Wednesday, September 30, 2020

 पीटीसी इंदौर में ”आई.टी एक्ट एण्ड रीसेन्ट एमेन्डमेंट सायबर लाॅ रीलेटेड टू CRPF एंड एविडेंस एक्ट प्रोविजन“ संबंधी तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार संपन्नः

       पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार  आई.टी एक्ट एण्ड रीसेन्ट एमेन्डमेंट सायबर लाॅ रीलेटेड टू CRPF एंड एविडेंस एक्ट प्रोविजन से संबंधित है पीटीसी इंदौर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में दिनांक 28 सितंबर से 30सितंबर 2020 तक संपन्न हुआ।

  दिनांक 28.09.2020 को वेबिनार द्वारा इम्पोर्टें आॅफ इलेक्ट्रानिक एविडेंस तथा डिजिटल एविडेंस न्यू चैलेंजेस के संबंध में श्री चातक बाजपेयी सायबर एक्सपर्ट इन्दौर द्वारा,जानकारी दी गई तथा दिनांक 29.09.2020 को वेबिनार द्वारा आई.टी एक्ट एण्ड सुप्रीम  कोर्ट व्यू आॅन इलेक्ट्रानिक एविडेंस के संबंध में श्री यशपाल, डिप्टी डायरेक्टर. म.प्र. स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी, जबलपुर तथा आई.टी एक्ट एमेन्डमेंट के संबंध में सुश्री कृती जैन एडवोकेट, भोपाल द्वारा, जानकारी दी गई तथा दिनांक 30.09.2020 को आॅन लाईन वेबिनार द्वारा सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम एंड देयर ऐविडेंस कलेक्शन तथा वायरस एंव टाइप्स आॅफ आॅनलाईन फ्राॅड एंड देयर इन्वेस्टीगेशन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी श्री अनुज अग्रवाल चेयरमेन,सेंटर फाॅर रिर्सच आॅन सायबर क्राइम एंड सायबर लाॅ, दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त प्रतिभागियों को दी गई । 

आॅनलाईन वेबिनार कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, समस्त पीटीसी प्रतिभागीगण एवं मध्यप्रदेश के प्रतिभागी अधिकारी/कर्मचारीगण आॅनलाईन वेबिनार से जुडे रहे ।








 


Monday, September 28, 2020

 पीटीसी इंदौर में ”आई.टी एक्ट एण्ड रीसेन्ट एमेन्डमेंट सायबर लाॅ रीलेटेड टू CRPC एंड एविडेंस एक्ट प्रोविजन“ संबंधी तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार प्रारंभ

       पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार  आई.टी एक्ट एण्ड रीसेन्ट एमेन्डमेंट सायबर लाॅ रीलेटेड टू CRPC एंड एविडेंस एक्ट प्रोविजन संबंधित पीटीसी इंदौर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में दिनांक 28 सितंबर 2020 से 30 सितंबर 2020 तक प्रारंभ किया गया।

  दिनांक 28.09.2020 को वेबिनार द्वारा लाइव स्पेशल सेशन मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों हेतु चलाया गया जिसमें इम्पोर्टें आॅफ इलेक्ट्रानिक एविडेंस तथा डिजिटल एविडेंस न्यू चैलेंजेस के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी श्री चातक बाजपेयी सायबर एक्सपर्ट इन्दौर द्वारा प्रतिभागियों को दी गई । 

आॅनलाईन वेबिनार कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे,एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, एडीपीओं श्री  रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, समस्त प्रतिभागीगण एवं मध्यप्रदेश के अधिकारी/कर्मचारीगण आॅनलाईन वेबिनार से जुडे रहे ।

 









Thursday, September 17, 2020

 पीटीसी इंदौर में इन्वेस्टिगेशन रिगार्डिंग डिजीटल एविडेंस,

वाॅयस सेंपलिंग, वाॅयस आइडेंटिफिकेशन, 

इलेक्ट्रानिक डाटा बेक-अप एण्ड एनालिसिस  संबंधी 

तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार संपन्नः


       पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार             इन्वेस्टिगेशन रिगार्डिंग डिजीटल एविडेंस, वाॅयस सेंपलिंग, वाॅयस आइडेंटिफिकेशन, इलेक्ट्रानिक डाटा बेक-अप एण्ड एनालिसिस से संबंधित है पीटीसी इंदौर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में दिनांक 14 सितंबर से 16 सितंबर 2020 तक संपन्न हुआ।

  दिनांक 14.09.2020 को वेबिनार द्वारा चैलेंजेस आॅफ इलेक्ट्रानिक एविडेंस एण्ड एप्रिसिऐशन्स आॅफ इलेक्ट्रानिक एविडेंस के संबंध में श्री शरद खरें सायबर एक्सपर्ट कोरबा (छत्तीसगढ) द्वारा, दिनांक 15.09.2020 को वेबिनार द्वारा जिसमें इलेक्ट्रानिक डाटा बेक-अप एण्ड इलेक्ट्रानिक डाटा एनालिसिस के संबंध में श्री अभिषेक सोनकर निरीक्षक (विसबल) सायबर एक्सपर्ट राज्य सायबर सेल भोपाल द्वारा दिनांक 16.09.2020 को आॅन लाईन वेबिनार द्वारा जिसमें इन्वेस्टिगेशन रिगार्डिंग डिजीटल एवीडेंस एण्ड वाॅयस सेंपलिंग एण्ड वाॅयस आइडेंटिफिकेशन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी श्री अमरेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त प्रतिभागियों को दी गई । 

आॅनलाईन वेबिनार कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, एडीपीओं सैयद शमशुननिशा अली, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, एडीपीओं सुश्री ज्योति आर्य, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, समस्त पीटीसी प्रतिभागीगण एवं मध्यप्रदेश के प्रतिभागी अधिकारी/कर्मचारीगण आॅनलाईन वेबिनार से जुडे रहे ।








 


Monday, September 14, 2020

 पीटीसी इंदौर में इन्वेस्टिगेशन रिर्गाडिंग डिजीटल एविडेंस,

वाॅयस सेंपलिंग, वाॅयस आइडेंटिफिकेशन, 

इलेक्ट्रानिक डाटा बेक-अप एण्ड एनालिसिस  संबंधी 

तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार प्रारंभ


       पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार  इन्वेस्टिगेशन रिगार्डिंग डिजीटल एविडेंस, वाॅयस सेंपलिंग, वाॅयस आइडेंटिफिकेशन, इलेक्ट्रानिक डाटा बेक-अप एण्ड एनालिसिस से संबंधित है पीटीसी इंदौर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में दिनांक 14 सितंबर 2020 से 16 सितंबर 2020 तक प्रारंभ किया गया।


  दिनांक 14.09.2020 को वेबिनार द्वारा लाइव स्पेशल सेशन मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों हेतु चलाया गया जिसमें चैलेंजेस आॅफ इलेक्ट्रानिक एविडेंस एण्ड एप्रिसिऐशन्स आॅफ इलेक्ट्रानिक एविडेंस के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी श्री शरद खरें सायबर एक्सपर्ट कोरबा (छत्तीसगढ) द्वारा प्रतिभागियों को दी गई । 

आॅनलाईन वेबिनार कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, एडीपीओं सैयद शमशुननिशा अली, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, एडीपीओं सुश्री ज्योति आर्य, श्री  रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, समस्त प्रतिभागीगण एवं मध्यप्रदेश के अधिकारी/कर्मचारीगण आॅनलाईन वेबिनार से जुडे रहे ।

 









Thursday, September 10, 2020

 पीटीसी इंदौर में प्रशिक्षण माॅडयूल में 

एचआईवी एड्स का समावेश एवं एड्स अधिनियम संबंधी 

आॅनलाइन वेबिनार संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित एक दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार इन काॅरपोरेशन आॅफ एचआईवी/एड्सइन ट्रेनिंग माॅडयूल, एचआईवी/एड्स एक्ट विषय पर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में दिनांक 09.09.2020 को संपन्न हुआ ।

 पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुडे समस्त प्रशिक्षण संस्थानो के अधिकारियों को इस विषय से परिचय कराते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता व प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला ।

आॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री के.डी. त्रिपाठी (आईएएस) प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं डाॅ. सुनिला शर्मा राजा डिप्टी डायरेक्टर (एसपीएम) मध्यप्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी भोपाल द्वारा प्रशिक्षण माॅडयूल में एचआईवी एड्स का समावेश एवं एड्स अधिनियम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से सिनियर पुलिस अधिकारियों को बेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।  

कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, उप पुलिस अधीक्षक श्री विनोद बघेल, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, श्री हिन्दू सिंह मूवेल, निरीक्षक श्री धैर्यशील येवले, श्री सुजीत तिवारी, श्री संदीप सिंह महलावत, श्री सुरज नागवंशी एवं मध्यप्रदेश के समस्त प्रशिक्षण संस्थानों उज्जैन, भोपाल, सागर, तिघरा, रीवा, उमरिया, पचमढी के अधिकारीगण आॅनलाईन वेबिनार प्रशिक्षण से जुडे रहे।