Saturday, September 29, 2018

हार्ट अटैक के लक्षण एवं उससे बचाव के तरीके बताए गए

आज दिनांक 22.09.18 को विश्व हृदय दिवस पर अपोलो हॉस्पिटल की हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरिता राव का इकाई में आगमन हुआ ।  इस अवसर पर डॉ राव ने नव आरक्षकको एवं स्टाफ को हार्टअटैक के प्राथमिक लक्षणों के बारे में जानकारी दी साथ ही हार्ट अटैक आने पर दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार को ग्राउंड पर डेमोंसट्रेशन के माध्यम से बताया।
        सीने के बीच में हाथ में पीठ में दर्द और एसिडिटी को साधारण नहीं समझना चाहिए यह हार्ट अटैक के प्राथमिक लक्षण हो सकते हैं।  भारत में सबसे ज्यादा व्यक्ति शुगर की बीमारी से ग्रस्त हैं जिनमें हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है । हार्ट अटैक की बीमारी अनुवांशिक भी है जिससे बचने के लिए संतुलित लाइफ़स्टाइल रखना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि अटैक आए व्यक्ति के सीने को सर्वप्रथम 20 बार पंप कर कृत्रिम श्वास देनी चाहिए और उसके बाद मरीज की सांस चेक करें और उसके कंधे पर मार कर उससे बात करें और एंबुलेंस को तत्काल बुलाएं या नजदीकी हॉस्पिटल तक पहुंचाएं ।
      अटैक आने के प्रथम 10 मिनट बहुत ही महत्व होते हैं इसमें अगर मरीज को उचित प्राथमिक उपचार मिल जाता है तो उसकी जान बच जाती है ।  इकाई पधारी डॉ राव से पूछा गया कि हार्ट की बीमारी को रोका कैसे जा सकता है तो उन्होंने बताया कि हमें फॉर्मूला 80 अपनाना चाहिए जैसे एबीसीडी के अनुसार मोटापा ब्लड प्रेशर कोलेस्ट्रॉल डाइट एक्सरसाइज आदि में 80 लेवल का ध्यान  रखें तो आप लोग हार्ट अटैक से काफी हद तक बच सकते हैं और समय-समय पर अपना लिपिड प्रोफाइल का टेस्ट भी कराते रहें जिससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा का पता चलता रहेगा।  खाने में सावधानियां बताते हुए कहा कि हम वेजीटेरियन रहे तो ज्यादा  अच्छा अगर नहीं तो आलू,  मीट,  ज्यादा घी के सेवन से दूर रहे ।
   कार्यक्रम के अंत में इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके ने नवआरक्षकों को इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए डॉक्टर सरिता राव को धन्यवाद दिया और नव आरक्षको से उम्मीद की वह कानून व्यवस्था बनाने के दौरान किसी व्यक्ति को आए हार्टअटैक की परिस्थिति में प्राथमिक उपचार कर उसकी जान बचाने की कोशिश करेंगे ।








Friday, September 28, 2018

डाक जीवन बीमा की जानकारी नव आरक्षकों को प्रदान

इंदौर शहर के डाक विभाग की राजवाड़ा शाखा के मैनेजर श्री यशवंत एवं डेवलपमेंट अधिकारी श्री अंकुर मिश्रा के द्वारा डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न डाक जीवन बीमा पालिसी की जानकारी आज दिनांक 28 .09 . 18 को नव आरक्षकों को प्रदान की गई । इस जानकारी में उन्होंने बताया कि डाक विभाग द्वारा केवल शासकीय कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए पालिसी बनाई जाती थी लेकिन 21 सितंबर 2017 के अनुसार अब निजी शिक्षण संस्थाओं विद्यालयों के कर्मचारियों के लिए भी कम प्रीमियम एवं अधिक बोनस की स्कीम के तहत पालिसी- सुविधा, संतोष, युगल, सुरक्षा,  संचालित की जा रही हैं जिसमें आपको अन्य बीमा कंपनी से कम प्रीमियम भरना पड़ेगा और लाभ भी अधिक मिलेगा।
     डाक विभाग से आए पदाधिकारियों ने संचालित सभी पॉलिसियों को दर्शाने वाला एक पंपलेट भी नव आरक्षको को वितरित किया । इस अवसर पर डाक विभाग के श्री अजय गंगराड़े,  श्री आदेश पांडेय,  श्री आशीष कपूर भी उपस्थित थे ।






VVIP ड्यूटी के दौरान नवआरक्षकों द्वारा अच्छी ड्यूटी करने पर पुलिस अधीक्षक ने बधाई दी

आज दिनांक 28.09. 18 को नव आरक्षकों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस आयोजन में नव आरक्षक चेस्ट क्रमांक 1229 ने बाथरूम में पानी की समस्या,  महिला नव आरक्षक चेस्ट क्रमांक 507 ने सफाई की समस्या,  महिला नव आरक्षक चेस्ट क्रमांक 711ने अलमारी के दरवाजे सही नहीं होने की समस्या से अवगत कराया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को नोट करा कर समस्या का निराकरण करने का आदेश दिया।           नवआरक्षकों को संबोधित करते हुए इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप लोगों को नियमानुसार वर्दी धारण करना है।  अशोभनीय वर्दी धारण करने पर कार्यवाही की जावेगी । आगामी समय में कानून व्यवस्था को देखते हुए अवकाश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है ।  चुनाव के दौरान आपको आमजन से शिष्टाचार से बात करनी है मतदान के दौरान आप निष्पक्ष मतदान कराने में सहयोग करें  । मतदान को प्रभावी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य आपके लिए एक मूवी का प्रदर्शन भी किया जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि सम्मेलन के अतिरिक्त भी आप अपनी समस्या को सीधे मुझसे संपर्क कर बता सकते हैं ।








Tuesday, September 25, 2018

नव आरक्षको को डायल 100 का प्रशिक्षण प्रारंभ

पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव आरक्षकों को डायल 100 का प्रशिक्षण आज दिनांक 25.09. 18 से प्रारंभ हुआ  ।
     डायल 100  के प्रथम  चरण के इस प्रशिक्षण में 336 महिला एवं 130 पुरुष सहित कुल 466    नवआरक्षकों ने भाग लिया यह प्रशिक्षण देने के लिए जिला इंदौर से रेडियो पुलिस के अधिकारी पीटीसी पहुंचे प्रशिक्षण देने आए रेडियो पुलिस के अधिकारियों ने नवआरक्षकों को डायल 100 में जिला बल का रोल, थाने की कार्यप्रणाली पर डायल 100 का प्रभाव,   FRV  पर तैनात पुलिस स्टाफ क्या करें क्या न करें  की जानकारी,  मोटरसाइकिल  FRV हेतु एमटीडी का संचालन आदि की जानकारी क्लास रूम में  पीपीटी के माध्यम से दी





Sunday, September 9, 2018

श्री अशोक अवस्थी द्वारा पीटीसी का भ्रमण

आज दिनांक 9.9.18 को श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण का इकाई में आगमन हुआ एडीजी महोदय द्वारा महाविद्यालय में संपन्न हो रही नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र की परीक्षाओं का अवलोकन किया एवं इस  बुनियादी प्रशिक्षण में  अच्छा प्रदर्शन कर रहे आरक्षक 309 नारायण गुरुंग को पुरस्कृत भी किया