Monday, February 28, 2022

 पीटीसी इंदौर में शासकीय (रेल) पुलिस के नवीन कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का चतुर्थ कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न *

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुराना सभागृह में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मुख्य अतिथि पुलिस महा निरीक्षक रेल डॉ श्री महेंद्र सिकरवार,पुलिस अधीक्षक पीटीसी  श्रीमती हीतिका वासल , पुलिस अधीक्षक (रेल )भोपाल श्री हितेश चौधरी ,पुलिस अधीक्षक (रेल) इंदौर श्रीमती निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री प्रमोद सोनकर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमतीसुनीता रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रेल )इंदौर श्री राकेश खाका की उपस्थिति में शासकीय (रेल )पुलिस के नवीन कार्यवाहक प्रधान आरक्षक हेतु दिनांक 28.02.22 से प्रारंभ 15 दिवसीय चतुर्थ  कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ.















पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय,इंदौर की नई वेबसाईट हुई लाॅॅॅन्च

समस्‍त प्रशिक्षण संस्‍थानों की वेबसाईट दिनांक 21.02.2022  को श्री नरोत्‍तम मिश्रा, माननीय गृह मंत्री, मध्‍यप्रदेश शासन एवं श्रीमती अनुराधा शंकर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण)  के कर कमलों से लाॅॅॅन्‍च की गई ।


 https://ptcindore.mppolice.gov.in/






 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर से कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु अलीराजपुर गए बल वापसी में जब लौट रहे थे तो एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक ड्राईवर एवं  क्‍लीनर सीट और स्‍टेयरिंग के बीच में बुरी तरह फसा हुआ था, तब इकाई के पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रक ड्राईवर एवं  क्‍लीनर को निकालकर जान बचाई गई। 



Friday, February 25, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में पुलिस कमिश्नरेट इंदौर के विवेचकों की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से  “फोरेन्सिक साइंस एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों की उपयोगिता” पर रिफ्रेसर कोर्स प्रारंभ

आज दिनांक 25/02/22 से पीटीसी इंदौर में पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले थानों  के विवेचकॊ की दक्षता बढ़ाने हेतु  उपरोक्त  रिफ्रेशर कोर्स  प्रारंभ  किया गया। 

कोर्स का विधिवत शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल द्वारा किया गया .

उपरोक्त कोर्स में प्रत्येक दिन कमिश्नरेट के अंतर्गत  आने वाले  दो थानों के विवेचकॊ को पीटीसी के एफएसएल अधिकारी श्रीमती सुचिता पांडे द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा.

रिफ़्रेशर कोर्स मे वैज्ञानिक अधिकारी सुचिता पाण्डेय के द्वारा निम्न विषयों पर सिखलाई दी गयी 






Tuesday, February 22, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में आउटडोर प्रशिक्षकों  के रिफ्रेशर कोर्स के अंतर्गत मैप रीडिंग जीपीएस एवं सेण्ड मॉडल विषय पर टीओटी कोर्स संचालित

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 14/02/20220  से 19/02/2022 तक आउटडोर प्रशिक्षकों  के रिफ्रेशर कोर्स के अंतर्गत में मैप रीडिंग जीपीएस एवं सेण्ड मॉडल विषय पर टीओटी कोर्स संचालित किया गया। कोर्स के दौरान अन्य इकाईयों से विशेषज्ञ द्वारा लेक्चर दिए गये।

दिनांक 14/02/2022 एवं 15/022022को आरएपीटीसी इंदौर के सहायक सेनानी श्री हेमेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा मैप का सामान्य परिचय, रोढि चिन्ह, दिशाऐ, स्केल ,रिलीफ ,सर्विस प्रोटेक्टर का परिचय एवं उपयोग, मैप सेट करना,दिन एवं  रात्रि के समय मार्च करना, मैप पर स्थान प्रक्क्टन, मैप से जमीन पर एवं जमीन से मैप पर आदि विषय पर व्याख्यान दिए गये।

दिनांक 16/02/2022 से 17/02/2022 को प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर के सहायक सेनानी श्री अजय पंडित द्वारा जीपीएस का सामान्य परिचय ,जीपीएस को सेट करना, जीपीएस के माध्यम से दिये गये टास्क तक पहुंचना, सेण्ड मॉडल का परिचय एवं बनाने की विधियां, तथा सेण्ड मॉडल पर ब्रीफिंग के तरीके पर व्याख्यान दिए गये।

दिनांक 18/02/2022 से 19/02/2022 को बी0एस0एफ0 इंदौर के सहायक उपनिरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा एवं आरक्षक कृष्ण कुमार यादव द्वारा कम्पास का परिचय एवं उपयोग बियरिंग की जानकारी, कंपास के माध्यम से बियरिंग ज्ञात करना तथा कम्पास के माध्यम से दिए गये टास्क तक पहुंचने का व्याख्यान दिये गए एवं दतूनी फायरिंग रेंज पर उसका अभ्यास कराया गया।

 








Monday, February 21, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में वित्तीय अपराधों की रोकथाम एवं उत्कृष्ट विवेचना के विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार संम्पन

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में वित्तीय अपराधों की रोकथाम एवं उत्कृष्ट विवेचना विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार दिनांक 17.02.22 से 19.02.22 तक संपन्न हुआ.

      प्रथम दिवस श्री श्री विनय तिवारी एरिया मैनेजर इन्वेस्टिगेशन विंग एचडीएफसी बैंक इंदौर द्वारा पास्को डिजिटल बैंकिंग फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफ बैंक फ्रॉड केस लाइक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड इंक्लूडिंग द कलेक्शन ऑफ एविडेंस टाइप ऑफ डॉक्युमेंट्स रिक्वायर्ड एंड वाम टू अप्रोच विद केस स्टडीज तत्पश्चात श्री राजेश रघुवंशी एडीसीपी जोन -3 नगरीय पुलिस इंदौर के द्वारा मॉडर्न कोऑपरेटिव सोसायटी एडवाइजरी कंपनीज फाइनेंशियल सेक्टर एंड देयर इन्वेस्टिगेशन प्रोसीजर प्रिपरेशन ऑफ चार्ज शीट डूस एंड डॉन्ट्स इन प्रिपरेशन ऑफ चार्ज शीट के बारे मे बताया गया है।

 

    द्वितीय दिवस श्री संजय मिश्रा साइबर एक्सपर्ट नई दिल्ली द्वारा इन्वेस्टिगेशन ऑफ अदर ऑनलाइन फ्रॉड केस लाइक ओएलएक्स फ्रॉड, लोन फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, इंश्योरेंस फ्रॉड ,ऑनलाइन शॉपिंग फॉर मेट्रिमोनियल फ्रॉड के बारे मे बताया गया तत्पशचात श्री इतेंद्र चौहान उपनिरीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर द्वारा इन्वेस्टिगेशन ऑफ केस अंडर प्राइस चीट्स मनी सरकुलेशन मनी सर्कुलेशन मल्टीलेवल मार्केटिंग फ्रॉड विद केस स्टडी की जानकारी दी गई

 

    तृतीय एवं अंतिम दिवस श्री दिलीप सोनी पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन द्वारा फ्रॉड इन वायरस गवर्नमेंट स्कीम्स डियर इन्वेस्टिगेशन एंड फॉरेंसिक अकाउंटिंग की जानकारी दी गई तत्तपश्चात श्री अजय कैथवास उप पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन द्वारा केस स्टडीज ऑन फाइनेंसियल फ्रॉड एंड इट्स इन्वेस्टिगेशन के बारे मे बताया गया।

              उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों कर्मचारियों सहित म.प्र के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए।









 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में किशोर न्यायालय अधिनियम बाल कल्याण समिति एवं एस.जे.पी.यू की भूमिका के विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार संम्पन

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में किशोर न्यायालय अधिनियम बाल कल्याण समिति एवं एस.जे.पी.यू विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार दिनांक 14.02.22 से 16.02.22 तक संपन्न हुआ.

      प्रथम दिवस श्री पंकज वाधवानी अधिवक्ता उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय इंदौर द्वारा पास्को एक्ट सेक्शन 03 से 02 एंड सेक्सुअल हैरेसमेंट आफ वूमेन वर्किंग प्लेस एंड देएर वेलफेयर स्कीम्स तत्पश्चात श्री जयपाल देवड़ा स्टेट कोऑर्डिनेटर जन साहस एजीओ,जिला देवास के द्वारा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 एंड इट्स न्यू एमेंडमैन चाइल्ड राइट्स चाइल्ड नीड केयर प्रोटेक्शन एंड चिल्ड्रन कॉन्फ्लिक्ट विथ लॉ के बारे मे बताया गया है।

 

    द्वितीय दिवस श्री दीपेश चौकसे वरिष्ठ प्रोग्राम मैनेजर कैटलाइजर फॉर सोशल वर्क एनजीओ  इंदौर द्वारा रोल एंड ड्यूटीज ऑफ़ चाइल्ड वेलफेयर ऑफीसर एंड स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट हेल्पलाइन एनजीओ बताया गया तत्पशचात श्री दीपेश चौकसे वरिष्ठ प्रोग्राम मैनेजर कैटलाइजर फॉर सोशल वर्क एनजीओ  इंदौर द्वारा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट केस स्ट्डीज अलोंग विथ रोल ऑफ डिफरेंट डिपार्टमैनएस की जानकारी दी गई

 

    तृतीय एवं अंतिम दिवस श्री जयपाल देवड़ा स्टेट कोऑर्डिनेटर जन साहस एजीओ,जिला देवास द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन ऑफ़ चाइल्ड लेबर मिसिंग चिल्ड्रंस एंड देर एस ओ पी की जानकारी दी गई तत्तपश्चात श्रीमती माया पाण्डे पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति इंदौर द्वारा रोल एंड ड्यूटीज ऑफ़ चाइल्ड वेलफेयर रोल एंड ड्यूटीज ऑफ़ चाइल्ड वेलफेयर के बारे मे बताया गया उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों कर्मचारियों सहित इंदौर जोन के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए।

Monday, February 14, 2022

 

पीटीसी इंदौर में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस अधिकारी के अधिकार एवं दायित्व विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस अधिकारी के अधिकार एवं दायित्व विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार दिनांक 10.02.22 से 12.02.22 तक संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस श्री पंकज वाधवानी हाई कोर्ट एवं जिला कोर्ट एडवोकेट इंदौर द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की अवधारणा आवश्यकता एवं कानूनी उपबंध के संबंध में बताया तत्पश्चात श्री अनिल पारे सेवानिवृत्त जिला जज एवं अभियोजन निदेशक मध्य प्रदेश द्वारा पुलिस कमिश्नर बतौर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में शक्तियां व अपराधों की रोकथाम में भूमिका के बारे में बताया गया.

 द्वितीय  दिवस श्री विमल छाजेड़ सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 में पुलिस कमिश्नर की शक्ति विधिक न्यायालय निराकरण की प्रक्रिया के बारे में बताया तत्पश्चात श्रीमती अनीता शुक्ला अभियोजन अधिकारी अजाक रेंज इंदौर द्वारा पुलिस कमिश्नर के प्रशासनिक संकुल की व्यवस्था एवं उनके न्यायालय का ढांचा के संबंध में बताया गया.

तृतीय दिवस श्री पंकज वाधवानी द्वारा कमिश्नर प्रणाली में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां एवं विभिन्न अधिनियम के बारे में बताएं गया तत्पश्चात श्री अविरल विकास खरे हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट इंदौर द्वारा निवारक विधियों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस कमिश्नर हेतु मार्गदर्शक सिद्धांत के बारे में बताया गया.

उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारी कर्मचारियों सहित इंदौर जोन के पुलिस अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे .





Thursday, February 10, 2022

 

पीटीसी इंदौर में पंचायत उपबंध अधिनियम, वन अधिकार अधिनियम, खान एवं खनिज अधिनियम 1957 तथा साहूकारी अधिनियम विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में पंचायत उपबंध अधिनियम ,वन अधिकार अधिनियम ,खान एवं खनिज अधिनियम तथा साहूकारी अधिनियम विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार दिनांक 07.02.22 से 09.02.22 तक संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस श्री अशोक कुमार त्रिपाठी विधि सहित परिवीक्षा अधिकारी बाल संरक्षण एवं बाल विकास देवास द्वारा सोशल लेजिसलेशन परिभाषा अंतर्गत आने वाले अधिनियम ,संबंधित विभाग ,एनजीओ से पुनर्वास विषय पर बताया गया तत्पश्चात श्री मान सिंह वसुनिया एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार अधिनियम के बारे में बताया गया.

द्वितीय दिवस श्री विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 के बारे में बताया गया तत्पश्चात श्री संजीव पांडे एडीपीओ जिला इंदौर द्वारा साहूकारी अधिनियम व मध्य प्रदेश  लोन का संरक्षण अधिनियम 1937 के बारे में बताया गया.

अंतिम दिवस श्री अशोक कुमार त्रिपाठी विधि सह परिवीक्षा अधिकारी बाल संरक्षण एवं बाल विकास देवास द्वारा घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, आश्रय होम ,वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताया गया तत्पश्चात श्री मान सिंह वसुनिया एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के बारे में बताया गया.

उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारी कर्मचारियों सहित इंदौर जोन के पुलिस अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए.



 

पीटीसी इंदौर में पुलिस कमिश्नरेट का संगठनात्मक ढांचा एवं व्यवस्था विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में पुलिस कमिश्नरेट का संगठनात्मक ढांचा एवं व्यवस्था विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार दिनांक 04.02.22 से  06.02.22 तक संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस श्री पंकज वाधवानी अधिवक्ता उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय इंदौर द्वारा पुलिस कमिश्नरई का इतिहास एवं वर्तमान में प्रचलित दोहरी शासन प्रणाली में कमिश्नरी की आवश्यकता विषय पर बताया तत्पश्चात श्रीमती अनीता शुक्ला अभियोजन अधिकारी अजाक रेंज इंदौर द्वारा पुलिस कमिश्नरई के प्रशासनिक संकुल की व्यवस्था के बारे में बताया गया.

द्वितीय दिवस श्रीमती डॉ रश्मि वैभव शर्मा एडीपीओ चयन एवं भर्ती शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस कमिश्नरेट के न्यायालय का ढांचा और उसकी व्यवस्था के बारे में बताया गया तत्पश्चात श्री अखिलेश मिश्रा अधिवक्ता हाई कोर्ट एवं जिला कोर्ट इंदौर द्वारा पुलिस कमिश्नरेट में विभिन्न अधिनियम के तहत प्राप्त अधिकार और उनका विधि अनुरूप क्रियान्वयन करने के संबंध में बताया गया.

तृतीय एवं अंतिम दिवस श्री पंकज वाधवानी अधिवक्ता हाई कोर्ट एवं जिला कोर्ट इंदौर द्वारा डिस्टिक मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस कमिश्नर की शक्तियां और उनका प्रत्यायोजन तथा धारा 107 116 से 122 तक की जानकारी दी गई तत्पश्चात श्री योगेश गुप्ता अधिवक्ता हाई कोर्ट और जिला कोर्ट इंदौर द्वारा एनएसए के अंतर्गत निरोध एवं निष्कासन तथा एनएसए का आदेश एवं प्रारूप के संबंध में जानकारी दी गई.

उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों कर्मचारियों सहित इंदौर जोन के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए.




Thursday, February 3, 2022

 श्रीमती हितिका वासल (भापूसे) ने पीटीसी इंदौर के पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण किया

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 03/02/22 को श्रीमती हितिका वासल (भापूसे) ने पीटीसी इंदौर के पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण किया.

नवागत पुलिस अधीक्षक का स्वागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत द्वारा किया गया.