Tuesday, August 26, 2025

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 78वें सत्र के 261 प्रशिक्षणार्थियों ने 4 गांवों को गोद लेने की प्रक्रिया में ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में नशे के दुष्परिणामों, साइबर क्राइम से बचाव, और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाया ।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजा बाबू सिंह पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदोरिया के नेतृत्व में एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25/08 /2025 को 78वें सत्र के 261 प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में नशे के दुष्परिणामों, साइबर क्राइम, और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में, ग्राम तिंक्षा थाना सिमरोल,ग्राम कांचरोट थाना सिमरोल एवं ग्राम मोहाडी थाना खूडेल,तथा ग्राम घुडिया थाना खूडेल में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ विशेष जागरूकता अभियान चलाया।
इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की टीम ने ग्रामीणों से सीधी मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और उनसे सुझाव प्राप्त किए। पुलिस ने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, ग्रामीणों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया गया, जिसमें शामिल हैं:
नशे के दुष्परिणामः नशे से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और इससे बचने के उपाय बताए गए।
साइबर क्राइम से बचावः फर्जी वेबसाइट के जरिए साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन ठगी से कैसे बचा जा सकता है, इस पर ग्रामीणों को सचेत किया गया और उन्हें अपने व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया गया।
यातायात नियमों की जानकारीः ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट पहनने की अनिवार्यता और यातायात नियमों का पालन करने के लाभ समझाए गए, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
नए कानूनों की जानकारीः हाल ही में लागू हुए कानूनों के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया ताकि वे किसी भी कानूनी उलझन में न फंसे और अपने अधिकारों का सही से उपयोग कर सकें।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करना और उन्हें आधुनिक खतरों से बचाने के लिए तैयार करना था। पुलिस की यह पहल न सिर्फ सुरक्षा को बढ़ावा देगी बल्कि ग्रामीणों में विश्वास को भी सुदृढ़ करेगी। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम में DSP श्रीमती शैलजा पटवा, निरीक्षक मनोज कटारिया, निरीक्षक विजय लोधी, निरीक्षक कविता अलावा ,निरीक्षक सलीम खान, सउनि निधिका चौहान, सउनि धर्म सिंह धुर्वे ,प्रधान आरक्षक दुर्गेश बेस ,प्रधान आरक्षक संजय बौद्ध एवं आरक्षक ज्योति ठाकुर 78वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 261 प्रशिक्षु उपस्थित रहें।


















No comments:

Post a Comment