Thursday, December 22, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में एमपीईबी लघु प्रशिक्षण तृतीय सत्र समाप्त

  पीटीसी इंदौर में मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के सुरक्षाकर्मियों का दिनांक  12 से 22.10.22 तक चलने वाले लघु बुनियादी प्रशिक्षण के तृतीय बैच का दिनांक 22.12.22 को समापन हुआ .प्रशिक्षण में 24 प्रशिक्षु शामिल हुए .अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती सोम्या जैन द्वारा कोर्स के संबंध में बताया गया तथा सभी प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए.इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान तथा पीटीसी के अधिकारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे.

  









Wednesday, December 21, 2022

 

पीटीसी इंदौर   में "सहयोग" कार्यशाला  ka आयोजन पुलिस मुख्यालय भोपाल की प्रशिक्षण शाखा के मार्गदर्शन में  दिनांक 21 1222 को किया गया इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,ऊर्जा डेस्क की टीम और बाल संरक्षण अधिकारियों को 1 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। क्योंकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में महिला और बच्चों के सीधे संपर्क में रहती हैं यदि वह किसी तरह का अपराध घटित होता देखती हैं तो उस पर कार्रवाई के लिए थाने की ऊर्जा डेस्क ,बाल संरक्षण अधिकारी या थाने से किस तरह का सहयोग उन्हें मिल सकता है इसके बारे में उनको जानकारी दी गई ।उन्हें किस तरह की कार्रवाई की करना है इसके संबंध में भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री राजेश कुमार हिंगणकर एवं पीटीसी इंदौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका  वासल  उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुश्री मेघा  नामदेव, एडवोकेट श्री अविरल विकास खरे एवं महिला बाल विकास विभाग की डॉ वंचना सिंह परिहार द्वारा महिला एवं बाल अपराध से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं वन स्टॉप सेंटर के संबंध में जानकारी दी गई 










 सैनिक सम्मेलन संपन्न पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुराने सभा हाल में दिनांक 21-12-2022 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल की उपस्थिति में सैनिक सम्मेलन संपन्न हुआ.

 अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल द्वारा आगामी परीक्षाओं को मनोयोग से करने हेतु प्रशिक्षुओं को आव्हान किया तथा शुभकामनाएं प्रेषित की .

सम्मेलन में प्रशिक्षु स्टाफ अधिकारी /कर्मचारियों द्वारा समस्याएं बताए जाने पर तत्काल निराकरण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिए गए.

 सम्मेलन में सभी राजपत्रित अधिकारी ,रक्षित निरीक्षक ,इंडोर एवं आउटडोर सहित समस्त अधिकारी /कर्मचारी एवं प्रशिक्षु गण उपस्थित रहे.











 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में संचालित 75 वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थियों को पुराने सभा हाल में न्यायालयीन कार्यवाही का व्यवहारिक प्रशिक्षण मूटकोर्ट के माध्यम से दिया गया। मूटकोर्ट के मंचन में हत्या के प्रकरण के माध्यम से प्रशिक्षुओं को न्यायालयीन कार्यवाही से अवगत कराते हुए सिखलाई दी गई। संपूर्ण कार्यवाही सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती कर्णिका दीक्षित,निरीक्षक आनंद चौहान,निरीक्षक अमृता सोलंकी के द्वारा प्रशिक्षुओं को तैयारी  कराकर संपन्न कराई गई।मूटकोर्ट के मंचन में एडव्होकेट,डिफेंस,प्रोसिक्यूटर,आरोपी,फरियादी एवं अन्य अभिनय 20 नवआरक्षाकों द्वारा सरहानयी किये गये











Sunday, December 18, 2022

 

"जीवन अनमोल है अभियान के तहत कोठारी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में कार्यक्रम संपन्न"

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा जीवन अनमोल है के तहत दिनांक 17.12.2022कोठारी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में उपरोक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ ,जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती हीतिका वासल पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर तथा डा. संदीप अत्रे क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट थे साथ ही पीटीसी की एडिशनल एसपी सुनीता रावत निरीक्षक शैलजा भदोरिया भी उपरोक्त टीम में सम्मिलित रहे.

डॉ. संदीप अत्रे द्वारा बताया गया- स्ट्रेस बुरा नहीं होता, उसकी अनुकूल मात्रा होना ज़रुरी है - स्ट्रेस बहुत कम रखेंगे तो जड़ हो जाएंगे, और बहुत ज़्यादा होगा तो व्यग्र हो जाएंगे.

- स्ट्रेस को मैनेज करने का श्रेष्ठ तरीका है कि आप जो काम कर रहे हैं उसमें मानसिक रुप से लीन होना सीखें. जब आप एक अनुभव के प्रवाह में होते हैं तब स्ट्रेस आपको नहीं जकड़ सकता. इसके लिए महत्वपूर्ण है कि आप अपने कार्य को टुकड़ों में बांटें और फिर एक बार में एक टुकड़े पर ही फोकस करें.

- खुद से अपने वार्तालाप में नकारात्मकता न रखें. हमारे 'इंटरनल डायलॉग' का हमारे स्ट्रेस लेवल्स पर बहुत फ़र्क़ पड़ता है. तनाव-प्रबंधन के दो सबसे अहम स्तंभ हैं - समय-प्रबंधन और अपेक्षा-प्रबंधन. दोनों की सतत 'ट्रैकिंग' करते रहें.

पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल द्वारा बताया गया के उपरोक्त  बिंदु जो आपको जीवन अनमोल में बताए गए हैं उसका एक परसेंट भी अगर आप अपने जीवन में व्यवहारिक रुप से कर पाते हैं तो आप तनाव प्रबंधन सफलतापूर्वक कर पाएंगे . उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान ने बताया कि जीवन अनमोल के संबंध में बताए गए बिंदुओं को आत्मसात कर अपने जीवन में सफलता पूर्वक आप क्रियान्वित कर सकते हैं .निरीक्षक श्रीमती शैलजा भदोरिया द्वारा बताया गया कि स्ट्रेस क्या होता है स्ट्रेस कितने प्रकार के होते हैं  और इनसे किस तरह से निपटा जाए

 उपरोक्त कार्यक्रम में कोठारी मैनेजमेंट के समस्त फेकल्टी व डेढ़ सौ के लगभग प्रतिभागी शामिल रहें 











 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पोश एक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 17.12. 2022 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पोश एक्ट (सेक्सुअल हैरेसमेंट ऑफ वूमेन अट वर्कप्लेस प्रीवेंशन प्रोहिबिशन एंड रिड्रेसल एक्ट एंड रूल्स 2013) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हीतिका वासल द्वारा किया गया. उपरोक्त कार्यशाला अतिथि व्याख्याता प्रोफेसर डॉ प्रिया सिपाह प्रोफेसर और डीन फैकल्टी ऑफ लॉ ओरिएंटल यूनिवर्सिटी द्वारा व्याख्यान लिया गया जिसमें कार्यस्थल पर महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचाने और उनकी सुरक्षा के लिए लागू किए गए अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई. उपरोक्त सेमिनार में समस्त फैकल्टी उपस्थित रहे .आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन द्वारा ज्ञापित किया गया.