Friday, January 31, 2020

राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का गायन
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के मेन ग्राउंड में दिनांक 01.02.2020 को पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया की उपस्थिति में राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीयगीत का संयुक्त गायन किया गया। 
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, एडीपीओ सैयद शमशुननिशा अली, एडीपीओ श्रीमती कर्णिका दीक्षित, एडीपीओ सुश्री ज्योति आर्य, एडीपीओ श्री वसुनिया, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं नवआरक्षकगण उपस्थित रहें।








Wednesday, January 29, 2020

पीटीसी इंदौर में शहीदों की स्मृति में 02 मिनिट मौनः
     राज्य शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 30.01.2020 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा प्रशासनिक भवन में 02 मिनिट का मौन (स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में) श्रध्दांजली स्वरूप दी गई ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, रक्षित निरीक्षक, समस्त एडीपीओ, समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं समस्त नवआरक्षक प्रशिक्षुगण उपस्थित रहें। 





पीटीसी इंदौर में महिला प्रशिक्षणार्थियों हेतुः कैंसर जागरूकता
संबंधी कार्यशाला आयोजित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के बॉस्केटबाल कॉम्प्लेक्स में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में कैंसर जागरूकता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डॉ. श्री आकाश तिवारी (डीएम, एम्स दिल्ली, मेडिकल कैंसर ओन्कोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट) शैल्बी हॉस्पिटल इंदौर द्वारा महिला प्रशिक्षुओं को स्तन कैंसर एवं कैंसर के प्रकार को बताया गया, साथ ही किन-किन कारणों से महिलाओ में कैंसर होता है, किन बातो का हमे विशेष रूप से ध्यान रखना है, हर 08 में से 01 महिला को स्तन कैंसर होने की संभावना रहती है, महिलाओं की मृत्यू होने का दूसरा प्रमुख कारण स्तन कैंसर है।  आप समय-समय पर जांच करायें।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, एवं समस्त महिला इन्डोर/आउटडोर स्टॉफ उपस्थित रहा।




Tuesday, January 28, 2020

पीटीसी इंदौर में सायबर विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को
सायबर अवेयरनेस संबंधी कार्यशाला आयोजित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के बॉस्केटबाल काम्प्लेक्स में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी की उपस्थिति में सायबर विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सायबर अवेयरनेस संबंधी कार्यशाला आयोजित की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा सायबर अवेयरनेस संबंधी महत्वपूर्ण कार्यशाला में विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारियों को अमल में लाने व प्रशिक्षण उपरांत अपने-अपने कार्यक्षैत्र में सोशल मीडिया संबंधी क्राईम होने पर किस आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जानी है, व लोगों को अवेयरनेस किया जाना है।
कार्यशाला में सायबर एक्सपर्ट श्री गौरव रावल असिस्टेंट प्रोफेसर एन्ड एचओडी कम्प्यूटर साइंस, सेंट पॉल इंस्टीटयूट प्रोफेशनल स्टडीज इंदौर द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थी, स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों को सायबर अवेयरनेस संबंधी विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया, उन्होने बताया कि सायबर क्राईम एक अलग तरह का क्राईम है, जो व्हाटसअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टवीटर एवं अन्य किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग तरहों से हो क्राईम हो सकता है।
आपको किन-किन बातो का आप ध्यान रखना है, हमें किस प्रकार अवेयरनेस रहना है, जिससे हम होने वाले फ्राड से बच सकते है एवं दुसरों को भी अवेयरनेस कर सकते है, सायबर क्राईम में आपकी एक गलती आपके लिये दिक्कतें पैदा कर सकती है, किन-किन कारणों से आपके उपर आईटी एक्ट लागू हो सकती है।
किन-किन नये तरीकों से सायबर अपराध घटित हो रहे है, हम उन अपराधों से कैसे बचे, हमे क्या करना चाहिये क्या नही करना चाहिये, किस प्रकार से आपका डेटा, या बैंक फ्राड हो सकता है साथ ही आपको आपके कार्यक्षैत्र के दौरान सोशल मीडिया संबंधी का्रईम को किस आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द करना है, इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत करवाया गया।
उक्त कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, युनिट चिकित्सक, समस्त एडीपीओं, रक्षित निरीक्षक, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।





सैनिक सम्मेंलन संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के बॉस्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में दिनांक 27.01.2020 को सैनिक सम्मेलन का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि आपके द्वारा समय-समय पर वीवीआईपी डयूटी, त्यौहारों एवं अन्य आकस्मिक डयूटियों पर आप अपनी डयूटी का निर्वहन मेहनत एवं लगन से करे, डयूटी के दौरान मोबाइल वा सोशल नेटवर्क में न उलझे रहे,किसी इवेंट में डयूटी के दौरान दर्शक न बने, अपनी डयूटी के प्रति सजग रहे आप सभी पुलिस विभाग कि महत्वपूर्ण कडी है। जो विभाग का प्रतिनिधित्व करता है ।
प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि द्वितीय सेमेस्टर प्रशिक्षण में आपको मेहनत एवं लगन से बेहतर से बेहतर प्रदर्शन इन्डोर-आउटडोर प्रशिक्षण में करना है। आने वाली डयूटियों को मेहनत लगन एवं ईमानदारी के साथ अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखकर संपादित करना है।
प्रशिक्षण संस्थान तंबाकू मुक्त (ज्व्ठ।ब्ब्व् थ्त्म्म्) परिसर है, आप सभी नवआरक्षक/स्टॉफ को किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन नही करना है। कमेटी मेंबर को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। संस्थान को प्लॉस्टिक मुक्त रखें किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग न करे।
प्रशिक्षण संस्थान में आर.ओ. का पेयजल दिया जा रहा है, तथा पौष्टिक खाने की एवं आपकी साफ-सफाई हेतु आउटसोर्स एजेंसी निर्धारित की गई है जो संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई करती है। ताकि आप निरोगी रहकर पूरी उर्जा एवं तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। प्रत्येक होस्टल में स्वच्छता बनाये रखने की दृष्टि से हॉस्टल वार्डन एवं सहायक वार्डन तैनात किये गये है । तथा इनका एक पृथक व्हाटसप गु्रप भी बनाया गया है। ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप व्हाटसप ग्रुप के माध्यम से समस्या का तत्काल निराकरण किया जा सके। 
प्रशिक्षुओं द्वारा सम्मेलन में पूर्व की सभी समस्याओ का निराकरण होना बताया गया।
उक्त सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, युनिट चिकित्सक, समस्त एडीपीओं, रक्षित निरीक्षक, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षुगण उपस्थित रहें।


   









पीटीसी इंदौर में वार्षिक कोर्स कैलेण्डर 2020 हेतू विषय विशेषज्ञों
द्वारा प्रस्तुत किए गए च्च्ज्

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में वार्षिक कोर्स कैलेण्डर 2020 हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर  च्व्ॅम्त् च्व्प्छज् तैयार कर प्रदर्शित किये गये।
उक्त च्च्ज् में पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश, संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को दिये गये। 
आज निम्नांकित विषयों पर इकाई में प्रदाय विषय विशेषज्ञों द्वारा च्च्ज् प्रदर्शित किए गए।
01.उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान
   निरीक्षक श्री सूरज नागवंशी
   उप निरीक्षक श्री जयपाल खत्री
   विषयः-सैन्य बलों के साथ उत्तम सामंजस्य
02.उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान
   निरीक्षक श्री आनंद चौहान
   उप निरीक्षक श्री ओंकार सिंह भदौरिया
   विषयः-पब्स/हुक्काबार, रेव पार्टी आदि के संबंध में कानूनी प्रावधान
03.एडीपीओ सैयद शमशुननिशा अली
   निरीक्षक श्री आलोक सोनी
   उनि श्री राजेश खन्ना
   विषयः-मोबाईल डाटा, सोशल मीडिया, कलेक्शन ऑफ एवीडेन्स,आईटी एक्ट
04.एडीपीओ सैयद शमशुननिशा अली
   निरीक्षक श्री आलोक सोनी
   उनि श्री राजेश खन्ना
   विषयः-डिजीटल एवीडेंस
05.निरीक्षक श्री सुजित तिवारी
   उप निरीक्षक श्री महेंद्र पाण्डेय
   उप निरीक्षक श्री दिलीप मिश्रा
   उप निरीक्षक श्री दिनेश शर्मा
  विषयः-इंटरपोल/लुकआउट नोटिस की प्रक्रिया (आरोपी व्यक्ति को विदेश से लाने के 
  लिए)





71 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पीटीसी एसपी द्वारा परेड
ग्राउंड पर ध्वजारोहण
71वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के परेड ग्राउंड, नालंदा प्रशासनिक भवन में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी द्वारा स्टॉॅफ अधिकारी/कर्मचारी, नवआरक्षकों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों के मध्य ध्वजारोंहण किया एवं गार्ड द्वारा सलामीं दी गई । ध्वजारोंहण के पश्चात नवआरक्षकों द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा अपने उद्बोधन भाषण में सर्वप्रथम समस्त स्टॉफ/नवआरक्षकों को बधाई शुभाकांमनाऐ देते हुए कहा कि आज के दिन हमारे लिये गौरव एवं सम्मान का दिन भी है। पुलिस कर्मी होने के नाते हमारा नैतिक दायित्व है कि हम संविधान द्वारा स्थापित नियमों के अधीन रहते हुये देश की नागरिकों की रक्षा करते हुये उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे। हमारा प्रमुख कार्य देश में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना हैं। मै आप सभी से आशा करता हुॅं कि आप सभी विधि द्वारा स्थापित नियमों का पालन करते हुये प्रशिक्षण उपरांत अपने-अपने जिलों में कानून व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे। आप अपने कर्तव्य स्थल पर पूर्ण निष्ठा एवं मेहनत से कार्य करेंगे और आप समाज के कमजोर लोगों के प्रति संवेदनशीलता रखतें हुये उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध करायेंगे। आप लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करेंगे। हम सभी ये संकल्प ले की हमे पीडित व्यक्ति कि सेवा करनी है देश की सेवा करनी हैं।
इस अवसर पर स्टाफ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किये गये। 
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, समस्त एडीपीओं, युनिट चिकित्सक, रक्षित निरीक्षक, समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं नवआरक्षगण उपस्थित रहें।








Friday, January 24, 2020

PTC इंदौर में FXB INDIA के तत्वावधान में ह्यूमन ट्रेफकिंग,




जेजे एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट संबंधी 05 दिवसीय कार्यशाला संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुराना सभागृह में दिनांक 20-01-2020 से 24-01-2020 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में श्री सत्यप्रकाश, प्रोग्राम मैनेजर ,(FXB INDIA SURAKSHA ) नई दिल्ली के सहयोग से 73 वें सत्र के प्रशिक्षणार्थियों को ह्यूमन ट्रेफकिंग, जेजे एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट संबंधी 05 दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई।
कार्यशाला में पधारें मुख्य अतिथि FXB INDIA के श्री सत्यप्रकाश प्रोगा्रम मैनेंजर एवं उनकी टीम ए वुंगरेसो शांग प्रोगाम ऑफिसर, खोइनेजेम सुनील मेइटे प्रोजेक्ट ऑफिसर द्वारा ह्यूमन ट्रेफकिंग,जेजे एक्ट एवं पाक्सो एक्ट संबंधी जानकारियों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा अपने संबोधन में कार्यशाला में पधारें मुख्य अतिथि FXB INDIA के श्री सत्यप्रकाश प्रोगा्रम मैनेंजर एवं उनकी टीम द्वारा ह्यूमन ट्रेफकिंग, जेजे एक्ट एवं पाक्सो एक्ट संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। आप सभी प्रशिक्षणार्थियों को इन सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ग्रहण कर अपने-अपने कार्यक्षैत्र में नियमानुसार कार्यवाही की जाना है।
म.प्र. के सभी प्रशिक्षण संस्थानों में आपकी टीम द्वारा जो महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिससे कई प्रशिक्षणार्थीगण लाभान्वित हो रहे है उसके लिए आपकी संपूर्ण टीम बधाई की पात्र है।
समस्त प्रशिक्षणार्थियों से उक्त कार्यशाला के संबंध में पुछे जाने पर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कार्यशाला में समस्त महत्वपूर्ण जानकारियों से लाभान्वित होना बताया गया],साथ ही बताया कि कार्यशाला में जानकारियों को विस्तृत तरीके से समझने मे कार्यशाला का समय और बढाया जाना चाहिये।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया] अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक],रक्षित निरीक्षक,सुबेदार,समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।

Thursday, January 23, 2020

जेल प्रहरियों का आधारभूत प्रशिक्षण संपन्नः साहसिक आरोहण कार्यक्रम हुआ आयोजित
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में जेल प्रहरियों के आधारभूत प्रशिक्षण समाप्ति के तारतम्य में साहसिक आरोहण 2020 का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक निदेशक जेएनपीए सागर श्री जी जर्नादन रहे।













अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक निदेशक जेएनपीए सागर श्री जी जर्नादन द्वारा आरोहण 2020 में समस्त प्रभारी अधिकारी/कर्मचारीयों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किये गये साहसिक प्रदर्शन पर बधाई दी एवं कहा कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान आरोहण जैसे साहसिक कार्यक्रम के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को जो सिखलाई दी गई है निश्चित ही वह आपको आपके कार्यक्षैत्र में काम आयेगी, आप बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रस्तुत साहसिक आरोहण 2020 की मंत्र मुग्ध प्रशंसा करते हुये समस्त प्रशिक्षणकर्ता व प्रशिक्षुओ को उचित ईनाम देने की घोषणा कि गई।
पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी द्वारा अपने संबोधन में बताया कि साहसिक आरोहण 2020 कार्यक्रम का प्रदर्शन 73 वें सत्र प्रशिक्षणार्थियों, जेल प्रशिक्षु, एवं एसएएफ की कुल 217 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया जा रहा है।
235 जेल प्रहरियों की आज परीक्षा संपन्न होने पर उनका पासिंग आउट साहसिक आरोहण 2020 में डेमोस्ट्रेशन के रूप में किया जा रहा है। 
   महिला जेल प्रहरी बुनियादी प्रशिक्षण सत्र इकाई में दिनांक 22 जुलाई 2019 से संचालित किया जा रहा है।
 साहसिक आरोहण 2020 में प्रदर्शित कार्यक्रमः-
1. वन मिनिट ड्रिलः- वन मिनिट ड्रिल का प्रदर्शन आरक्षक दिनेश थापा के नेतृत्व में 73 वें सत्र की महिला नवआरक्षकों द्वारा ऑंखो पर पटटी बॉंधकर वेपन्स को खोलना-जोडना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर एक हाथ से वेपन्स को खोलना जोडना, दोनो हाथो से एक साथ वेपन्स को खोलना-जोडना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर 05 महिला नवआरक्षकों द्वारा इकटठे वेपन्स को खोलना-जोडना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर महिला नवआरक्षकों द्वारा 03 प्रकार के अलग-अलग राउॅंड को मैग्जीन में भरना एवं खाली करना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर 06 प्रकार के अलग-अलग वेपन्स को खोलना-जोडना। 
2. साइलेंट ड्रिल :-साइलेंट ड्रिल का प्रदर्शन आरक्षक नारायण गुरूंग के नेतृत्व में 48 महिला नवआरक्षकों द्वारा किया गया। प्रदर्शन में वेपन्स के साथ किस प्रकार ड्रिल करना है एवं तरह तरह की वेपन्स के साथ  अलग-अलग आकृतियॉं बनाई गई।
3. योगाः-योगा का प्रदर्शन प्र.आर. 43 गयेन्द्र यादव के नेतृत्व में महिला नवआरक्षकों द्वारा किया गया जिसमें योग की तरह-तरह की मुद्रॉंए प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा की गई ।
4. युएसईः- युएसई का प्रदर्शन प्रधान आरक्षक 25 धीरज शर्मा के नेतृत्व में जेल प्रशिक्षुओ द्वारा प्रदर्शित किया गया, जिसमें युएसई की तरह तरह की फायटिंग महिला नवआरक्षकों द्वारा की गई ।
5. साहसिक स्टंट एवं ब्रेकिंगः- साहसिक स्टंट एवं ब्रेकिंग का साहसिक प्रदर्शन प्रधान आरक्षक 45 चंदन धुमकेती के नेतृत्व में महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया जिसमें टाइल्स को अपने हाथों से तोडना, फर्शी को अपने शरीर के उपर रख कर तुडवाना, शरीर के उपर पटीया रख मोटर सायकल को निकालना, आग में से कुदना, शरीर के उपर टयूब लाईट फोडना, मोटर साईकल से तरह तरह के महिला प्रशिक्षणार्थियों द्वारा हैतरअंगेज स्टंट दिखाना।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रश्मि पांडे पुलिस अकादमी भौरीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी मुख्यालय इंदौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, समस्त एडीपीओ, युनिट चिकित्सक, रक्षित निरीक्षक, समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।