Monday, March 27, 2023

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में विदाई समारोह संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 27-03-2023 को पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हितिका वासल का विदाई समारोह आयोजित किया गया. श्रीमती हितिका वासल का स्थानांतरण इंदौर ग्रामीण के पद पर होने के उपलक्ष में पीटीसी परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई. पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल को पीटीसी परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया .सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर विदा हो रहे पुलिस अधीक्षक महोदय का सम्मान किया गया. 











 

बेटी, बहन, मां, पत्नी , बहू होकर पीटीसी इंदौर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षु महिला नव आरक्षकों के गौरवान्वित परिजनों का पीटीसी भ्रमण कार्यक्रम संपन्न -----

 

      पुलिस की कार्यप्रणाली को  समझाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रशिक्षणरत महिला  प्रशिक्षुओं के परिवारजनों को पीटीसी परिसर में दिनाँक 26/03/23 को आमंत्रित किया गया था । उस दौरान फील्ड में काम करने के दौरान किस तरह की व्यावहारिक समस्याओं का सामना महिला पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को करना पड़ता है इसके संबंध में उनके परिवार जनों को जानकारी दी गई साथ ही साथ प्रशिक्षण के दौरान इनकी दिनचर्या की जानकारी और अवकाश,एवं अन्य नियमों की जानकारी भी दे गई। परिजनों द्वारा अपने परिवार की बच्चियों जो कि उनकी बेटी बहू बहन पत्नी होकर पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देने के लिए यहां पर प्रशिक्षणरत हैं के सिलेक्शन और उनको परिवार द्वारा दिए जा रहे समर्थन के संबंध में भी अनुभव साझा किए गए।

इस दौरान पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका  वासल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्रीमती सुनीता रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन, डीएसपी श्रीमती गीता चौहान उपस्थित रहे और उनके द्वारा भी स्वयं के अनुभव साझा लिए गये ।

सत्र में आरक्षक से उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत  उपनिरीक्षक श्रीमती अर्चना पांडे एवं प्रधान आरक्षक मनीषा  यादव द्वारा भी अपनी पुलिस की नौकरी के चयन और काम के दौरान उनको उनके परिजनों द्वारा सपोर्ट किये जाने के संबंध में अपने अनुभव प्रशिक्षुगणों  और उनके परिजनों से साझा किए गए। इस दौरान बहुत सी महिला प्रशिक्षुओं के परिवारजनों ने भी अपने अनुभव और विचार साझा किए। 











Friday, March 24, 2023

 विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्री मुकेश जैन का पीटीसी भ्रमण संपन्न

आज दिनांक 24-03-2023 को विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्री मुकेश जैन का पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर आगमन हुआ. पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हितिका वासल द्वारा उन का स्वागत किया गया तत्पश्चात सलामी दी गई  विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा परेड ग्राउंड स्थित बरगद के पास में नव आरक्षक प्रशिक्षुओं एवं समस्त स्टाफ को संबोधित कर मार्गदर्शन किया गया । पुलिस अधीक्षक पीटीसी द्वारा विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. पुनर्निर्माण किए गए आधुनिक कैफ़े कैमों ,जिमनेशियम तथा वात्सल्य भवन का भ्रमण  किया गया 












Saturday, March 11, 2023

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीसीबीएम टीम /पीटीसी टीम के बीच क्रिकेट मैच

दिनांक 10/03/2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में डेली कॉलेज बिजनेस मैनेजमेंट (DCBM)  परिसर में पीटीसी इंदौर की महिला क्रिकेट टीम और डीसीबीएम की महिला क्रिकेट टीम के बीच एक क्रिकेट मैच आयोजित किया गया,क्रिकेट मैच में पीटीसी इंदौर की महिलाओं की टीम ने डीसीबीएम की टीम को हराया इस दौरान महिलाओं की लेमन रेस और अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, इस दौरान पीटीसी इंदौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल(भापूसे)  ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन एवं अन्य अधिकारी तथा DCBM की प्रिंसिपल श्रीमती सोनल सिसोदिया भी उपस्थित रहे। 













 

Wednesday, March 8, 2023

 *पीटीसी इन्दौर में नवआरक्षकों संग एसपी ने खेली होली*

पीटीसी में होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम दिनांक 08.03.2023 को आयोजित श्रीमती हितिका वासल(भापूसे) पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर सहित श्रीमती सुनिता रावत, श्रीमती सौम्या जेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दोर समस्त उप पुलिस अधीक्षक,रक्षित निरीक्षक, सूबेदार, स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारी एवं नवआरक्षक मौजूद थे। इस दौरान सभी नवआरक्षक /स्टॉफ होली की मस्ती मे दिखाई दिए । स्टॉफ एवं नवआरक्षकों ने पुलिस अधीक्षक को रंग-गुलाल का तिलक लग कर होली की शुभकामनाएं दी । अपने बधाई संदेश में पुलिस अधीक्षक द्वारा नवआरक्षक तथा स्टॉफ को सदैव सुख-शांति एवं समृध्दि आपके जीवन में रहे, आप खुशहाल रहे। इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में, नवआरक्षक द्वारा प्रस्तुतिया दी गई एवं सामुहिक रूप से डॉस भी किया गया।