Sunday, December 29, 2019

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में निःशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुराना सभागृह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान के निर्देशन में एएसजी आई हास्पिटल द्वारा निःशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन रखा गया ।
उक्त आयोजन में 73वें सत्र प्रशिक्षणार्थियों सहित समस्त स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों, परिसर में निवासरत रहवासियों ने उक्त शिविर में अपनी ऑंखो का चेक-अप करवाया गया।
एएसजी हॉस्पिटल के श्री आदर्श बाजपैयी (सीनियर आप्टोमेट्रिस्ट), श्री शुभम वर्मा श्री संतोष यादव, श्री बलवान सिंह द्वारा उक्त शिविर में ऑंखों की जॉंच की जा रही है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह सुबेदार श्री गोविंद वर्मा सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहे।




73वें सत्र प्रशिक्षणार्थियों को फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ द्वारा
महत्वपूर्ण जानकारी प्रदाय
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में 73वें सत्र महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थियों को दिनांक 23 एवं 24 दिसंबर 2019 को इंदौर जिलाबल फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ निरीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार एवं उप निरीक्षक श्रीमती बीना दुबे द्वारा फिल्ड के दौरान किसी भी प्रकार के क्राइम होने पर किस प्रकार आप अपराधियों को फिंगर प्रिंट के माध्यम से पकड सकते है, फिंगर प्रिंट को आपको किस प्रकार सुरक्षित रखना है साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों प्रशिक्षणार्थियों को अवगत करवाया गया।




पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में इंडोर-आडटडोर स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया के निर्देशन में इंडोर-आडटडोर स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्डोर आउटडोर अधिकारियों/कर्मचारियों से उनके सौंपे गये कार्यो संबंधी प्रगति जानी गई साथ ही कौन-कौन से कार्य पेंडिग है, संबंध में संबंधित अधिकारियां/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उक्त कार्य को तत्काल निराकरण करने हेतु बताया गया।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त बजट मे किस मद में कितना पैसा शेष है जानकारी ली गई साथ ही इसे खर्च करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को दिये गये।
प्रशिक्षण को बेहतर से बेहतर करने हेतु इंडोर-आउटडोर स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों से अपने किये गये कार्यो की क्रमबध्द जानकारी ली गई साथ ही स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, युनिट चिकित्सक, रक्षित निरीक्षक, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।




पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सन्मति स्कूल के बच्चों को संकल्प2020की शपथ दिलवाई गई।
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के मेन ग्राउंड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया के निर्देशन में सन्मति स्कूल के बच्चां को संकल्प 2020 की शपथ दिलवाई गई ।
इंसान बनने के लिए एक छोटा सा प्रयास, एक छोटा सा कदम, मैं अपने देश का सम्मान सबसे उपर रखूंगा, मैं प्रत्येक प्राणी का सम्मान करूंगा, पानी और बिजली का संरक्षण करूंगा, कभी भी किसी गैर-कानूनी गतिविधि में खुद को शामिल नहीं करूगा, खुद को स्वस्थ और फिट रखूंगा, सार्वजनिक संपत्ति का ध्यान रखूंगा, पूरे साल कम से कम एक पेड-पौधें की देखभाल करूंगा, हमेशा सभी यातायात नियमों का पालन करूंगा, हमेशा अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखूंगा, जीवन में जो कुछ भी दिया है, उसके लिये मैं हमेंशा भगवान का शुक्रगुजार रहूंगा।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान निरीक्षक श्री सीताराम नलवाया निरीक्षक (विसबल) श्री सुरेश कुमार मौर्य , स्टाफ अधिकारी/कर्मचारी ,प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें ।




Tuesday, December 24, 2019

                            नवआरक्षकों को दिया न्यायालयीन कार्यवाही का व्यवहारिक प्रशिक्षण 
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में संचालित 73 वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र, एसएफ, जेल प्रहरियों प्रशिक्षणार्थियों को नालंदा भवन के आकाशगंगा ऑडिटोरियम में न्यायालयीन कार्यवाही का व्यवहारिक प्रशिक्षण मूटकोर्ट के माध्यम से दिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी द्वारा बताया गया कि मूटकोर्ट के मंचन में हत्या के प्रकरण के माध्यम से प्रशिक्षुओं को न्यायालयीन कार्यवाही से अवगत कराते हुए सिखलाई दी गई कि उन्हें प्रशिक्षण उपरांत अपने अपने जिलों में किस प्रकार नियमानुसार एवं विधिवत कार्यवाही किया जाना है।
मूटकोर्ट के मंचन में एडव्होकेट, डिफेंस, प्रोसेक्यूटर, आरोपी, फरियादी एवं अन्य रोल नवआरक्षकों द्वारा बखुबी किये गये है, मंचन में दो रोल फैकल्टियों द्वारा किये गये एवं सारे रोल नवआरक्षकों द्वारा किये गये। मूटकोर्ट मंचन के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण तो दिया जाता है किंतु आपका ओरल एवं रिटर्न (मूटकोर्ट) संबंधी नही होता है, हमारा उददेश्य आपको बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण देना है, जिससे आप अपनी फिल्ड वर्क में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सके।
पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी ने बताया कि पीटीसी इंदौर प्रदेश का एकमात्र पुलिस प्रशिक्षण संस्थान है जिसमें मूटकोर्ट का मंचन कर प्रशिक्षुओं को न्यायालयीन कार्यवाही से अवगत करवाया जाता है। व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के फलस्वरूप माननीय न्यायालय की अवमानना की स्थिति से भी बचा जा सकता है। मूटकोर्ट का उक्त मंचन निःसंदेह ही प्रशिक्षुओं के लिये लाभकारिक सिध्द होगा।
मूटकोर्ट का मंचन करवाने में सूत्रधार एडीपीओ श्रीमती कर्णिका दीक्षित, एडीपीओ श्रीमती ज्योति आर्य एवं उनकी नवआरक्षक टीम की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही। मूटकोर्ट का मंचन एक सत्य आधारित घटना पर आधारित थी। जिसकी विवेचना निरीक्षक श्री आनंद चौहान द्वारा की गई थी एवं इस मंचन में भी उनके द्वारा विवेचना अधिकारी का रोल प्ले किया गया साथ ही जज की भुमिका में इकाई मे पदस्थ उप निरीक्षक श्री नवीन पाठक द्वारा किया गया।
मूटकोर्ट के दौरान इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, समस्त एडीपीओं, रक्षित निरीक्षक, समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं नवआरक्षगण उपस्थित रहे।









 



पीटीसी, इंदौर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में ट्रेनीज ने बिखेंरे मनोहारी रंग

                                पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में संचालित हो रहे 73वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र, एसएफ एवं जेल प्रहरी के प्रशिक्षुओं का सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम  का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में किया गया।
                                सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश पुलिस के प्रमुख स्तम्भ और अपनी पुलिसिंग और अपनी स्पष्टवादिता और सुलझी हुई कार्यशैली के लिये पहचाने जाने वाले आईजी नारकोटिक्स इंदौर श्री जीजी पांडे थे।
अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि आप पुलिस विभाग की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। आप अथक लगन, मेहनत, ईमानदारी तथा उत्साह के साथ ड्यूटी करते एवं नवीन तकनीक सीखते हुये मध्यप्रदेश पुलिस के इतिहास के अनुरूप उत्कृष्टता से कार्य करते हुये बुलंदियों के नये आयाम स्थापित करें ।
                    एसपी पीटीसी, श्री तुषार कान्त विद्यार्थी ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रशिक्षण संस्थानों में पासिंग आउट परेड के पूर्व हमारे प्रशिक्षुओं के बहुआयामी व्यक्तित्व का प्रदर्शन, मंचन करने के लिये इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ द्वारा रोचक, मनोरंजक एवं देशभक्ति से अभिभूत कार्यक्रम इस सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया ।
                    कार्यक्रम के दौरान 73वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के सफल संपादन में सराहनीय योगदान देने वाले शासकीय सेवकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
                                कार्यक्रम में एसपी रेल इंदौर श्रीमती कृष्णा वेणी, आरएपीटीसी में वेपन्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 41 वें बैंच के 49 उप पुलिस अधीक्षक एवं इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, समस्त एडीपीओ, युनिट चिकित्सक, रक्षित निरीक्षक एवं समस्त शासकीय सेवकगण एवं प्रशिक्षु नव आरक्षकगण उपस्थित रहे।
                                                                                              ---000---








Sunday, December 22, 2019

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में इंटरकंपनी 
खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में 73 वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थियों का इंटरकंपनी खेलकूद प्रशिक्षण कार्यक्रम का रंगारंग समापन समारोह मेन ग्राउंड पर किया गया।
 खेलकूद प्रतियोंगिता में कुल 8 कंपनी ए, बी, सी, डी, इ, एफ, जी, एच ने हिस्सा लिया।
 खेलकूद प्रतियोंगिता मे खो-खो, कबडडी, व्हॉलीवाल, फुटबॉल, बॉस्केटबाल, ट्रेक इवेंट 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, लान्ग जम्प, हाई जम्प, भाला फेंक, डिस्क थ्रो एवं अन्य इवेंट में कुल 08 कंपनियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राउंड पर चल रहे खेलकूद कार्यक्रम में जाकर नवआरक्षकों से परिचय प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।
इंटरकंपनी खेलकूद के समापन अवसर पर प्रक्षिणार्थियों के एथलेटिक्स (दौड) का आयोजन रखा गया, 100 मीटर दौड में महिला नवआरक्षक 155 सपना उमठ प्रथम रही, पुरूषों की 100 मीटर दौड में 1029 हिरेंद्र सिंह प्रथम स्थान पर रहें।
महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थियों की इंटरकंपनी खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रशिक्षणार्थियों एवं महिला/पुरूष बेस्ट प्लेयर को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र, ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इंटरकंपनी खेलकूद के समापन अवसर पर बताया गया कि 73 वें सत्र बुनियादी प्रशिक्षण, एसएफ एवं जेल प्रहरियों के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा खेलों में रूचि लेकर खेलो को सफलता पूर्वक संपन्न करवाया गया है, इसके पहले आपने टोली वाईस गेम्स भी खेलें गये है। अपनी इच्छानुरूप खेंलो में भाग लेकर मोटिवेशनल करने का प्रयास किया गया।
 खेलों में भाग लेकर जो प्रशिक्षणार्थी विजय हुये, एवं जो प्रशिक्षणार्थी विफल हुये उन सभी प्रशिक्षणार्थियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकांमनाए, बधाई, आप अपने प्रत्येक कार्य को पूरे जोश-खरोश एवं जज्बें से पूरा करें। इस प्रतियोगिता में जो प्रशिक्षणार्थी पराजित हुये है, वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
श्री विद्यार्थी द्वारा नवआरक्षकों को बताया कि आप अपनी हॉबी को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम, मूट कोर्ट मंचन, खेलकूद या अन्य किसी भी प्रकार की रूचिपूर्ण गतितिधियों में भाग लेकर अपनी हॉबी को प्रशिक्षण में शामिल करेगें तो आप प्रशिक्षण के साथ-साथ उस विधा में पारंगत हो सकेंगे। फील्ड में भी खेलभावना के साथ कार्य करें।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।




खेलकूद प्रतियोगिताःरस्साकशी में एसपी की टीम ने ट्रेनीज की टीम को 
कडी मशक्कत के बाद हराया
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में 73 वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थियों का इंटरकंपनी खेलकूद प्रशिक्षण कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ दिनांक 19.12.2019 को गर्ल्स ग्राउंड पर किया गया था।
 खेलकूद प्रतियोंगिता में कुल 8 कंपनी ए, बी, सी, डी, इ, एफ, जी, एच ने हिस्सा लिया।
पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी द्वारा गा्राउंड पर खेलकुद कार्यक्रम में महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया, साथ ही पुरूष स्टॉफ एवं पुरूष नवआरक्षकों के रस्साकशी मुकाबले में हिस्सा लेकर प्रशिक्षणार्थियों के मनोबल एवं उर्जा का संचार किया, रोमांचक मुकाबलें में पुलिस कप्तान/पुरूष स्टॉफ विजय रहा, वहीं महिलाओं की रस्साकशी में महिला स्टॉफ एवं महिला नवआरक्षकां की टीम में महिला स्टॉफ विजय रहा।
खेलकूद प्रतियोंगिता मे खो-खो, कबडडी, व्हॉलीवाल, फुटबॉल, बॉस्केटबाल, ट्रेक इवेंट 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, लान्ग जम्प, हाई जम्प, भाला फेंक, डिस्क थ्रो एवं अन्य इवेंट जारी है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राउंड पर चल रहे खेलकूद कार्यक्रम में जाकर नवआरक्षकों से परिचय प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।



पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में इंटरकंपनी
खेलकूद प्रतियोगिता जारी
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में 73 वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थियों का इंटरकंपनी खेलकूद प्रशिक्षण कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ दिनांक 19.12.2019 को गर्ल्स ग्राउंड पर किया गया।
 खेलकूद प्रतियोंगिता में कुल 8 कंपनी ए, बी, सी, डी, इ, एफ, जी, एच ने हिस्सा लिया।
आज दिनांक 20.12.2019 को महिला ए एवं सी कंपनी का कबडडी मुकाबला हुआ जिसमें ए कंपनी विजय रही। पुरूष ई एवं जी कंपनी का कबडडी मुकाबला हुआ जिसमे ई कंपनी विजय रही।
खेलकूद प्रतियोंगिता मे खो-खो, कबडडी, व्हॉलीवाल, फुटबॉल, बॉस्केटबाल, ट्रेक इवेंट 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, लान्ग जम्प, हाई जम्प, भाला फेंक, डिस्क थ्रो एवं अन्य इवेंट  जारी है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी द्वारा ग्राउंड पर चल रहे खेलकूद कार्यक्रम में जाकर नवआरक्षकों से परिचय प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।








Thursday, December 19, 2019

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में इंटरकंपनी
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में 73 वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थियों का इंटरकंपनी खेलकूद प्रशिक्षण कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ दिनांक 19.12.2019 को गर्ल्स ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान द्वारा खेलकूद की घोषणा कर की गई ।
प्रशिक्षणार्थियों को खेलकूद सफलता पूर्वक संपन्न करवाने हेतु अपने संदेश मे टीम भावना से खेलने हेतु बताया गया, सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई शुभकॉमनाऐ दी गई । बेन्ड की मधुर ध्वनि पर नवआरक्षकों ने हाथों में रंगारंग ध्वज एवं मार्च पास्ट कर खेलकूद मे  शामिल सभी कंपनियो ने हिस्सा लिया।
खेलकूद प्रतियोंगिता में कुल 8 कंपनी ए, बी, सी, डी, इ, एफ, जी, एच ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम  खो-खो प्रतियोगिता से हुई जिसमें बी एवं सी कंपनी ने हिस्सा लिया ।
खेलकूद प्रतियोंगिता मे खो-खो, कबडडी, व्हॉलीवाल, फुटबॉल, बॉस्केटबाल, ट्रेक इवेंट 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, लान्ग जम्प, हाई जम्प, भाला फेंक, डिस्क थ्रो एवं अन्य इवेंट  होना है ।
 नवआरक्षकों द्वारा खेलकूद को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया द्वारा शपथ दिलवाई गई । 
 इस मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।