Monday, January 29, 2018

श्री अजय सिंह (आई.पी.एस) द्वारा पीटीसी के पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण किया

दिनांक 23.01.18 को श्री अजय सिंह (आई.पी.एस) द्वारा पीटीसी के पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण किया ।


कानून व्यवस्था हेतु पीटीसी का बल रवाना

दिनांक 20.01.18 को की कानून व्यवस्था के लिये पीटीसी का बल भेजा गया ।


संक्रांति पर तिल लड्डू के साथ खिचड़ी का नवआरक्षकों ने आनंद लिया

दिनांक 14.01.18 को मकर संक्रांति के अवसर पर इकाई में स्थापित प्राचीन श्रीराम मंदिर पर मंदिर पर पुजारी प्रआर श्री विनोद गोस्वामी द्वारा नवआरक्षकों को तिल लड्डू के साथ खिचड़ी का वितरण किया गया ।


ऑनलाईन खरीदी

दिनांक 09.01.18 को पुलिस मुख्यालय द्वारा आनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 

संगीत के रंगारंग कार्यक्रम में कला में सरावोर दिखे नवआरक्षक

दिनांक 19.01.18 को पीटीसी में नवआरक्षकों ने संगीत का एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया ।





नवआरक्षकों ने बम डिस्पोजल करने की कार्यवाही सीखी

दिनांक 27.01.18 को इकाई के नवआरक्षकों को  बमडिस्पोजल की कार्यवाही निरीक्षक श्री खालिद मुश्ताक इंदौर द्वारा दी गई। 


नवआरक्षकों के साहसिक कार्यक्रम आरोहण 2018 का शानदार प्रदर्शन

दिनांक 24.01.18 को इकाई में नवआरक्षकों के साहसिक कार्यक्रम आरोहण 2018 का शानदार प्रदर्शन परेड ग्राउण्ड पर किया गया



गणतंत्र दिवस पर पीटीसी का स्टाफ किया गया सम्मानित

 वर्ष 2018 की गणतंत्र दिवस पर जिला इंदौर में पीटीसी का स्टाफ को सम्मानित किया गया ।

नवआरक्षकों को वीआईपी सुरक्षा की जानकारी लाईव डेमों द्वारा दी गई

इकाई के नवआरक्षकों ने दिनांक 13.01.18 को एक लाईव डेमो के द्वारा वीआईपी सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई ।

युवा दिवस पर ग्राउण्ड पर योगाभ्यास

12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस है इस कारण इस  दिन को युवा दिवस के रूप में मनाते है । स्वामी विवेकानंद  भारत के उन चुनिंदा महापुरूषों में शुमार है, जिनके जीवन से न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी लोगों ने प्रेरणा ली

Wednesday, January 10, 2018

अनुशासन एवं मानवता जैसे गुणों युक्त होने के लिये श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय ने दिया संदेश

दिनांक 03.01.18 को श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश ने पुलिस कर्मीयों को अनुशासन एवं मानवता जैसे गुणों से युक्त होने का संदेश अपने एक सीधे प्रसारण में दिये ।

नववर्ष के अवसर पर आकर्षक रंगोली बनाई

नववर्ष 2018 के स्वागत में पीटीसी के नालंदा भवन में आकर्षक रंगोली को बनाया गया ।


इकाई के उपुअ श्री डेनियल जोजफ, निरीक्षक श्रीमती संगीता जोशी को बेस्ट ट्रेनर अवार्ड

इकाई के उपुअ श्री डेनियल जोजफ, निरीक्षक श्रीमती संगीता जोशी को बीपीआरएण्डडी द्वारा बेस्ट ट्रेनर घोषित होने पर केंन्द्रीय गृहमंत्री पदक माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा गृहमंत्री मध्यप्रदेश श्री भूपेन्द्र सिंह व प्रदेश के मुखिया श्रीमान ऋषि कुमार सर की उपस्थिती में प्रदान किया गया ।


जन्मदिन के केक काटकर नववर्ष की शुरूआत

दिनांक 01.01.18 को पीटीसी में पदस्थ अधिकारियों को उनके जन्म दिन जो कि  एक जनवरी को होता है पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने केक काटकर जन्म दिन की बधाई के साथ नववर्ष की बधाई भी दी।

टीयर गैस का प्रशिक्षण संपन्न

इकाई में समय समय पर विभिन्न प्रकार के  प्रशिक्षण दिये जाते है । इसी श्रंखला में इकाई में नवआरक्षकों को टीयर गैस का प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण में बताया गया कि हमें टीयर गैस का प्रयोग किस प्रकार करना चाहिए और कब करना चाहिए । ट्रेनर ने बताया कि टीयर गैस के लिये हवा के रूख का भी परीक्षण कर लेना चाहिए । 



लोकअभियोजन अधिकारी श्री राजेन्द्र तोमर द्वारा प्रतिकर अधिनियम पर व्याख्यान

लोकसेवा आयोग के लोकअभियोजन अधिकारी श्री राजंेन्द्र तोमर ने प्रतिकर अधिनियम 2015 की जानकरी पीटीसी में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदान की ।


एफएसएल वैज्ञानिक श्री सुधीर शर्मा द्वारा साक्ष्यों की महत्वता व्याख्यान

   श्री शर्मा ने बताया कि किसी भी अपराध में कभी हम छोटी छोटी चीजों को अनुउपयोगी समझ कर नहीं उठाते है लेकिन यही चीजे हमारे केस को कमजोर कर देती है ।

शहर के अग्निशमन पुलिस द्वारा फायर डेमों का प्रदर्शन

दिनांक 19.12.17 को शहर के अग्निशमन विभाग द्वारा इकाई के स्टाफ एवं  नवआरक्षकों को फायर का डेमो दिया गया । इस डेमों में बताया गया कि आग लगने की स्थिति में हमें सर्वप्रथम क्या करना चाहिए ।



आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधि श्री भानू द्वारा बैंक फ्रॉड से संबंधित जानकारी पीटीसी स्टाफ को प्रदान की

दिनांक 01.12.17 को आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधि श्री भानू द्वारा बैंक फ्रॉड से संबंधित जानकारी पीटीसी स्टाफ को प्रदान की । इस जानकारी में उन्होंने बताया कि हम किस प्रकार की छोटी-छोटी गलतियां कर के फ्रॉड के शिकार बन जाते है ।

आई जी श्री राकेश गुप्ता के मुख्यआतिथ्य में पीटीसी इंटर टोली प्रतियोगिता का समापन

पीटीसी में दिनांक 05.12.17 से इंटर टोली खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ हुआ । इस खेल प्रति योगिता में बॉस्केटवॉल, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल खेलों का अयोजन हुआ । इस प्रतियोगिता में बॉस्केटवॉल में नवआरक्षकों की ए एवं ई कंपनी, खो-खो में एफ कंपनी, कबड्डी में ई कंपनी, वॉलीबॉल में एच कंपनी विजयी रहीं ।


जुम्बा के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया

स्वच्छ इंदौर के तहत नगर निगम के साथ मिलकर इंदौर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में दिनांक 19.12.17 को “जुम्बा“ वर्कशॉप की गई । इसमंे फिटनेस ट्रेनर आरती महेश्वरी ने बताया  कि जुम्बा एक ऐसा फिटनेस मंत्र है  जिससे हमारे शरीर के साथ साथ मन भी हल्का होता है और यह हमें तरोताजा रखता है


नवआरक्षकों को अर्बन एवं फारेस्ट टेक्टिक्स का अभ्यास संपन्न


दिनांक 01.11.17 से 13.11.17 तक इकाई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवआरक्षकांे का  अर्बन टेक्टिक्स एवं फारेस्ट टेक्टिक्स का अभ्यास इकाई से 50 किलोमीटर सुदूर वांचूपाइंट पर संपूर्ण प्रशिक्षण टीम के साथ संपन्न हुआ ।