमंत्रित कर प्रशिक्षित कराया गया।

      बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षुओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु इन्दौर एयरपोर्ट,केन्द्रीय एवं जिला जेल ,एम.वाय.एच. अस्पताल ,किशोर न्यायालय,सुधार गृह, संप्रेक्षण गृह,कंट्रोल रूम,पुलिस आयुक्त कार्यालय,का भ्रमण कराया गया एवं यातायात प्रबंधन ,आपदा प्रबंधन,डायल 100, बम डिस्पोजल के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर प्रशिक्षण दिलाया गया। पुलिस  थाने के व्यवहारिक कार्य का प्रशिक्षण आदर्श थाना में अनुभवी थाना प्रभारियों से दिलाया गया एवं इन्दौर शहर के प्रमुख थानों का भ्रमण भी कराया गया।

       श्रीमती  यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक द्वारा इकाई की उल्लेखनीय सफलताओं के बारे में बताकर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।

    आरोहण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं  ने साहसिक एवं अद्भुत दक्षता का प्रदर्शन किया ।

       दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर श्रीमती अनुराधा शंकर एडीजीपी(प्रशिक्षण),श्री वरूण कपूर एडीजीपी आरएपीटीसी,श्री मकरंद देउस्कर पुलिस आयुक्त इन्दौर,श्री राकेश गुप्ता पुलिस आईजीपी (ग्रामीण जोन इन्दौर) ,श्री बी.एस. रावत डीआईजी(बी.एस.एफ.),श्री मनीष कपूरिया ,श्री मनोज श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर,श्री इलैया राजा टी. जिलाधीश इन्दौर, तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी तथा म.प्र. के विभिन्न जिलों से पधारें प्रशिक्षणर्थियों के परिवारजन भी उपस्थित रहे।   

          आयोजन के अंत में सभी पधारे हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन श्रीमती सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर के द्वारा किया गया।