Tuesday, February 28, 2023

 

सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 28.02.2023 को सेवानिवृत्ति पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया । आयोजन में श्रीमती सुनिता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री रविन्द्र येवले सउनि एवं श्री रामप्रशद प्र.आ. को सेवानिवृत्ति पर बधाई दी गई।   

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त दोनों अधिकारियों द्वारा पीटीसी में उनके सराहनीय कार्यो की प्रशंसा की गई । इस अवसर पर दोनों अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक, द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। 











Monday, February 27, 2023

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 76वां पुलिस नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ

दिनांक 27.02.23 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 76वां पुलिस नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का औपचारिक शुभारंभ श्री हरिनारायण चारी मिश्र (भापूसे)  पुलिस कमिश्नर इन्दौर द्वारा किया गया. श्रीमती हितिका वासल पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर द्वारा पुलिस कमिश्नर श्री मिश्र का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.
 





 *पीटीसी  परेड ग्राउंड में दुर्ग प्राचीर (दीवार) ,जिमनेशियम, एवं तक्षशिला सभागार का शुभारंभ*


                  दिनांक 26.02.23 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर (भापूसे) का पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर आगमन हुआ. श्रीमती हितिका वासल पुलिस अधीक्षक पीटीसी द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा.परेड ग्राउंड दुर्ग प्राचीर (दीवार) ,जिमनेशियम, एवं तक्षशिला सभागार का शुभारंभ किया गया . पुलिस अधीक्षक पीटीसी द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.





Saturday, February 25, 2023

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 76वां पुलिस नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में श्रीमती हितिका वासल पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर के मार्गदर्शन में श्रीमती सुनिता रावत, श्रीमती सौम्या जेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दोर के नेत्रत्व में प्रारंभ हुए 76 वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के ज़ीरो वीक/आईस ब्रेकिंग के अंतर्गत  दिनांक 20/02/2023  को नव आगन्तुक नव आरक्षकों की आमद रजिस्ट्रेशन, किट वितरण टोली फार्मेशन , मेडीकल , युनिफार्म नियम आदि कि जानकारी दि गई, तत्पश्चात सायकोमेट्रीक टेस्ट एवं संस्था भ्रमण, आंतरिक एवं बाह्य प्रशिक्षण की जानकारी,तथा विभिन्न प्रकार  के रोचक खेलों के माध्यम से  आइस ब्रेकिंग की गई।

दिनांक 21/02/2023 को श्री डी.एल जोशी निरीक्षक पीटीसी इन्दौर द्वारा पुलिस सेवा शर्तो एवं आचरण नियम के संबंध में व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात श्री आर.पी.चौबै डीएसपी पीटीसी इन्दौर  एवं श्रीमती गीता चौहान डीएसपी पीटीसी इन्दौर  तथा  श्री अनिल कुमार वर्मा डीएसपी पीटीसी इन्दौर द्वारा प्रशिक्षण के दोरान प्रशिक्षणार्थियो की  अपेक्षाओ के अनुरुप संस्था द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दि गई।

 

दिनांक 22/02/2023 को श्रीमती मनीषा पाठक सोनी एडिशनल डीसीपी इंदौर द्वारा प्रशिक्षुओं को व्यक्तित्व विकास (आरक्षक के परिप्रेक्ष्य में) के संबंध में व्याख्यान दिया गया ,तत्पश्चात डॉ अरूण अग्रवाल द्वारा फर्स्ट एड एवं डॉ. ओमसिहं डीन डेली कालेज बिजनेस स्कूल इन्दौर द्वारा समय प्रबंधन संबंधी व्याख्यान दिया गया।

 

दिनांक 23/02/2023 को अग्नि शमन सेवाएं टीम इन्दौर द्वारा प्रशिक्षुओं को फायर डेमोन्स्ट्रेशन डेमो दिया गया, तत्पश्चात डॉ. सरिता राव हृदय रोग विशेषज्ञ सीएचएल अपोलो अस्पताल इन्दौर, द्वारा सीपीआर के संबंध में एवं डॉ शिवानी जोशी द्वारा महिला नव आरक्षको को तथा डॉ. एस एस नायर द्वारा पुरुष नव आरक्षको की हाइजीन संबंधी समस्या के संबंध में विस्तृत जानकारी दि गई, श्री मुकेश हिरवानी फायनेंसियल एडवाइजर द्वारा फायनेंसियल प्लानिंग के संबंध में व्याख्यान दिया गया

दिनांक 24/02/2023 को परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पीटीसी में पदस्थ समस्त सहायक जिला अभियोजन अधीकारी,रक्षित निरीक्षक, इन्डोर, आउटडोर, हॉस्टल वार्डन एवं समस्त स्टाफ का प्रशिक्षुओं को परिचय कराया गया, तत्पश्चात डॉ निशा जोशी द्वारा समय प्रबंधन एवं डॉ प्रिया चितले द्वारा आहार पोषण संबंधी व्याख्यान समस्त प्रशिक्षणार्थीयों को दिया  गया।

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर की परम्परानुसार समस्त आगन्तुक अतिथियो को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया गया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। 











Thursday, February 23, 2023

 *पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में “इमोशनल इंटेलिजेंस कार्यशाला” संपन्न*

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा दिनांक 20.02.2023 से 22-02-2023 तक “इमोशनल इंटेलिजेंस कार्यशाला”आयोजित कि गई, कार्यशाला का उद्घाटन श्रीमती हितिका वासल पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा किया गया, कार्यशाला में श्रीमती इरमिन शाह एआईजी ट्रेनिंग पु.मु भोपाल, श्री प्रणय नागवंशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस भोपाल, श्रीमती सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर विशेष रुप से उपस्थित रहे । श्री फिरोज जाहिद खान डायरेक्टर ऑफ़ फिज़ा आर्ट के द्वारा ट्रेनिंग दी गई कार्यशाला में 76 वे बेच के 30 नवागंतुक प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। इस सफल आयोजन में श्री अनिल कुमार वर्मा उप पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। 














Monday, February 13, 2023

 

जीवन अनमोल है”अभियान के तहत I.A.T.V Educational Acadmey में कार्यक्रम संपन्न"

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा दिनांक 13.02.2023 को “जीवन अनमोल है” कार्यक्रम के अन्तर्गत I.A.T.V Educational Acadmey में कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर I.A.T.V Educational Acadmey की प्राचार्य श्रीमती शुभा चटर्जी, डॉ श्री रमन शर्मा (कंसल्टेंट साइकेट्रिस्ट, मेदांता हॉस्पिटल) एवं सुश्री प्राची बोहरा (डांस/मूवमेंट थेरेपी प्रैक्टिशनर ), उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा शामिल हुए।

 

डॉ रमन शर्मा (कंसल्टेंट साइकेट्रिस्ट, मेदांता हॉस्पिटल) ने बताया हम अपने पैरेंट्स से अपनी व्यक्तिगत समस्याए शेयर नहीं करते है तो ऐसे में आपको अपने दोस्तों से अपनी भावनाये शेयर करना चाहिए। प्रॉब्लम्स तो जीवन का हिस्सा है प्रॉब्लम्स तो आती जाती रहेंगी लेकिन हम अपनी मेन्टल हेल्थ को मजबूत बना कर उसका सामना कुशलता पूर्वक कर सकते  है।

 

सुश्री प्राची वोहरा,(डांस/मूवमेंट थेरेपी प्रैक्टिशनर) ने बताया एनजाईटी परफॉर्मेंस के बारे में बहुत कम लोग जानते है यह हमें अपने कार्यो को या टारगेट को पूरा करने में मदद करता है लेकिन एनजाईटी ज्यादा होने से वह डिप्रेशन में  बदलने लगता है। हमें इसे मैनेज करना आना चाहिए।

 

श्री अनिल कुमार वर्मा उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जीवन अनमोल है अनमोल जीवन है इसे व्यर्थ ना जाने दें और अपने वाहन को सुरक्षित चलाएं एवं बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

श्रीमती सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा जितना तनाव हम अपने मन मे रखेंगे उतना ही तनाव हमसे जुड़ा रहेगा। हमेशा पोजिटिव सोंच रखें लगातार सही क्षेत्र में मेहनत करें। असफलता केवल एक पढाव है जीवन का अंत नहीं इसलिए असफलता के प्रभाव को हावी न होने दे एवं पुनः प्रयास करें। आपको सफलता निश्चित मिलेगी। में आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हु।

इस सफल आयोजन में आभार प्रदर्शन  श्री आनंद चौहान निरीक्षक पीटीसी इन्दौर के द्वारा किया गया