Wednesday, August 31, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रथम इंडक्शन कोर्स का समापन

पीटीसी इंदौर में दिनांक 30.08.22 को सहायक उप निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक के 1 माह के इंडक्शन कोर्स का समापन हुआ. इंडक्शन कोर्स का समापन पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा, एडिशनल कमिश्नर श्री राजेश हिंगणकर ,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हेड क्वार्टर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ .अतिथियों का स्वागत पीटीसी पुलिस अधीक्षक श्रीमती हीतिका वासल द्वारा किया गया तथा इंडक्शन कोर्स के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया गया .प्रशिक्षण के संबंध में प्रशिक्षुओं द्वारा फीडबैक   प्रस्तुत किया गया.

 एडिशनल कमिश्नर श्री राजेश हिंगणकर एवं कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा प्रशिक्षुओं को संबोधित किया गया .अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन द्वारा अतिथियों का धन्यवाद किया गया .उपरोक्त समापन समारोह में सभी सहायक उप निरीक्षक तथा प्रधान आरक्षक प्रशिक्षु एवं पीटीसी के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं इनडोर एवं आउटडोर का स्टाफ उपस्थित रहा.













Friday, August 26, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में इन्डक्शन कोर्स के स.उ.नि एवं प्र.आर का बलवा ड्रील का अभ्याष करया गया उपरोक्त प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हितिका वासल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती सौम्या जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी.चौबे तथा  निरीक्षक आउटडोर श्री सुरेश कुमार मौर्य तथा स.उ.नि एवं प्र.आर स्टाफ उपस्थित रहे.












 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के आरक्षक ट्रेड को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाए जाने संबंधी वरिष्ठता सूची पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई .पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हितिका वासल द्वारा उक्त तारतम्य में03 आरक्षकों ट्रेड को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाए जाने संबंधी आदेश जारी किए गए. दिनांक 25-08-2022 को इस आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हितिका वासल,रक्षित निरीक्षक श्री हिंदू सिंह मुवेल द्वारा आरक्षक हेमसिंह चौहान,रावसाहेब पाटिल,अजय बारिया को फ़ीती लगाकर कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाया गया.  




 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में स.उ.नि एवं प्र.आर इन्डक्शन कोर्स का सीपीआर (कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन) प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण आयोजित

दिनांक 25.08.22 को पीटीसी इंदौर में चोइथराम हॉस्पिटल की टीम जिसमें डॉक्टर रतन सहजपाल (इंटेंसिविस्ट), मिस्टर अनिल लखवानी (असिस्टेंट डायरेक्टर हेल्थ सर्विस) तथा मिस्टर लोकेश नर्स की टीम द्वारा नालंदा भवन के कांफ्रेंस हॉल में सीपीआर व प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
उपरोक्त प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती सौम्या जैन एवं निरीक्षक इन्डोर शैलजा भदौरीया तथा स.उ.नि एवं प्र.आर स्टाफ उपस्थित रहा 










Tuesday, August 23, 2022

पीटीसी इंदौर में शासकीय (रेल) पुलिस के नवीन कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का छठवां कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नलंदा भवन में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मुख्य अतिथि पुलिस महा निरीक्षक रेल डॉ श्री महेंद्र सिकरवार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती सुनीता रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रेल )इंदौर श्री राकेश खाका की उपस्थिति में शासकीय (रेल )पुलिस के नवीन कार्यवाहक प्रधान आरक्षक हेतु दिनांक 23.08.22 से प्रारंभ 15 दिवसीय छठवां कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ.