Saturday, April 30, 2022

 *पीटीसी इंदौर में सोशल मीडिया इन्वेस्टिगेशन विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न *

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में उपरोक्त विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार दिनांक 28,29 व 30.04.22 को संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस श्री गौरव रावल प्रोफेसर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट द्वारा प्रोसीजर फॉर रिमूवल ऑफ फेक अकाउंट तथा इंटरमीडियरी रूल फॉर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विषय पर व्याख्यान दिया गया.

द्वितीय दिवस श्री गौरव रावल द्वारा मिसयूज ऑफ सोशल मीडियाफॉर कमिटिंग फाइनैंशल क्राइम तथा इन्वेस्टिगेशन एंड प्रिवेंशन ऑफ साइबर क्राइम रिलेटेड विथ वुमन एंड चिल्ड्रन विषय पर व्याख्यान दिया गया.

 अंतिम दिवस श्री गौरव रावल द्वारा इन्वेस्टिगेशन ऑफ साइबर क्राइम रिलेटेड विथ व्हाट्सएप एंड फेसबुक पर व्याख्यान दिया गया .उपरोक्त वेबीनार में इंदौर जोन के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए.

 "जीवन अनमोल है "विषय पर सेमिनार .

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा प्रारंभ किए गए नवाचार जीवन अनमोल है विषय पर दिनांक 30.04.22 को पीटीसी इंदौर में सेमिनार का आयोजन किया गया .

सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉक्टर वी.एस. पाल एचओडी  सायकेट्री  विभाग एमवायएच तथा  डॉ  लवीना सिंह प्रोफेसर डीएवीवी साइकोलॉजिस्ट एंड काउंसलर द्वारा उक्त विषय पर 75 वे  बेच के नवारक्षकों तथा 15th बटालियन के पुलिस पब्लिक स्कूल के  लगभग 35शिक्षक एवं अभिभावक  तथा स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज डीएवीवी   के छात्रों को उक्त विषय पर सेमिनार के माध्यम से काउंसलिंग कर व्याख्यान दिया गया 


















 "जीवन अनमोल है विषय पर परिचर्चा "

इंदौर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा प्रारंभ किए गए नवाचार जीवन अनमोल है विषय की उसी कड़ी में दिनांक 29.04.22 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के कांफ्रेंस हॉल में समूह परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसे प्रोफेसर ज्योति खोचे डीएवीवी के निर्देशन में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 18 शिक्षकों द्वारा भाग लिया गया तथा उक्त विषय  के माध्यम से निदान की संभावनाएं तलाशने पर परिचर्चा आयोजित की गई. 







Friday, April 29, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 75 वें बैच के पुरुष प्रशिक्षणार्थी  सिध्दार्थ विश्वकर्मा को उनके जन्मदिवस पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत द्वारा बधाई संदेश पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 



Thursday, April 28, 2022

 

*पीटीसी इंदौर में वन्य जीव संरक्षण  अधिनियम 1972 के विधिक प्रावधानों एवं विवेचना संबंधी तकनीकी बिंदु एवं अवैधआखेट से अर्जित संपत्ति का  संपहरण संबंधी विषय पर दो दिवसीय  वेबीनार  संपन्न.

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में उपरोक्त विषय पर दो दिवसीय वेबीनार 25 एवं 26.04.22 को संपन्न हुआ.

 प्रथम दिवस डॉ जितेंद्र कुमार गुप्ता सहायक प्राध्यापक गवर्नमेंट लॉ कॉलेज भोपाल द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के विधिक प्रावधानों एवं विवेचना संबंधी तकनीकी बिंदु एवं अवैध आखेट से अर्जित संपत्ति पर समपहरन  विषय पर व्याख्यान दिया गया.

 अंतिम दिवस डॉक्टर कल्पना भारद्वाज प्रोफेसर गवर्नमेंट लॉ कॉलेज होशंगाबाद द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं जैव विविधता अधिनियम में विवेचना संबंधी तकनीकी खामियों विषय पर व्याख्यान दिया गया.

 उपरोक्त वेबीनार में इंदौर जोन के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए 


 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 75 वें बैच के पुरुष प्रशिक्षणार्थी  इरफान अंसारी, दुर्गेश पाल एवं  आकाश मेवाडे को उनके जन्मदिवस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल द्वारा बधाई संदेश पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 




Wednesday, April 27, 2022

 

पुलिस महानिदेशक महोदय़ श्री सुधीर सक्सेना का पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 27.04.22 को शाम 5:30बजे आगमन हुआ पुलिस अधीक्षक  पीटीसी श्रीमती हीतिका वासल द्वारा पुलिस महानिदेशक महोदय की अगवानी की गई तथा स्वागत किया गया.पुलिस महानिदेशक महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तत्पश्चात पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पीटीसी परिसर परेड ग्राउंड हॉस्टल, ड्राइविंग फायरिंग सिमुलेटर ,नालंदा प्रशासनिक भवन क्लासरूम इत्यादि का अवलोकन किया गयातत्पश्चात कॉन्फ्रेंस हॉल मेंपुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हीतिका वासल  द्वारा पीटीसी के इतिहास गतिविधियों उपलब्ध सुविधाओं व संसाधनों के बारे में पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया गया पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पीटीसी की फैकल्टीज को संबोधित करते हुए उनसे अपेक्षा की कि जिस प्रकारपीटीसी इंदौर द्वारा दो बार यूनियन होम मिनिस्टर ट्रॉफी प्राप्त की गई है इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए पीटीसी को नंबर वन बनाए रखने में सभी कर्मचारी अपना पूर्ण योगदान देंगे तथा ट्रेनिंग को बेहतर बनाने के सभी आधुनिक उपायों को अपने प्रशिक्षण में शामिल करेंगे. पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पीटीसी परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया














Sunday, April 24, 2022

पीटीसी इंदौर में जीरो वीक के अंतर्गत लैंगिक संवेदनशीलता विषय संबंधी कार्यक्रम
 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रारंभ हुए 75 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के ज़ीरो वीक के अंतर्गत दिनांक 23.04.22 को  श्रीमती अनुपा गोखले द्वारा लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर  व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात सभी प्रशिक्षुओं को आवंटित कक्षाओं में  सभी इनडोर  फैकेल्टी द्वारा  आंतरिक प्रशिक्षण तथा संबंधित विषयों से परिचय कराया गया. 






 

पीटीसी इंदौर में अभिरक्षा में मृत्यु गिरफ्तारी में सावधानियां संबंधी विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में उपरोक्त विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार 21,22 एवं 23.04.22 को संपन्न हुआ. प्रथम दिवस श्री उमाशंकर अग्रवाल डीजे सेक्रेटरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा अभिरक्षा में मृत्यु एवं न्यायिक जांच तथा प्रक्रिया के संबंध में व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात श्री विश्व दीप सिंह थाना प्रभारी थाना  सादलपुर जिला धार द्वारा अभिरक्षा में मृत्यु के संबंध में केस स्टडी के माध्यम से जानकारी दी गई .

द्वितीय दिवस सुश्री नियति पांडे प्रिंसिपल गवर्नमेंट लॉ कॉलेज ग्वालियर द्वारा अभिरक्षा में मृत्यु के कारण एवं बरती जाने वाली सावधानियां विषय पर व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात श्री विमल छाजेड़ सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा अभिरक्षा में मृत्यु के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय एवं दिशा निर्देश के संबंध में अवगत कराया गया .

अंतिम दिवस श्री रविंद्र सिंह विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो एक्ट रीवा द्वारा अभिरक्षा में मृत्यु के संबंध में विधिक प्रावधान से अवगत कराया गया तत्पश्चात श्री पंकज वाधवानी अधिवक्ता माननीय मप्र उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर द्वारा पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु एवं मानव अधिकार तथा मानव अधिकार आयोग की भूमिका के संबंध में जानकारी दी गई .

उपरोक्त वेबीनार में इंदौर जोन के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए.