Thursday, July 29, 2021

 दिनांक 28.07.21 को पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाखा मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रिवेंशन ऑफ फाइनेंसियल क्राइम एंड कोआपरेटिव फ्रॉड विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अरुणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर के निर्देशन में प्रारंभ हुआ .

पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अगम जैन द्वारा वेबीनार के विषय तथा अतिथियों के संबंध में परिचय दिया गय.
सत्र का उद्घाटन उद्बोधन डॉ राजेंद्र कुमार मिश्रा विशेष पुलिस महानिदेशक कोआपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया गया .आपके प्रभावी उद्बोधन में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी ,भू माफिया के द्वारा किए जा रहे फ्रॉड तथा इनसे निपटने के लिए पुलिस को स्थानीय स्तर पर फाइनेंशियल क्राइम्स और साइबर क्राइम की ट्रेनिंग पर बल दिया गया .
आज के सत्र में कंपनी सेक्रेटरी एवं मास्टर ट्रेनर ऑन कोआपरेटिव सोशल रिस्पांसिबिलिटीज श्रीमती अनुराधा सिंघाई द्वारा कंपनी एक्ट 2013 के संबंध में तथा एक्ट के अंतर्गत फ़ोर्म्स ऑफ बिजनेस और फर्म के गठन के संबंध में तथा एक्ट के अंतर्गत नियमावली के पालन के संबंध में बताया गया.
आज के सत्र में साइबर एक्सपर्ट श्री गौरव रावल द्वारा साइबर फ्रॉड तथा फाइनेंसियल फ्रॉड के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में बताया गया .सत्र के अंत में नरोना एकेडमी साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट तथा डायरेक्टर टैक् एंड लो साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग एंड कंसलटेंसी भोपाल के श्री योगेश पंडित द्वारा फाइनेंशियल सेक्टर में फ्रॉड रिस्क तथा फाइनेंसियल क्राइम और फ्रॉड में इन्वेस्टिगेशन के संबंध में तथा सीआरपीसी के रेलीवेंट सेक्शन के संबंध में बताया गया .
वेबीनार में मध्य प्रदेश के के लगभग 415 पुलिस अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया.





Tuesday, July 27, 2021

दिनांक 26 .07. 2021 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक साइंस के छात्रों की 10 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यशाला प्रारंभ हुई.आज के सत्र में कार्यशाला का शुभारंभ पीटीसी की एफएसएल अधिकारी श्रीमती सुचिता पांडे द्वारा किया गया. आज के सत्र में प्रधान आरक्षक सखाराम गोखले द्वारा "विभिन्न प्रकार के हथियार जैसे .303 राइफल, 7.62 एमएम सेल्फ लोडिंग राइफल ,इंसास राइफल , AK-47 राइफल तथा 9mm पिस्टल" से परिचय कराया गया । कार्यशाला में संस्थान के 20 छात्र उपस्थित रहे।





 

दिनांक 22.07. 2021 को पुलिस मुख्यालय कि प्रशिक्षण शाखा के निर्देशानुसार जेंडर सेन्सीटाइजेशन विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया .कार्यशाला की मुख्य वक्ता डॉक्टर रोवीना रॉबिंसन प्रोफेसरआईआईटी मुंबई द्वारा पुलिस के लिए जेंडर सेन्सीटाइजेशन की आवश्यकता,पुलिस की जिम्मेदारियां तथा जेंडर डिस्क्रिमिनेशन से समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी




गई.

Tuesday, July 20, 2021

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पदोन्नति  उपरांत स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 19 .07. 2021 को विदाई समारोह आयोजित किया गया .पीटीसी इंदौर के दो निरीक्षक श्री धैर्यशील येवले तथा श्री रजनीश भार्गव का कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने के उपलक्ष में पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अगम जैन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री प्रमोद सोनकर द्वारा सम्मान किया गया. श्री धैर्यशील येवले को पदोन्नति उपरांत पीटीसी  इंदौर में पदस्थापना पर बधाई दी गई तथा श्री रजनीश भार्गव को पदोन्नति उपरांत ग्वालियर स्थानांतरण पर विदाई दी गई .दोनों अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक पीटीसी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी द्वारा पुष्पगुच्छ तथा  स्मृति स्वरूप पौधों के गमले भेंट किए गए .इस अवसर पर पीटीसी का समस्त आउटडोर ,इंडोर व मिनिस्ट्रियल स्टाफ उपस्थित रहा
















Sunday, July 18, 2021


 


 

 आज दिनांक 18.07.2021 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के मैदान पर पीटीसी के प्रशिक्षुओं एवं एच डी एफ सी बैंक के कर्मचारियों के मध्य क्रिकेट के  मैत्री मैच का आयोजन किया गया. पीटीसी की टीम का नेतृत्व  पुलिस अधीक्षक  श्री  अगम जैन द्वारा  किया गया वही एचडीएफसी की टीम का नेतृत्व जोनल हेड श्री सुनील पंजवानी द्वारा किया गया .टॉस जीतकर एचडीएफसी की टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए एचडीएफसी की टीम ने15 ओवर में 133 रन बनाकर पीटीसी को जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य दिया.एचडीएफसी की टीम की तरफ से श्री राहुल ने सर्वाधिक73 रन बनाए. लक्ष्य प्राप्ति हेतु मैदान में उतरी पीटीसी की टीम ने 4 विकेट पर134रन बनाए तथा टीम पीटीसी विजयी रही .पीटीसी की टीम की तरफ से राघवेंद्र व रोहित ने शतकीय साझेदारी की . मैच के आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री प्रमोद सोनकर ,एचडीएफसी स्टेट हेड श्रीमती आयुषी तिवारी , श्री  अरनव सूरी  श्री सुनील पंजवानी उपस्थित रहे.  इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक द्वारा  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीटीसी इंदौर के साथ  संयुक्त रुप से  इंडिपेंडेंस कप  आयोजित करने की घोषणा की  साथ ही पीटीसी के ट्रेनिंस के लिए  एडवेंचर कैंप तथा वुमन टीम बनाने की भी घोषणा की .मैच उपरांत  विजेता व उपविजेताटीम को  मेडल व कप प्रदान कर सम्मानित किया गया