Sunday, April 14, 2024

 जीवोदय संस्था के 56 जरूरतमंद बच्चों को पीटीसी का भ्रमण कराकर

प्रशिक्षण के तरीकों से अवगत कराया।
पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल के मार्गदर्शन में सामाजिक सरोकार के अंतर्गत जीवोदय संस्था इटारसी के बालगृह की संचालिका sr.clara animotil अपनी संस्था के जरूरतमंद बच्चे (CNCP) जिनमें 25 बालिकायें 31 बालक एवं 15 स्टाफ के सदस्य दिनांक 10/4/2024 से पीटीसी इन्दौर में भ्रमण हेतु आये थे।उक्त बालक/बालिकाओं को पीटीसी के हॉस्टल में रूकवा कर जीवोदय संस्था के द्वारा स्वयं की बस से इन्दौर में चिडियाघर ,चोखी ढाणी,रालामंडल ,अंबेडकर जन्म स्थली महू ,सैन्य छावनी महू का भ्रमण कराया गया। आज 13/04/2024 को पीटीसी का भ्रमण कराकर संस्था में दिये जाने वाले प्रशिक्षण के तरीकों को एवं संसाधनों का अवलोकन कराया गया ,आउटडोर भ्रमण के दौरान निरीक्षक श्री सुरेश कुमार मौर्य सीडीआई के द्वारा CNCP बच्चों को संस्था की जिम,कैंटीन,किलकारी ,रोजनामचा ऑफिस,शास्त्रागार ,ऑब्सटिकल एवं परेड ग्राउंड ,एम.टी. ,आउटडोर ऑफिस एवं फायरिंग एवं ड्रायविंग के सिम्यूलेटर,का भ्रमण कराकर बालक/बालिकाओं के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जबाब देकर संतुष्ट किया , संस्था के निरीक्षक श्री आनन्द चौहान सीएलआई के द्वारा उपरोक्त CNCP बच्चों को पीटीसी इन्दौर में नवआरक्षको को कराई जाने वाली बुनियादी ट्रेनिंग के क्लास रूम ,लायब्रेरी ,कांफ्रेस हाल ,कम्प्यूटर लैब,एवं नालंदा भवन के प्रशासनिक भवन का भ्रमण कराकर बच्चों की जिज्ञासाओं को सरलता से समझा कर संतुष्ट किया ।
जीवोदय संस्था के CNCP बच्चों का तीन दिवसीय भ्रमण श्रीमती सौम्या जैन,अति. पुलिस अधीक्षक(प्रशिक्षण) एवं श्री राजीव त्रिपाठी उपपुलिस अधीक्षक ,श्री अनिल वर्मा उपपुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर के निर्देशन में सकुशल संपन्न हुआ।








Tuesday, April 2, 2024

 

सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 01.04.2024 को सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । आयोजन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल द्वारा उनि श्री रामचन्द्र चौधरी  को सेवानिवृत्ति पर बधाई दी गई ।   

पुलिस अधीक्षक द्वारा पीटीसी में उनके सराहनीय कार्यो की प्रशंसा की गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये । 









 श्रीमती हितिका वासल ने पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया ।

श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया दिनांक 08/05/2023 से पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में पदस्थ थी। जिनका स्थानांतरण म. प्र. शासन गृह विभाग के द्वारा दिनांक 15/03/2024 को सेनानी 15 वी. वाहिनी इन्दौर के पद पर होने से आज 01/04/2024 को स्थानांतरण पर नवागत पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल को पदभार सौंपकर कार्यमुक्त हुई ।
श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया को संस्था की ओर से श्रीमती सौम्या जैन अति. पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं अन्य सभी शासकीय सेवको के द्वारा तक्षशिला कांफ्रेस हॉल में सादे समारोह में गरिमामयी विदाई देकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
नवागत पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल जो कि वर्ष 2017 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी है एवं पूर्व में भी पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में दिनांक 03/02/2022 से दिनांक 27/03/2023 तक पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रह चुकी हैं। उन्हें पुनः पुलिस अधीक्षक बनने पर श्रीमती सौम्या जैन अति. पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई देकर स्वागत किया गया।संस्था की ओर से विदाई एवं स्वागत समारोह श्रीमती सौम्या जैन अति.पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में श्री राजीव त्रिपाठी ,श्री अनिल वर्मा,श्रीमती गीता चौहान,श्रीमती राममूर्ति शाक्य, उपपुलिस अधीक्षकगण एवं समस्त एडीपीओ एवं संस्था के स्टॉफ के द्वारा रखा गया।