Friday, August 22, 2025

Sanika sammelan

 **77वें एवं 78वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का सैनिक सम्मेलन सम्पन्न*


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यालय भोपाल तथा प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया के निर्देशन में आज दिनांक 22/08/2025 को 77वें 78वें सत्र के नवआरक्षकों की समस्याँओं को प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया द्वारा सैनिक सम्मेंलन के माध्यम से सुना गया । प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा नवआरक्षकों को अपने 09 माह के प्रशिक्षण में ट्रेनिंग को लगन मेहनत एवं ईमानदारी के साथ अनुशासन में रहकर करने संबंधी जानकारी नवआरक्षकों को दी गई । तत्पश्चात नवआरक्षकों ने अपनी-अपनी समस्याओं को प्रभारी पुलिस अधीक्षक से अवगत करवाया प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा नवआरक्षकों की समस्याओं के तत्काल निवारण करने हेतु संबंधित शाखा प्रभारीयों को दिशा-निर्देश दिये गये । उक्त सम्मेलन मे उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा ,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती राममूर्ति शाक्य, उप पुलिस अधीक्षक लालाबहादुर बौद्ध, ADPO मानसिंह वसुनीया , ADPO कर्णिका दीक्षित, ADPO राजेश शुक्ला, व समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं 77वें एवं 78वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षुओं उपस्थित रहें। उक्त सैनिक सम्मेलन का मंच संचालन उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा किया गया तथा रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत द्वारा आभार प्रकट किया गया ।      























No comments:

Post a Comment