Wednesday, June 30, 2021

 


















पीटीसी में सेवानिवृत्ति पर बिदाई समारोह आयोजित 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक  30.06.2021 को सेवानिवृत्ति  पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया । आयोजन में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा युनिट चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप जोशी  उप पुलिस अधीक्षक कार्यवाहक श्री नंदराम सकवाल निरीक्षक  कार्यवाहक श्री शीतलाप्रसाद तिवारी निरीक्षक  कार्यवाहक श्री राजाराम मालवीय उप निरीक्षक श्री हनीफ खाॅन प्रधान आरक्षक श्री किशनलाल गुप्ता को सेवानिवृत्ति पर बधाई दी गई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।    

पुलिस अधीक्षक  श्री  अगम जैन  तथा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री  प्रमोद सोनकर द्वारा उपरोक्त अधिकारियों द्वारा पीटीसी में उनके सराहनीय कार्यो की प्रशंसा कर  शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया  तथा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये ।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे उपरोक्त अधिकारियों के सेवा  काल तथा कार्यों के संबंध में  उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे निरीक्षक श्री धैयशील येवलें ने  वर्णन किया ।  

कार्यक्रम का  संचालन उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर  सेवा निवृत हो रहे अधिकारियों के परिजन समस्त उप पुलिस अधीक्षक वैज्ञानिक अधिकारी समस्त एडीपीओं  तथा पीटीसी के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें

Saturday, June 26, 2021

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष पर आज दिनांक 26.06 .21 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के समन्वय से लोगों में तंबाकू सेवन रोकने के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं तमाखू नियंत्रण कानून के परिपालन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया .इसी तारतम्य में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर एवं मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक श्री मुकेश कुमार सिन्हा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर डॉ बीएस सेत्य,  कोविड-19 तथा तंबाकू नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ अमित मालाकार द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उक्त जागरूकता रथ इंदौर शहर में सोमवार तक सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर आम जनता को तंबाकू सेवन के नुकसान के संबंध में तथा तंबाकू नियंत्रण कानून के संबंध में जानकारी देगा तथा तंबाकू के प्रसार को रोकने हेतु लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु संदेश देगा .उक्त अवसर पर पीटीसी के डॉक्टर प्रदीप जोशी, डीएसपी श्री सुनील तालान,  रक्षित निरीक्षक एवं सूबेदार तथा तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा.




Thursday, June 24, 2021

 दिनांक 24.06.21 को पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाखा मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सोशल लेजिसलेशन विषय पर दो दिवसीय वेबीनार विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अरुणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर की गरिमामय उपस्थिति में प्रारंभ हुआ. पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अगम जैन द्वारा वेबीनार के विषय तथा व्याख्याताओं के संबंध में परिचय दिया गया. सत्र का उद्घाटन उद्बोधन विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अरुणा मोहन राव द्वारा दिया गया .आज के सत्र में श्रीमती आभा सिंघल जोशी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट दिल्लीद्वारा प्रोटेक्शन ऑफ वूमेन फ्रॉम डॉमेस्टिक वायलेंस एक्ट तथा सेक्सुअल हैरेसमेंट ए्ट वर्कप्लेस एक्ट के बारे में जानकारी दी गई. इसके उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ प्रशांत चौबे द्वारा पैरंट्स एंड सीनियर सिटीजन एक्ट तथा मध्य प्रदेश भरण पोषण एवं कल्याण नियम के बारे में तथा पुलिस द्वारा प्रभावी रूप से इन्हें कैसे क्रियान्वित किया जाए संबंधी जानकारी दी गई .उक्त वेबीनार में समस्त मध्य प्रदेश ,राजस्थान तथा असम राज्य के लगभग 600 पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए.









Monday, June 21, 2021

 दिनांक 21.06 .21 को  पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा के निर्देशानुसार महिलाओं के लिए वित्तीय प्रबंधन विषय पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में ऑनलाइन वेबीनार आयोजित किया गया जिसके मुख्य वक्ता भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के डायरेक्टर प्रोफेसर हिमांशु राय तथा एनजीओ अर्थसंगिनी इंदौर की फाउंडर श्रीमती शानू मेहता थे. अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अगम जैन द्वारा किया गया .वेबीनार मैं श्री हिमांशु राय द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता तथा वित्तीय प्रबंधन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा श्रीमती शानू मेहता द्वारा अर्जित धन को बचाने की आवश्यकता वित्तीय प्रबंधन के तहत बजट एवं वित्तीय असेट्स के डॉक्यूमेंटेशन की उपयोगिता के बारे में बताया गया .उक्त वेबीनार में पीटीसी इंदौर की 151 महिला प्रशिक्षुओं के अतिरिक्त इंदौर जोन के समस्त जिलों से लगभग 200 महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए.



 दिनांक 20.06.21 को पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा प्रशिक्षुओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए डेंटल अवेयरनेस संबंधी ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य वक्ता डॉक्टर अभिलाषा मिश्रा 23 बटालियन भोपाल थी .डॉक्टर मिश्रा द्वारा दातों में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों के कारण एवं उनके निदान के बारे  मे तथा दांतों के संबंध में रखी जाने वाली  सावधानियों के बारे में बताया गया. उक्त ऑनलाइन वेबीनार में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के सभी प्रशिक्षु सम्मिलित हुए.




 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के  प्रशिक्षुओं  द्वारा योग का ऑनलाइन प्रदर्शन


Thursday, June 17, 2021

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा कल्याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग क्लासेस का संचालन किया जा रहा है. आपके आसपास ऐसे प्रतिभागी हो तो इस बात की जानकारी अवश्य दीजिए .प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जा रही है जिसमें गणित इतिहास पॉलीटिकल साइंस मप्र सामान्य ज्ञान विषय शामिल है .समय-समय पर अतिथि व्याख्याताओं द्वारा भी ऑनलाइन क्लासेस ली जा रही है. विस्तृत जानकारी के लिए उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती   शैलजा पटवा 7697966174, उप निरीक्षक राजेश खन्ना मोबाइल 9669203444  तथा आरक्षक निखिलेश सेन मोबाइल 9630723772 पर संपर्क कर सकते हैं.




 

Wednesday, June 16, 2021

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के  आरक्षक जीडी एवं ट्रेड को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाए जाने संबंधी वरिष्ठता सूची पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई .पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा उक्त तारतम्य में 11 आरक्षकों को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाए जाने संबंधी आदेश जारी किए गए.  दिनांक 15.06. 21 को इस आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर ,उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान ,रक्षित निरीक्षक श्री हिंदू सिंह मुवेल  तथा सूबेदार गोविंद वर्मा द्वारा आरक्षक सुग्रीव सिंह, लक्ष्मण  सिंह, रंजीत पवार, आतिफ खिलजी,  राजेश खराड़ी, मुकेश ठाकुर , राकेश सिंह तथा शेखर वरान को फ़ीती  लगाकर कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाया  गया.










Saturday, June 12, 2021

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रशिक्षणरत नवआरक्षक गण के लिए विभिन्न क्लब बनाए जाकर उनके सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां ऑनलाइन  आयोजित की जा रही है. दिनांक 12.06. 21 को निरीक्षक सूरज नागवंशी द्वारा म्यूजिक एंड सिंगिंग क्लब के तहत गायन का प्रशिक्षण दिया गया ,एडीपीओ सुश्री ज्योति आर्य द्वारा विधि क्लब के तहत विवेचना के बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया ,एफएसएल अधिकारी  श्रीमति सुचिता पांडे  द्वारा फोटोग्राफी क्लब के तहत फोटोग्राफी का प्रशिक्षण दिया गया