Monday, November 22, 2021

 

74 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षुओं को न्यायालयीन कार्रवाई एवं प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से दिनांक 20.11.2021 को पीटीसी के पुराने सभागृह में मूट कोर्ट का मंचन किया गया

 पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री निमिष अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर मूट कोर्ट की कार्यवाही का शुभारंभ किया गया. मंचन की कार्रवाई के दौरान हत्या के एक प्रकरण को आधार बनाकर प्रशिक्षुओं को हत्या के प्रकरण में बेहतर साक्ष्य संकलन कैसे किया जाता है एवं न्यायालय में प्रकरण की कार्रवाई किस तरह से संचालित की जाती है  की जानकारी प्रदान की गई ।

संपूर्ण कार्यवाही  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में पीटीसी की सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती कर्णिका दीक्षित एवं  निरीक्षक आनंद चौहान के द्वारा प्रशिक्षुओं को तैयारी  कराकर संपन्न कराई  गई।  इस कार्रवाई  में 74  वें बैच के 20 महिला नव आरक्षक एवं पुरुष नव आरक्षकों द्वारा एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर  एवं निरीक्षक  श्री आनंद चौहान  द्वारा भी  अभिनय किया गया l













Thursday, November 18, 2021

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में जेंडर एवं बाल आधारित अपराधों में विवेचना एवं साक्ष्य संकलन एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रावधान तथा भूमिका विषय पर दो दिवसीय  वेबीनार  संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस मुख्यालय कि प्रशिक्षण शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक 15.11.21 से 16.11. 21 तक जेंडर एवं बाल आधारित अपराधों में विवेचना एवं साक्ष्य संकलन (पोस्को ,जेजे एक्ट)एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रावधान तथा भूमिका विषय पर दो दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया.

प्रथम दिवस के सत्र में श्री विमल छाजेड़ सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा जूविनाइल जस्टिस एक्ट और पोक्सो एक्ट में नए अमेंडमेंट्स तथा पोक्सो एक्ट से संबंधित केस लॉ और इस  एक्ट में  अनुसंधान  में क्या सावधानियां  रखी जाए इस संबंध में अवगत कराया गया.

द्वितीय दिवस के सत्र में प्रथम पीरियड में श्रीमती कर्णिका दीक्षित  एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के अंतर्गत बंधुआ मजदूर से संबंधित अनुसंधान के संबंध में तथा ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस के संबंध में चार्जशीट किस  तरह दाखिल की जाए व चार्जशीट में क्या सावधानियां रखी जाए इस संबंध में अवगत कराया गया.

  आखिरी दिवस के अंतिम पीरियड में  उदल सिंह मौर्य एडीपीओ जिला देवास द्वारा इम्मोरल ट्रैफिक एक्ट की अनुसंधान के संबंध में तथा  इस एक्ट के संबंध में पुलिस के कर्तव्य तथा अमेंडमेंट्स के संबंध में अवगत कराया गया .

 उपरोक्त वेबीनार में मध्य प्रदेश सहित जम्मू एंड कश्मीर ,गोवा, उत्तर प्रदेश , झारखंड  एवं आसाम  के  284 अधिकारी एवं कर्मचारी  द्वारा भाग लिया गया.









Tuesday, November 16, 2021

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 74 वे  बेच  की निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता संपन्न

पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाखा भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित टीम जिसमें गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज इंदौर के प्रोफेसर डॉ महेंद्र कुमार मिश्रा तथा डॉक्टर एसपी पांडे ,उप पुलिस अधीक्षक रामेश्वर चौबे ,एडीपीओ श्रीमती कर्णीका दीक्षित , निरीक्षक  डी. एल जोशी द्वारा दिनांक 8 नवंबर से 11  नवंबर  तक 74 वे बेच के प्रशिक्षुओं की निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न किया गया.









Tuesday, November 9, 2021

 पीटीसी इंदौर में वित्तीय अपराधों की रोकथाम एवं उत्कृष्ट विवेचना विषय पर दो दिवसीय वेबीनार संपन्न *

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस मुख्यालय ट्रेनिंग शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक 8.11.21 एवं 9.11.21 को वित्तीय अपराधों की रोकथाम एवं उत्कृष्ट विवेचना पर दो दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया .

प्रथम दिवस श्री अनुज अग्रवाल चेयरमैन सेंटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एंड साइबर लॉ  दिल्ली द्वारा  बैंक फ्रॉड केसेस  जैसे क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड संबंधी धोखाधड़ी के अनुसंधान के संबंध में किस प्रकार साक्ष्य एकत्रित किया जाए एवं किस तरह के डाक्यूमेंट्स  विवेचना में आवश्यकता होती है के संबंध में केस स्टडीज के माध्यम से अवगत कराया गया, तत्पश्चात श्री उमेश तोमर एडीपीओ जिला उज्जैन एवं श्री वरुण कुशवाह  प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोऑपरेटिव सोसाइटी में फ्रॉड , एडवाइजरी कंपनी फाइनेंशियल सेक्टर संबंधी अनुसंधान तथा चार्ज शीट तैयार करने में डू एंड डोंट्स के संबंध में अवगत कराया गया .

अंतिम दिन के सत्र में श्री उमेश तिवारी आईआरएस डिप्टी डायरेक्टर प्रवर्तन निदेशालय इंदौर द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग एवं हवाला केसेस तथा फॉरेन एक्सचेंज केसेस के संबंध में अनुसंधान के बारे में बताया गया तथा pml एक्ट की जानकारी दी गई तत्पश्चात निरीक्षक श्री विनोद सोनी एवं उप निरीक्षक जीतेंद्र सिंह चौहान आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर द्वारा प्राइज  चिट मनी सरकुलेशनएक्ट1978 एवं मल्टी लेवल मार्केटिंग फ्रॉड के संबंध में केस स्टडी के माध्यम से बताया गया .

 उपरोक्त वेबीनार में मध्य प्रदेश सहित गोवा जम्मू एंड कश्मीर उत्तराखंड एवं आसाम के 210 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया. 







 पीटीसी इंदौर में शासकीय (रेल) पुलिस के नवीन कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का तृतीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न *

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुराना सभागृह में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मुख्य अतिथि पुलिस महा निरीक्षक रेल डॉ श्री महेंद्र सिकरवार,पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री निमिष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक (रेल )भोपाल श्री हितेश चौधरी ,पुलिस अधीक्षक (रेल) इंदौर श्रीमती निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री प्रमोद सोनकर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रेल )इंदौर श्री राकेश खाका की उपस्थिति में शासकीय (रेल )पुलिस के नवीन कार्यवाहक प्रधान आरक्षक हेतु दिनांक 8.11. 21 से प्रारंभ तृतीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ.










Tuesday, November 2, 2021

                                       74 वें सत्र के महिला/ पुरूष नव आरक्षकों का जंगल कैंप संपन्न

इकाई में संचालित हो रहें 74 वें सत्र महिला/पुरूष नवआरक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षुओं महिला नव आरक्षक एवं पुरूष नव आरक्षक का जंगल कैंप पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल के निर्देशानुसार दिनांक 28.10.2021 से 31.10.2021 तक वांचू पाइंट,मानपूर मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन प्रभारी श्री सुनील कुमार तालान उप पुलिस अधीक्षक आउटडोर एवं इनके सहायतार्थ श्री सीताराम नलवाया निरीक्षक (आउटडोर) एवं निरीक्षक श्री सुरेश कुमार मौर्य एवं स्टॉफ द्वारा जंगल केंप संपन्न करवाया गया। 04 दिवस चलने वाले इस प्रशिक्षण में नवआरक्षकों को पोस्ट प्रोटेक्शन की जानकारी स्टान्टू आर्क ऑफ फायर एवं देखभाल का तरीका का लेक्चर एवं डेमो ,फायर कान्ट्रोल आर्डर, कॉम्बिंग एवं सर्चिंग का लेक्चर,रेड एम्बुश एवं काउंटर एम्बुश लेक्चर, रेड का डेमो एवं आभ्यास,एम्बुश एवं काउंटर एम्बुश का डेमो एवं अभ्यास,कॉम्बिगं एवं सचिंग का लेक्चर, सैंड मॉडल पर ब्रीफिंग एवं अभ्यास,गांव कर घेरा एवं नाईट नेवीगेशन, का लेक्चर ,सेक्शन फॉरमेशन डेमो एवं फील्ड सिंगनल का अभ्यास, गांव का घेरा का अभ्यास, पेट्रोलिंग/रोड़  ओपनिंग का लेक्चर एल आरपी का लेक्चर , एलआरपी 30  किलोमीटर/पेट्रोलिंग तथा आरओपी कॉम्बिंग एण्ड सार्चिग का अभ्यास,डी ब्रीफिंग एवं कैम्प से समाप्ति बाद हेड क्वाटर वापसी, 04 दिवस चले इस प्रशिक्षण मे पुलिस अधीक्षक सहित यूनिट हॉंस्पिटल की चिकीत्सकीय टीम, भोजन व्यवस्था, एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये गठित टीम,सभी 24 घण्टें आपात स्थिति से निपटने के लिये उपस्थित थी।