Social
Legislation, Radicalisation/Hate Crimes, Predictive Analysis" रहा।
कार्यक्रम का संचालन मिशन कर्मयोगी – Smart के
अंतर्गत किया गया।
पुलिस
मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी कोर्स कैलेंडर के निर्देशन में दिनांक : 29 अगस्त 2025
को पुलिस प्रशिक्षण एवं जन-जागरूकता की दिशा में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन
दिनांक 29/08/2025 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में किया गया। इस वेबिनार
का विषय "Social Legislation, Radicalisation/Hate
Crimes, Predictive Analysis" रहा। कार्यक्रम का
संचालन मिशन कर्मयोगी – Smart के
अंतर्गत किया गया।
मुख्य
वक्ता :- सुश्री ज्योति आर्या, अपर
लोक अभियोजन अधिकारी, जिला
न्यायालय इंदौर इन्होंने सामाजिक न्याय से जुड़े महत्वपूर्ण कानूनों जैसे SC/ST
Act, POSH Act तथा Disability
Act की विस्तृत जानकारी दी एवं इनके सामाजिक प्रभावों
पर प्रकाश डाला।
डीएसपी
शैलजा पाटवा, पीटीसी
इंदौर इन्होंने कट्टरपंथ एवं घृणा अपराधों के कारण, ऑनलाइन
माध्यम, कानूनी
प्रावधानों एवं केस स्टडीज़ के माध्यम से प्रतिभागियों को जागरूक किया।
इस
वेबिनार से ज़ोन स्तर पर डीएसपी से आरक्षक स्तर तक के लगभग 70 पुलिस अधिकारी एवं
कर्मचारी तथा 77वीं बैच के नव आरक्षकों ने लाभ प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का
मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामाजिक विधानों एवं
कट्टरपंथ/घृणा अपराधों से संबंधित चुनौतियों और उनके प्रभावी समाधान के प्रति
जागरूक करना था।
No comments:
Post a Comment