Saturday, March 7, 2020

पीओपी संबंधी मीटिंग आयोजित
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में दिनांक 05.03.2020 को पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा पीओपी के संबंध में मीटिंग का आयोजन किया गया। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा 73 वें सत्र प्रशिक्षणार्थियों के आगामी पासिंग आउट परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियो को दिये गये।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, युनिट चिकित्सक श्री प्रदीप जोशी एडीपीओं श्रीमती कर्णिका दीक्षित, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, एडीपीओ सुश्री ज्योति आर्य, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह एवं समस्त इन्डोर/आउटडोर स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहा। 







पीटीसी इंदौर में महिला (विसबल) प्रशिक्षुओं की
बाह्य परीक्षा संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में महिला (विसबल) नवआरक्षक बुनियादी सत्र 2019-20 की परीक्षाओं के अंतर्गत आंतरिक लिखित/बाह्य परीक्षांऐ दिनांक 02.03.2020 से 06.03.2020 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संचालित की गई। 
बाह्य परीक्षाओं का संचालन पुलिस मुख्यालय भोपाल के गठित पैनल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्राची द्विवेदी, असिस्टेंट कमांडेंट श्री पृथ्वीराज चौहान, निरीक्षक (विसबल) भैरूलाल भाट, निरीक्षक (विसबल) धन्नालाल कासडे द्वारा परीक्षांऐ ली गई।
प्रशिक्षुओं का दिनांक 06.03.2020 को पी.टी., योगा, आब्स्टीकल संबंधी बाह्य परीक्षाओं का संचालन किया गया।

उक्त परीक्षा के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान (प्रशिक्षण), निरीक्षक (विसबल) श्री सीताराम नलवाया, द्वारा गठित पैनल से समन्वय स्थापित कर परीक्षा ली जा रही है ।









पीटीसी इंदौर में महिला (विसबल) प्रशिक्षुओं की
बाह्य परीक्षा प्रारंभ
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में महिला (विसबल) नवआरक्षक बुनियादी सत्र 2019-20 की परीक्षाओं के अंतर्गत आंतरिक लिखित/बाह्य परीक्षांऐ दिनांक 02.03.2020 से 06.03.2020 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संचालित की जा रही है।
बाह्य परीक्षाओं का संचालन पुलिस मुख्यालय भोपाल के गठित पैनल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्राची द्विवेदी, असिस्टेंट कमांडेंट श्री पृथ्वीराज चौहान, निरीक्षक (विसबल) भैरूलाल भाट, निरीक्षक (विसबल) धन्नालाल कासडे द्वारा परीक्षांऐ ली जा रही है।
प्रशिक्षुओं का दिनांक 05.03.2020 को टर्न-आउट, ड्रील, वेपन्स का खोलना-जोडना, एवं फील्ड क्राफ्ट टेक्टीस संबंधी बाह्य परीक्षाओं का संचालन किया गया।

उक्त परीक्षा के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान (प्रशिक्षण), निरीक्षक (विसबल) श्री सीताराम नलवाया, द्वारा गठित पैनल से समन्वय स्थापित कर परीक्षा ली जा रही है ।






Thursday, March 5, 2020

पीटीसी इंदौर में महिला (विसबल) प्रशिक्षुओं की
आंतरिक (लिखित) परीक्षा संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में महिला (विसबल) नवआरक्षक बुनियादी सत्र 2019-20 की परीक्षाओं के अंतर्गत आंतरिक लिखित/बाह्य परीक्षांऐ दिनांक 02.03.2020 से 06.03.2020 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संचालित की जा रही है।
आंतरिक परीक्षाओं का संचालन पुलिस मुख्यालय भोपाल के गठित पैनल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्राची द्विवेदी, असिस्टेंट कमांडेंट श्री पृथ्वीराज चौहान, निरीक्षक (विसबल) भैरूलाल भाट, निरीक्षक (विसबल) धन्नालाल कासडे द्वारा परीक्षांऐ ली जा रही है।
प्रशिक्षुओं का दिनांक 04.03.2020 को पुलिस प्रकिया संबंधी आंतरिक लिखित परीक्षाओं का संचालन किया गया।

उक्त परीक्षा के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में श्रीमती राजेश्वरी महोबिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) पीटीसी इंदौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान (प्रशिक्षण), उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे द्वारा गठित पैनल से समन्वय स्थापित कर परीक्षा संपन्न की गई ।















पीटीसी इंदौर में फिंगर प्रिंटस, फुट प्रिंटस, लाइव स्कैनर्स, एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व संबंधी
03 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में दिनांक 02 मार्च 2020 से 04 मार्च 2020 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार फिंगर प्रिंटस, फुट प्रिंटस, लाइव स्कैनर्स, एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व विषय संबंधी 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में संपन्न किया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अपने संबोधन में बताया कि फिंगर प्रिंटस, फुट प्रिंटस, लाइव स्कैनर्स, एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व संबंधी 03 दिवसीय कार्यशाला में आपको अंगुल चिन्ह इतिहास, वर्गीकरण एवं अंगुल एवं पद चिन्ह लेने के उपकरण, विधियां एवं अपंग व्यक्तियों के और अज्ञात मृतक की विभिन्न परिस्थितियों में अंगुल चिन्ह लेना, प्रायोगिक ग्रुप एक्टिविटी व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से आपको अवगत कराया गया है, निश्चित ही आपके कार्यक्षैत्र के दौरान यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी साबित होगा ।
समस्त प्रतिभागियों को उनके स्वर्णीम उज्जवल भविष्य की शुभकांमनांऐ।
पुलिस कप्तान द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र वितरण किये गये। 
कार्यशाला में श्री अनिल पाटीदार निरीक्षक (अंगुल चिन्ह) इंदौर, सुश्री बीना दुबे उप निरीक्षक अंगुल चिन्ह इंदौर, श्रीमती आशा सोलंकी उनि फिंगर प्रिंट इंदौर, श्री गणेश पाटीदार उनि फिंगर प्रिंट धार, द्वारा फिंगर प्रिट संबंधी प्रशिक्षण इंदौर झोन के समस्त जिलो इंदौर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बडवानी के अधिकारी/कर्मचारियों को दिया गया ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त कर बताया कि प्रशिक्षण के दौरान फिंगर प्रिंट की नई-नई विधियों एवं बारिकियों से परिचित होकर हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है । अपने-अपने जिलो में जाने के पश्चात हम बेहतर से बेहतर कार्य कर सकेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, (टीओटी) एडीपीओं रवि पांडे आरएपीटीसी इंदौर, एडीपीओं श्रीमती कर्णिका दीक्षित, एडीपीओं मानसिंह वसुनिया, निरीक्षक श्री सुजित तिवारी, उप निरीक्षक श्री आर.सी. सॉंवलिया, उप निरीक्षक श्री महेन्द्र पांडे पीटीसी इंदौर एवं समस्त जिलो के प्रतिभागी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।


















पीटीसी इंदौर में फिंगर प्रिंटस, फुट प्रिंटस, लाइव स्कैनर्स, एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व संबंधी
03 दिवसीय प्रशिक्षण जारी

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में दिनांक 02 मार्च 2020 से 04 मार्च 2020 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार फिंगर प्रिंटस, फुट प्रिंटस, लाइव स्कैनर्स, एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व विषय संबंधी 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में किया जा रहा है।
कार्यशाला में श्री अनिल पाटीदार निरीक्षक (अंगुल चिन्ह) इंदौर एवं सुश्री बीना दुबे उप निरीक्षक अंगुल चिन्ह इंदौर द्वारा फिंगर प्रिट संबंधी प्रशिक्षण इंदौर झोन के समस्त जिलो इंदौर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बडवानी के अधिकारी/कर्मचारियों को दिया जा रहा है।
दिनांक 03.03.2020 को संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
1. फीडबेक (पहले दिन का) एवं विषय संबंधी एक्टिविटी प्रशिक्षुओं के द्वारा ।
2. विवादित दस्तावेज एवं वस्तु प्रकरण, घटनास्थल निरीक्षण आदि ।
3. अंगुल चिन्ह साक्ष्य की फोटोग्राफी एवं पैकिंग की विधियां (प्रेजेंटेशन के माध्यम से) ।
4. चांस प्रिंट, एफिस/नेफिस संबंधी जानकारी एवं लाइव स्कैनर्स में चिन्ह लेने की विधि एवं सावधानियॉं ।
5. अंगुल चिन्ह संबंधी विधिक प्रावधान एवं पुलिस रेग्यूलेशन व भा.द.सं. से संबंधित प्रावधन (साक्ष्य संग्रह करने की एक्टीविटी इमेज के माध्यम से ।
6. ग्रुप टॉस्क-घटना स्थल से संबंधित।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, द्वारा किया गया।
 इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, (टीओटी) एडीपीओं रवि पांडे आरएपीटीसी इंदौर, एडीपीओं श्रीमती कर्णिका दीक्षित, एडीपीओं मानसिंह वसुनिया, निरीक्षक श्री सुजित तिवारी, उप निरीक्षक श्री आर.सी. सॉंवलिया, उप निरीक्षक श्री महेन्द्र पांडे पीटीसी इंदौर एवं समस्त जिलो के प्रतिभागी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।






 पीटीसी इंदौर में महिला (विसबल) प्रशिक्षुओं की
आंतरिक (लिखित) परीक्षा जारी

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में महिला (विसबल) नवआरक्षक बुनियादी सत्र 2019-20 की परीक्षाओं के अंतर्गत आंतरिक लिखित परीक्षांऐ दिनांक 02.03.2020 से 06.03.2020 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संचालित की जा रही है।
आंतरिक परीक्षाओं का संचालन पुलिस मुख्यालय भोपाल के गठित पैनल द्वारा परीक्षांऐ ली जा रही है।
प्रशिक्षुओं का दिनांक 03.03.2020 को पुलिस और समाज संबंधी आंतरिक परीक्षाओ का संचालन किया गया।

उक्त परीक्षा के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में श्रीमती राजेश्वरी महोबिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) पीटीसी इंदौर एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे द्वारा गठित पैनल से समन्वय स्थापित कर परीक्षा ली जा रही है।





Tuesday, March 3, 2020

73 वें सत्र 2019-20 नवआरक्षकों की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 73 वें बुनियादी नवआरक्षक सत्र की द्वितीय सेमेस्टर परीक्षाओं के अंतर्गत प्रायोगिक परीक्षांऐ दिनांक 29.02.2020 से पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार संचालित की जा रही है।
प्रायोगिक परीक्षाओं के संचालन हेतु परीक्षा प्रभारी श्री राकेश सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस तिघरा, श्रीमती शकुन्तला रूहेल उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन, श्री राकेश पाण्डेय निरीक्षक पीटीएस उमरिया, श्री लक्ष्मण सिंह पटेल सहायक उप निरीक्षक पीटीएस पचमढी द्वारा आंतरिक परीक्षांऐ ली जा रही है।
दिनांक 03.03.2020 को मॉडयूल क्रमांक 08 विधि विज्ञान एवं न्यायिक चिकित्सा, मॉडयूल क्रमांक 09 पुलिस अनुसंधान, मॉडयल क्रमांक 10 सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था, मॉडयूल क्रमांक 11 व्यक्तित्व विकास, संवाद कौशल तथा लेखन कुशलता मॉडयूल क्रमांक 12 कम्प्यूटर तथा कम्प्यूटर कार्य में कुशलता संबंधी प्रायोगिक परीक्षाओ का संचालन किया गया।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा कमेटी के सहयोग हेतु पीटीसी इंदौर के शासकीय सेवक एवं पुलिस अधीक्षक (रेडियों) इंदौर झोन इंदौर के निम्न शासकीय सेवक निरीक्षक श्री शोभाराम अलावे, निरीक्षक श्री पी.एन. चतुर्वेदी, उनि श्री हरवंश यादव, उनि श्री सुनील पाटीदार प्र.आर. श्री सुशील सेन, प्र.आर. श्री विकास कोरडे, आरक्षक श्री बलवंत रावत, आरक्षक श्री दिपेन्द्र सांवलियॉं को नामांकित किया गया।
उक्त परीक्षा के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में श्रीमती राजेश्वरी महोबिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) पीटीसी इंदौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान (प्रशिक्षण) एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे द्वारा गठित पैनल से समन्वय स्थापित कर परीक्षा ली जा रही है।