Thursday, June 30, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 30.06.2022 को विदाई समारोह आयोजित किया गया .पीटीसी इंदौर के निरीक्षक श्री सीताराम नलवाया एवं निरीक्षक श्री रमेश मालवीय दिनांक 30.06.2022 को पुलिस की सेवा से सेवानिवृत्त हुए. पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन की उपस्थिति में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया.

 पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हितिका वासल द्वारा निरीक्षक श्री सीताराम नलवाया एवं निरीक्षक श्री रमेश मालवीय को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.

 इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे निरीक्षक श्री सीताराम नलवाया एवं निरीक्षक श्री रमेश मालवीय के परिजन तथा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं पीटीसी का समस्त इनडोर/आउटडोर स्टाफ  उपस्थित रहा. 




















Wednesday, June 29, 2022

 *श्री सत्य साँई विद्या विहार इंदौर में "जीवन अनमोल है" अपनेपन से दूर करें तनाव, बचाए जीवन में आयोजित*

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पी टी सी) द्वारा आयोजित "जीवन अनमोल है" में स्कूली बच्चों ने सिखा तनाव को दूर कर पढ़ाई पर फोकस करने का तरीका
स्कूली बच्चों के तनाव को हमेशा से नज़रंदाज़ ही किया जाता है इसी तनाव को दूर करने के लिए श्री सत्य साँई विद्या विहार में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पी टी सी) द्वारा कार्यक्रम "जीवन अनमोल है" आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को पढ़ाई के तनाव एवं करियर के तनाव का कैसे सामना किया जाए यह सिखाया गया। जिसमें श्री सत्य साँई विद्या विहार के लगभग 300 विद्यार्थी शामिल थे। जिसमें मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल, डॉ रमन शर्मा (कंसल्टेंट साइकेट्रिस्ट, मेदांता हॉस्पिटल) एवं श्रीमती बोहरा (मेंटल हायजेनिक) शामिल हुए। श्री सत्य साँई विद्या विहार से अंजू जी चोपड़ा(प्रिंसिपल),श्री त्रिभुवन सचदेवा(सचिव), श्री श्याम भाटिया( कोषाध्यक्ष), विनय काकरेचा(समन्वयक)
पी टी सी पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल जी ने कहा कि आज कल के वर्चुअल युग के कारण हम अपनों के पास हो कर भी दूर महसूस करते है अपनी समस्या अपने ही मन मे रखते है और वह तनाव मन मे घर कर जाता है अपनी समस्याओं को शेयर करना चाहिए समय -समय पर अपने दोस्तों से शेयर करें हर समस्या का हल निकालने की कोशिश करें। जितना तनाव हम अपने मन मे रखेंगे उतना ही तनाव हमसे जुड़ा रहेगा। हमेशा पोसिटिव सोच रखें लगातार सही क्षेत्र में मेहनत करें। असफलता केवल एक पढाव है जीवन का अंत नहीं इसलिए असफलता के प्रभाव को हावी न होने दे एवं पुनः प्रयास करें।
डॉ रमन शर्मा, (कंसल्टेंट साईकेस्ट्रिक, मेदांता हॉस्पिटल) ने बताया हम अपने पैरेंट्स से शेयर नहीं कर सकते है ऐसे में आपको अपने दोस्तों से शेयर करना चाहिए। प्रॉब्लम्स तो जीवन का हिस्सा है प्रॉब्लम्स तो आती रहेंगी लेकिन हम अपनी मेन्टल हेल्थ को मजबूत बना कर उसका सामना कर सकते है। आज कल के बच्चे एवं युवा नशे के प्रति बहुत जल्दी आकर्षित हो रहे है यह केवल आपको नुकसान के अलावा और कुछ नहीं दे कर जाता चाहे वह नुकसान मानसिक रूप से हो या शारीरिक रूप से या आर्थिक रूप से इसलिए जो दोस्त आपको पहली सिगरेट ऑफर करेगा वो आपका सबसे बड़ा दुश्मन होगा।
सुश्री प्राची वोहरा,एवं श्रीमती माया बोहरा (मेंटल हायजेनिक) ने बताया एनजाईटी परफॉर्मेंस के बारे में बहुत कम लोग जानते है यह होना अच्छा है यह हमें अपने कामों को या टारगेट को पूरा करने में मदद करता है लेकिन एनजाईटी ज्यादा होना डिप्रेशन में बदलने ।














Tuesday, June 21, 2022

 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में योगाभ्यास का कार्यक्रम संपन्न

आज दिनांक 21.06.22 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हीतिका वासल के निर्देशन में तथा एक्सिस बैंक के सहयोग से पीटीसी इंदौर में योगाभ्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती सुनीता रावत समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं पीटीसी का समस्त इनडोर आउटडोर स्टाफ उपस्थित रहा. 






Thursday, June 16, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सीपीआर (कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन) प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षणआयोजित

 दिनांक 15.06.22 को पीटीसी इंदौर में चोइथराम हॉस्पिटल की टीम जिसमें डॉक्टर रतन सहजपाल (इंटेंसिविस्ट),डॉक्टर सगीर अहमद (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ नितिन शर्मा (एनएसथेटिस्ट), मिस्टर अनिल लखवानी (असिस्टेंट डायरेक्टर हेल्थ सर्विस)तथा मिस्टर लोकेश नर्स की टीम द्वारा नालंदा भवन के कांफ्रेंस हॉल में सीपीआर व प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

उपरोक्त प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती सुनीता रावत समस्त राजपत्रित अधिकारी इनडोर ,आउटडोर व मिनिस्ट्रियल स्टाफ उपस्थित रहा. 








Monday, June 6, 2022

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिला पीटीसी, इंदौर को एक ओर अवाॅर्ड


विश्व पर्यावरण दिवस मतलब लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिये प्रोत्साहित करना। इसी अनुक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर निरंतर प्रयत्नशील है। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में 02 सघन वन की स्थापना की गई है, जिसमें जापानी तकनीक के आधार पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये हैं, साथ ही इकाई में प्रतिवर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किये जाते हैं, इसके अतिरिक्त इकाई में जल संरक्षण हेतु वाॅटर रिचार्जर पिट भी बनाये गये हैं। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्याें को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष दिये जाने वाले वार्षिक पर्यावरण पुरुस्कार वर्ष 2020-21 विद्यालय/शिक्षण संस्थान की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रशस्ति पत्र और एक लाख रूपये की राशि से पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल को प्रदाय कर सम्मानित किया गया।