Friday, August 15, 2025

 

पीटीसी इंदौर  स्वतंत्रता दिवस मनाया ।

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन उत्सव पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मुसाखेडी इंदौर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नालंदा प्रशासनिक भवन एवं परेड ग्राउंड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया  द्वारा ध्वजारोहण किया गया । तथा ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में पीटीसी के समस्त स्टॉफ को बधाई व शुभकामनाएं दी, आज का दिन भारतवासियों के लिए गौरवशाली एवं ऐतिहासिक दिन है आज भारत ने अनगिनत उपलब्धियां हासिल की है तथा निरंतर प्रगति करते हुए नए-नए आयाम एवं ऊंचाइयों को छू रहा है। हमें यहां स्वतंत्रता यूं ही नहीं मिली है इसके पीछे कई शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है तब जाकर यह स्वतंत्रता हमारे हिस्से में आई है इसलिए हम सभी पुलिस कर्मियों का यहां दायित्व है कि हम आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में संविधान का पालन करते हुए उत्कृष्ट कार्य देशहित में करेंगे एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों का डेटकर सामना करेंगे. इस अवसर पर स्टाफ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति प्रत्र से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा ,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती राममूर्ति शाक्य, ADPO मानसिंह वसुनीया , ADPO अशोक यादव, ADPO कर्निका दीक्षित, ADPO राजेश शुक्ला,समस्त अधिकारी/कर्मचारी,एवं 77वें एवं 78वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षुओं उपस्थित रहें।















 

 

No comments:

Post a Comment