Tuesday, July 19, 2016

प्रशिक्षकों को पुष्प, नारियल भेंट

        दिनांक 19.07.16 को पीटीसी में गुरूपूर्णिमा के अवसर पर नवआरक्षकों ने अपने प्रशिक्षकों को पुष्प, नारियल भेंट कर उनका आत्मीय  सम्मान किया । पीटीसी इंदौर में पुलिस प्रशिक्षण हेतु पधारे प्रशिक्षुओं को कानून के ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक रीति रिवाजों के प्रति लगाव निर्मित करने के लिए विशेष अवसरो पर जैसे ईद, होली, बैसाखी, क्रिसमस या फिर अन्य कोई त्यौहार नव आरक्षक एवं  पीटीसी स्टाफ के बीच हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जाता है । 

Wednesday, July 13, 2016

श्री ऋषि कुमार शुक्ला डीजीपी मध्यप्रदेध द्वारा पे्रसी का विमोचन

आज दिनांक 13.07.16 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर मेें श्री ऋषि कुमार शुक्ला (भा.पु.से)  पुलिस महानिदेशक म.प्र., भोपाल द्वारा नव आरक्षकों के प्रशिक्षण हेतु पीटीसी, इंदौर एवं अन्य पीटीएस द्वारा तैयार की गई प्रेसी(पाठ्य पुस्तक) जो कि पुलिस मुख्यालय द्वारा मुद्रित करवाई गई है का विमोचन किया गया।
        इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, पुलिस अधीक्षक पीटीसी, इंदौर द्वारा अतिथियों का स्वागत कर, संस्था का प्रतिवेदन वाचन किया गया। श्री आलोक रंजन (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा प्रशिक्षण एवं प्रेसी (पाठ्य पुस्तिका) के निर्माण के संबंध मे जानकारी दी गई। श्री ऋषि कुमार शुक्ला (भा.पु.से) पुलिस महानिदेशक म.प्र., भोपाल द्वारा कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं एवं स्टाॅफ को संबोधित भी किया गया। संबोधन में पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशिक्षु नव आरक्षकों से कहा की वह गंभीरता पूर्वक अपना प्रशिक्षण प्राप्त करें, बुनियादी प्रशिक्षण आपके संपूर्ण सेवाकाल में लाभकारी सिद्ध होगा। आप पुलिस विभाग में बहुत महत्वपूर्ण पद पर है यदि आपको अपनी शक्तियों का ध्यान नहीं है तो आप किसी भी कार्य में सफल नहीं हो सकते है। आप अपने कत्र्तव्य को गंभीरता से लेंगे तो आपको किसी प्रकार की निरसता नही होगी। सिंहस्थ-2016 में उत्कृष्ट पुलिसिंग एवं आम जनता से उत्तम व्यवहार किये जाने पर उनके द्वारा सभी को बधाई भी दी गई।
        इसी प्रकार क्रेश कोर्स के आरक्षकों को बताया गया कि आपकी परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। आपका भविष्य आपके परीक्षा के परिणाम पर ही निर्भर है। अतः गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें। परिश्रम का कोई शार्टकट रास्ता नहीं होता है।
        पुलिस महानिदेशक म.प्र., भोपाल द्वारा पीटीसी, इंदौर के नालंदा भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इसके उपरांत पीटीसी, इंदौर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा पीटीसी के इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं प्रशिक्षण प्रणाली की सराहना की गई। साथ ही बी.पी.आर.एंड.डी द्वारा पीटीसी, इंदौर को बेस्ट ट्रेनिंग इंस्ट्टीयूट के लिये नामांकित किये जाने की भी सराहना की गई तथा उनके द्वारा अपनी पुलिस अधीक्षक पीटीएस इंदौर की पदस्थापना के समय को भी याद किया गया।
        इस अवसर पर श्री व्ही.के. माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन-इंदौर, श्री पवन श्रीवास्तव पुलिस महानिरीक्षक विसबल इंदौर, श्री संतोष सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक(शहर) इंदौर, श्रीमती मोनिका शुक्ला पुलिस अधीक्षक(पूर्व) इंदौर, श्री महेशचंद जैन पुलिस अधीक्षक(रेल) इंदौर, अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सेवा निवृत्त पुलिस अधीकारी, पीटीसी स्टाॅफ तथा प्रशिक्षणरत महिला नव आरक्षकगण एवं क्रेश कोर्स के प्रशिक्षु सम्मिलित हुए।






Tuesday, July 5, 2016

पीटीसी अवलोकन


   बीपीआरएण्डडी टीम के सदस्य श्री अशोक कुमार (पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स शिमला) ने  दिनांक 04.07.16 को पीटीसी में भ्रमण किया । इस अवसर पर पीटीसी की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन कर कांफे्रस हाॅल में सभी लोकसेवकों का परिचय लिया ।

Sunday, July 3, 2016

मेदांता हाॅस्पीटल द्वारा एक दिवसीय सेमीनार


दिनांक 30 जून 2016 को मेदांता हाॅस्पीटल के द्वारा एक सेमीनार आयोजित किया गया था । इस टीम के डाॅ. श्री गीद द्वारा प्राकृतिक आपदा के समय प्राथमिक उपचार एवं पुलिस की भूमिका के बारे में एक दिवसीय सेमीनार को आयोजित कर अपने साथ लाये मेनीक्वीन के द्वारा जानकारी दी ।


महावीर इंटरनेशनल

महावीर इंटरनेशनल  फाउंडेशन के द्वारा पीटीसी में दिनांक 03.07.16 वृक्षारोपण किया गया ।  पीटीसी में इस वर्ष को पर्यावरण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है । इस फाउंडेशन के सदस्य द्वारा पीटीसी के द्वारा पर्यावरण के संबंध में किये  जा रहे कार्य की सराहना की ।