Friday, March 30, 2018

प्रशिक्षण सत्र की मीठी यादें ”नालंदा स्मृति” मैगजीन का वितरण

आज दिनांक 29.03.18 को इकाई द्वारा प्रकाशित  ”नालंदा स्मृति“ मैगजीन का निःशुल्क वितरण नवआरक्षकों को किया गया । इस मैगजीन में नवआरक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान संपन्न हुयीं संपूर्ण गतिविधियों को संग्रहित किया गया है साथ ही सभी टोलियों के भी फोटो प्रकाशित है  । यह पुस्तक नवआरक्षकों को उनके प्रशिक्षण समय में संपन्न हुयी विभिन्न गतिविधियों  की मीठी यादों के रूप में उनके पास संग्रहित रहेगी । 


कठिन परिश्रम के बाद 1060 नवआरक्षक बनें आरक्षक

आज दिनांक 27.03.18 को इकाई में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 71 वें बैच के नवआरक्षकों  का दीक्षांत परेड समारोह संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अशोक अवस्थी रहे । मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये ।



















 



Saturday, March 24, 2018

नशे से होनी वाली हानियों से परिचत हुआ महाविद्यालय का स्टाफ

    आज दिनांक 24.03.18 को जिला चिकित्सालय इंदौर के जाने माने सर्जन डॉ. दिलीप आचार्य ने महाविद्यालय में आकर  स्टाफ को तंबाकू से से होने वाले नुकसान के बारे में बताया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पीटीसी ने इकाई के कर्मचारियों से परिवार की खुशहाली के लिये तंबाकू या अन्य किसी भी प्रकार का धूम्रपान न करने की सलाह दी और कहा कि वह परिवार एवं सामाज को भी धूम्रपान एवं नशे से दूर करने का लगातार प्रयत्न करते रहें  ।   




महाविद्यालय के स्टाफ गणों को एचआईव्ही/ एड्स के लक्षण एवं बचाव के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान

आज दिनांक 23.03.18 को डॉ. अनीता मूथा प्रोफेसर एमजीएम मेडीकल कालेज इंदौर एवं आलोक रंजन मौर्य जिला एड्स रोकथाम इकाई इंदौर  ने महाविद्यालय के स्टाफ गणों को एचआईव्ही/ एड्स के लक्षण एवं बचाव के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की




Friday, March 23, 2018

एचआइव्ही एड्स से संबंधित कार्यशाला में कार्यवितरण

इकाई में दिनांक 23.03.18 से 24.03.18 तक एड्स की जानकारी प्रदान करने के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्य को सुचारू रूप से संपंन्न करने के लिये पुलिस महोदय ने कार्यवितरण किया । 

Thursday, March 15, 2018

मूटकोर्ट का आयोजन

आज दिनांक 15.03.18 को नवआरक्षकों को न्यायालयीन कार्यवाही को समझाने के लिये मूटकोर्ट का आयोजन किया गया । इस आयोजन में काल्पनिक पात्रों के रूप में मजिस्ट्रेट उपुअ सुनील तालान, शासकीय अभियोजक  एडीपीओ कर्णिका दीक्षित, वचाव पक्ष के वकील आरक्षक राजेंन्द्र ठाकुर तथा आरोपी प्रआर नरवे सिंह  थे






Monday, March 12, 2018

नवआरक्षकों की फायरिंग संपन्न

महाविद्यालय में प्रशिक्षु नवआरक्षकों की फायरिंग दिनांक 25.02.18 से 12.03.18 तक, शहर के फायरिंग रंेज दतौनी में संपन्न हुई । इस फायरिंग प्रतियोगिता में नवआरक्षकों को पिस्टल, रिवाल्वर, इंसास से 10-10 राउण्ड फायर करवाए गये ।  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फायरिंग में डीएसपी आउटडोर श्री डेनियल जोजफ एवं निरीक्षक श्री सुरेश मौर्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।

पुलिस मुख्यालय द्वारा इकाई को नया वाहन आबंटित

दिनांक 08.03.18 को पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा इकाई को एक 32 सीट की बस उपलब्ध कराई गयी । इस अवसर पर इकाई के पुलिस अधीक्षक द्वारा बस का पूजन किया गया ।

अतिपुलिस महानिदेशक इंदौर झोन श्री अजय शर्मा एवं इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह एवं नवआरक्षकों ने महाविद्यालय के परिसर में 500 फलदार पौधों को रोपा ।

आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुये दिनांक 09.03.18 को   महाविद्यालय परिसर में 500 फलदार पौधों को अतिरिक्तपुलिस महानिदेशक इंदौर झोन श्री अजय शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अजय सिंह ने रोपा । एडीजी महोदय ने बताया कि इकाई में पानी की र्प्याप्त व्यवस्था है और देखभाल भी उचित तरीके से होगी जिससे यह पौधे कुछ ही वर्षाे में फल देने लगेंगे । पुलिस अधीक्षक पीटीसी ने कहा कि इस पौधारोहण से नवआरक्षकों को साफ स्वच्छ वातावरण तो मिलेगा ही साथ ही यह इकाई शहर के मध्य स्थित होने के कारण यहां पर प्राताः सैर करने वालों की संख्या भी  अत्यधिक होने से चहल पहल रहती है जो उनके लिये भी उपयोगी हो सकेगा । इस अवसर पर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी  श्री पुरूषोत्तम धीमान अपने दल के साथ उपस्थित थे ।  




भोपाल के कार्यक्रम में पीटीसी की शानदार प्रस्तुति

राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला अपराध एम अरूणा मोहन राव द्वारा  पुलिस मुख्यालय भोपाल  में एक रंगारंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस  रंगारंग  कार्यक्रम में पीटीसी इंदौर की ओर से अति.पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी, निरीक्षक मधुरवीणा गौड़ के निर्देशन में मनवआरक्षकों की एक टीम ने शानदार   डांस एवं प्रआर गयेन्द्र यादव उनके निर्देशन में नवआरक्षकों ने   म्यूजिकल योगा की प्रस्तुति दी गई ।



महिला दिवस पर पीटीसी में कार्यक्रम

राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2018 के मौके पर इकाई में कई कार्यक्रम संचालित किये । इन कार्यक्रमों में महिला नवआरक्षकों को उनके  बेहतर स्वास्थ्य के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।  डॉक्टर शिवानी जोशी ने परिसर में आकर प्रशिक्षु महिला आरक्षकों को बेहतर स्वास्थ्य के आवश्यक गुर दिये ।


आईसीआईसीआई के श्री सुबोध श्राफ द्वारा फायनेंस एवं इनवेस्टमेंट की कार्यशाला आयोजित

दिनांक 06 मार्च 18 को पीटीसी में फायनेंस एवं इनवेस्टमेंट के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया इस आयोजन में आईसीआईसीआई के श्री सुबोध श्राफ द्वारा  फायनेंस एवं इनवेस्टमेंट संबंधी जानकारी नवआरक्षकों को प्रदान की ।


महाविद्यालय में होली त्यौहार की धूम

इकाई में जहां नवआरक्षकों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाता है वहीं पर नवआरक्षकों को सामाजिक संवेदनशीलता को विकसित करने के लिये होली के रंगर्, इंद की सिवईयां, दिवाली की खुशी, ं क्रिसमस एवं बैसाखी का उल्लास  सहित अन्य सभी त्यौहारों को बड़े ही उल्लास के साथ मनाये जाते है । इन आयोजनो में नवआरक्षक से लेकर स्टाफ के सभी व्यक्ति शामिल होतेे है ।
 दिनांक 02.03.18 को पुलिस अधीक्षक पीटीसी की पहल पर इकाई के परेड ग्राउण्ड पर नवआरक्षकों का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अजय सिंह ने कहा कि हमें समाज में रहकर असामाजिक तत्वों को संभ्रांत समाज से दूर कर देश में खुशी और विकास के रंग भरने के लिये कितनी भी कठिनाईयों को सामना करना पड़े तो भी पीछे नहीं हटना है । कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी को होली की शुभकामनाऐं दीं । 

महाविद्यालय में होली त्यौहार की धूम

इकाई में जहां नवआरक्षकों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाता है वहीं पर नवआरक्षकों को सामाजिक संवेदनशीलता को विकसित करने के लिये होली के रंगर्, इंद की सिवईयां, दिवाली की खुशी, ं क्रिसमस एवं बैसाखी का उल्लास  सहित अन्य सभी त्यौहारों को बड़े ही उल्लास के साथ मनाये जाते है । इन आयोजनो में नवआरक्षक से लेकर स्टाफ के सभी व्यक्ति शामिल होतेे है ।
 दिनांक 02.03.18 को पुलिस अधीक्षक पीटीसी की पहल पर इकाई के परेड ग्राउण्ड पर नवआरक्षकों का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अजय सिंह ने कहा कि हमें समाज में रहकर असामाजिक तत्वों को संभ्रांत समाज से दूर कर देश में खुशी और विकास के रंग भरने के लिये कितनी भी कठिनाईयों को सामना करना पड़े तो भी पीछे नहीं हटना है । कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी को होली की शुभकामनाऐं दीं ।

स्टेट क्राइम सायबर यूनिट के दल द्वारा सायबर क्राईम की कार्यशाला संपन्न

पुलिस अधीक्षक पीटीसी  के निर्देशन में नोडल अधिकारी उपुअ श्री  डीएस बघेल द्वारा स्टेट क्राइम सायबर यूनिट  से समन्वय कर दिनांक 24.03.18 से 28.03.18 तक उनके एक दल द्वारा नवआरक्षकों को सायबर आपराध के संबंध में जानकारी प्रदान की । इस जानकारी में बताया गया कि  हमारी छोटी-छोटी लापरवाही हमें कैसे  नुकसान पहु्रंचाती है ? और इससे कैसे बचा जाऐ ? यह भी जानकारी इस दल के सदस्यों ने बताई ।


इकाई के उपुअ श्री हरीसिंह रघुवंशी नवआरक्षकों पुलिस सेवा संबंधी जरूरी जानकारी दी गई

दिनांक 24.02.18 को इकाई  में पदस्थ उपुअ श्री हरीसिंह रघुवंशी द्वारा नवआरक्षकों को सेवाकाल में आने वाली उपयोगी जानकारी प्रदान की । इस कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को  पुलिस स्वास्थ्य योजना, यात्रा भत्ता के नियम एवं भरना, इनकम टेक्स के नियम एवं फार्म को भरने संबंधी जानकारी प्रदान की गई ।


प्रशिक्षुओं को डायल 100 का विशेष प्रशिक्षण

इकाई में 21.02.18 से संपूर्ण प्रशिक्षुओं को उपपुलिस अधीक्षक रेडियो श्री महेश  पाराशर एवं दल द्वारा महाविद्यालय के सभी  नवआरक्षकों को डायल 100 की जानकारी प्रदान की जा रही है  । प्रशिक्षण में क्लास रूम में पावर पाइंट प्रजेंटेशन तथा थ्योरी के माध्यम से  डायल 100 की कार्यपणाली के संबंध में नवआरक्षकों को  जानकारी से अवगत कराया जा रहा है ।  व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु शहर मे संचालित एफआरवी में प्रशिक्षुओं को प्रातः 11ः00 बजे से शाम 08ः00 बजे तक तैनात किया जाता है जिससे उनको व्यवहारिक रूप से डायल 100 के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके ।


Sunday, March 11, 2018

71 बैच के नवआरक्षकों की द्वितीय सेमेस्टर रोड मार्च के साथ परीक्षा संपन्न

इकाई में नवआरक्षकों की बुनियादी प्रशिक्षण के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा दिनांक 01.02.18 से 20.02.18 के मध्य संपन्न हुयी । इस परीक्षा का समापन नवआरक्षकों की 18 किलोमीटर रोड मार्च के साथ संपन्न हुआ । नवआरक्षकों की इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती राजेश्वरी महोबिया के साथ उपपुलिस अधीक्षक पीटीएस पचमढी इडला मौर्य अपने 9 सदस्सीय दल के साथ पधारीं । नवआरक्षकों की कंप्यूटर की परीक्षा के पर्यवेक्षक पुलिस अधीक्षक रेडियो इंदौर सुनील राजौरा थे ।



स्वच्छता एवं सौंदर्य के लिये नगर निगम इंदौर ने PTC को दिया शहर का प्रथम स्थान का दर्जा

स्वच्छ अभियान  के अर्न्तगत बेहतर स्वच्छता प्रबंधन, साफ-सफाई एवं सौंदर्य के लिये  पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज इंदौर को दिनांक  21 फरवरी 2018 को नगर निगम इंदौर द्वारा स्वच्छता के लिये शहर में प्रथम संस्थान प्रदान किया गया । पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अजय सिंह  ने बताया  कि स्वच्छ स्थान से ही स्वस्थ्य मानसिकता संभव है  जिसका कुशल एवं योग्य प्रशिक्षण में बढा महत्व है साथ ही हमारी कार्यकरने की क्षमता को भी बढाता है  । स्वच्छ वाताबरण में प्राप्त प्रशिक्षण से नवआरक्षक अपने कर्तव्य क्षेत्र में और दक्षता के साथ कार्य कर सकेगें ।

बीणा खान द्वारा ट्रेनीज को फायनेंस मैनेजमेंट के गुर सिखाए

वर्तमान समय में फायनेंस समस्या प्रत्येक व्यक्ति की एक जरूरी समस्या बन गयी है।  इसी विषय को लेकर दिनांक 12.02.18 भोपाल एलआईसी की पधाधिकारी  बीणा खान द्वारा ट्रेनीज को  फायनेंस मैनेजमेंट के गुर सिखाए । सुश्री खान ने बताया कैसे हम छोटी-छोटी बचतों से एक अच्छा फायनेंट स्टेटस रख सकते है । अपने उद्बोधन में उन्होंने आगे बताया कि,अच्छा फायनेंस हमें तनाव मुक्त तो रखता ही है साथ ही हमारा सामाजिक स्तर भी बढाता है ।


नवआरक्षकों ने साहसिक कार्यक्रम “आरोहण 2018“ द्वारा किया प्रशिक्षण का नायाब प्रदर्शन

दिनांक 24.01.18 को इकाई में प्रशिक्षणरत नवआरक्षकों ने अपने एक साहसिक कार्यक्रम आरोहण के द्वारा पुरूष एवं महिला नवआरक्षकों ने सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण का हैरत अंगेज प्रदर्शन किया ।
इस कार्यक्रम के  अवसर पर मुख्य अतिथि आईजी श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पीटीसी  श्री अजय सिंह उपस्थित थे ।