Wednesday, November 27, 2019

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक द्वारा इंडोर-आडटडोर स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग आयोजित
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में इंडोर-आडटडोर स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्डोर आउटडोर अधिकारियों/कर्मचारियों से उनके सौंपे गये कार्यो संबंधी प्रगति जानी गई साथ ही कौन-कौन से कार्य पेंडिग है, संबंध में संबंधित अधिकारियां/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उक्त कार्य को तत्काल निराकरण करने हेतु बताया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त होस्टल वार्डनों से प्रशिक्षणार्थियों की होस्टल संबंधी एवं प्रशिक्षणार्थियों के किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी ली जाने पर समस्त होस्टल वार्डनों द्वारा समस्याओं को हल कर निराकरण होना बताया गया।  कप्तान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर तत्काल निराकरण कर अवगत कराने संबंधी दिशा-निर्देश होस्टल वार्डनों को दिये गये, साथ ही होस्टल में कैप्टन वाईस कैप्टन जो अच्छा कार्य कर रहे है उन्हे पुरस्कृत किये जाने हेतु बताया गया। 
इकाई को पूर्णतः टोबेको फ्री प्रशिक्षण संस्थान घोषित किया जा चुका है, इस संबंध में स्टॉफ/प्रशिक्षणार्थी नियमों का पालन करने संबंधी कमेटी मेंम्बरो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
प्लास्टिक का उपयोग भी प्रतिबंधित है, स्टाफ/प्रशिक्षणार्थीगण इसका पालन करे परिसर में कही भी प्लास्टिक नही पाया जाना चाहिए इस संबंध मे कमेटी को निर्देशित किया गया।
 प्रशिक्षण को बेहतर से बेहतर करने हेतु इंडोर-आउटडोर स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों से अपने किये गये कार्यो की क्रमबध्द जानकारी कप्तान द्वारा ली गई साथ ही स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, युनिट चिकित्सक, समस्त एडीपीओ, रक्षित निरीक्षक सहित समस्त स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।






Tuesday, November 26, 2019

जंगल केंप जारीः पीटीसी के ट्रेनिस सीख रहे एम्बुश, माउंट क्लाइम्बिंग के गुर
        पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में संचालित 73 वें नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थियों का पीटीसी से लगभग 70 किलोमीटर दूर वांचू पाइंट, मानपूर में दिनांक 22.11.2019 से जंगल कैंप का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में किया जा रहा है। 
पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा आज जंगल कैंप में प्रशिक्षणार्थियों के साथ समय व्यतीत किया गया, समस्त प्रशिक्षणार्थियों से कप्तान द्वारा जंगल कैंप संबंधी फीडबैक लिया गया। प्रशिक्षुओ के साथ उनके जंगल कैंप के अनुभव शेयर किये । प्रशिक्षणार्थियों को जंगल कैंप में निम्नानुसार सिखलाई दी जा रही है। 
सर्वप्रथम कैंप की स्थापना, कैंप के प्रोटेक्शन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश, स्टेंड-टू, सेक्शन फारमेशन, जंगी चालें, फायर की सावधानियॉं, केमोफलाईज एवं कंसीलमेन्ट, व पेट्रोलिंग एवं सर्चिंग (एल.आर.पी.) 30 किलोमीटर प्रशिक्षणार्थियों की करवाई गई। 
जंगल कैंप आयोजन हेतु संपूर्ण व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान की निगरानी में उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसार चौबे, उप पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश सिंह कुशवाह उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान द्वारा की जा रही है। 








प्रशिक्षणार्थियों को बागवानी संबंधी जानकारी प्रदाय
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में बागवानी संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आयोजन में डॉ. श्रीमती दीक्षा डेमरे प्रोफेसर कृषि महाविद्यालय इंदौर द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को बागवानी एवं रखरखाव संबंधी जानकारी प्रदाय की गई ।
इस अवसर पर निरीक्षक श्री रामयश तिवारी एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में बचत एवं निवेश संबंधी जागरूकता शिविर आयोजित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में प्रशिक्षणार्थियों हेतु बचत एवं निवेश से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन में श्री गौरव सोमानी एवं तपीश गुप्ता द्वारा सी.एफ.ए. सोसायटी इंडिया बचत एवं निवेश से संबंधित जागरूकता के जन निवेश अभियान अर्न्तगत पैसो का उचित उपयोग, बचत का महत्व, प्रारम्भिक वित्तीय जागरूकता, संबंधी जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदाय की गई ।
इस अवसर पर निरीक्षक श्रीमती संगीता जोशी, श्री आनंद चौहान, उप निरीक्षक श्री महेन्द्र पांडे, श्री नवीन पाठक एवं श्रीमती सुनंदा शर्मा उपस्थित रहे। 



Thursday, November 21, 2019

जन्म दिवस पर बधाई संदेश पत्र प्रदान
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के प्रधान आरक्षक ट्रेड 545 रतन परदेशी के जन्म दिवस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया द्वारा बधाई संदेश प्रदान किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई, इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश सिंह कुशवाह उपस्थित रहें।


पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में महिला रोग निवारण शिविर आयोजित
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में महिला रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
महिला रोग निवारण शिविर के अर्न्तगत 73 वें सत्र की महिला प्रशिक्षणार्थियों के स्वास्थ्य एवं होने वाले रोगों संबंधी शिविर का आयोजन किया गया ।
उक्त शिविर में प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी-अपनी समस्याओ से महिला रोग विशेषज्ञ श्रीमती शिवानी जोशी (एम.डी.) महिला रोग विशेषज्ञ एवं सुनिता वर्मा महिला रोग विशेषज्ञ को अपनी अपनी समस्याओ से अवगत कराने पर उचित ईलाज एवं मार्गदर्शन विशेषज्ञ द्वारा दिया गया। 
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया युनिट चिकित्सक श्री प्रदीप जोशी, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान सहित समस्त स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहे।







Wednesday, November 20, 2019





            पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में रक्तदान महादान शिविर आयोजित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान महादान शिविर के अर्न्तगत 73 वें सत्र के 17 प्रशिक्षणार्थियों एवं 01 स्टॉफ कर्मचारी कुल 18 प्रशिक्षणार्थियो/कर्मचारियों द्वारा एम.वाय. हास्पिटल इंदौर में रक्तदान किया गया जो निम्नानुसार है।
पुरूष नवआरक्षकः- नवआरक्षक सुनील चेस्ट नं 830, अभिषेक चेस्ट नं 824, विष्णू चेस्ट नं. 746, अर्जुन चेस्ट नं 741, बलराम चेस्ट नं 857, गोपाल चेस्ट नं 1048, लखन चेस्ट नं 1021, राजेन्द्र सिंह चेस्ट नं 1046, रविन्द्र सिंह चेस्ट नं 1033, विराम चेस्ट नं 916, मुकेश चेस्ट नं 1007, रजत चेस्ट नं 913
महिला नवआरक्षकः- नवआरक्षक सुचिता सिंह चेस्ट नं 555, रूचिता चेस्ट नं 652, रितिका चेस्ट नं 596, पूजा शर्मा चेस्ट नं 586, अंजली चेस्ट नं 590
     प्रधान आरक्षक 22 कंचनलता गोस्वामी।
उक्त शिविर संपन्न होने के पश्चात स्टेट ऑफ मॉडल ब्लड बैंक महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, एम.वाय. हास्पिटल इंदौर द्वारा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर को रक्तदान करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, युनिट चिकित्सक श्री प्रदीप जोशी, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान सहित समस्त स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहे।


पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक द्वारा इंडोर-आडटडोर स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग आयोजित
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में इंडोर-आडटडोर स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया।
73 वें सत्र नवआरक्षकों का दिनांक 04.11.2019 से द्वितीय सेमेस्टर प्रारंभ हो गया है, इसी को दृष्टिकोण रखतें हुए नवआरक्षकों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त हो एवं द्वितीय सेमेस्टर में प्रारंभ एयरपोर्ट विजिट, जेल विजिट एवं आगामी 22/11/2019 से प्रारंभ होने जा रहे जंगल कैंप एवं अन्य महत्वपुर्ण गतिविधियों की जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियो/कर्मचारियों से ली गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त होस्टल वार्डनों से प्रशिक्षणार्थियों की होस्टल संबंधी एवं प्रशिक्षणार्थियों के किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी ली जाने पर समस्त होस्टल वार्डनों द्वारा समस्याओं को हल कर निराकरण होना बताया गया। कप्तान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर तत्काल निराकरण कर अवगत कराने संबंधी दिशा-निर्देश होस्टल वार्डनों को दिये गये। 
प्रशिक्षण को बेहतर से बेहतर करने हेतु इंडोर-आउटडोर स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारियों से अपने किये गये कार्यो की जानकारी कप्तान द्वारा ली गई साथ ही स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चैहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, युनिट चिकित्सक, समस्त एडीपीओ, रक्षित निरीक्षक सहित समस्त स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।









Tuesday, November 19, 2019

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में साहसिक आरोहण 2019 कार्यक्रम संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में साहसिक कार्यक्रम आरोहण 2019 का प्रदर्शन किया गया।
साहसिक आरोहण 2019 में प्रदर्शित कार्यक्रमः-
1.            वन मिनिट ड्रिलः- वन मिनिट ड्रिल का प्रदर्शन आरक्षक दिनेश थापा के नेतृत्व में 73 वें सत्र की महिला नवआरक्षकों द्वारा ऑंखो पर पटटी बॉंधकर वेपन्स को खोलना-जोडना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर एक हाथ से वेपन्स को खोलना जोडना, दोनो हाथो से एक साथ वेपन्स को खोलना-जोडना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर 05 महिला नवआरक्षकों द्वारा इकटठे वेपन्स को खोलना-जोडना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर 03 महिला नवआरक्षकों द्वारा 03 प्रकार के अलग-अलग राउॅंड को मैग्जीन में भरना एवं खाली करना, ऑंखो पर पटटी बॉंधकर 06 प्रकार के अलग-अलग वेपन्स को खोलना-जोडना। 
2.            साइलेंट ड्रिल :-  साइलेंट ड्रिल का प्रदर्शन आरक्षक नारायण गुरूंग के नेतृत्व में 48 महिला नवआरक्षकों द्वारा किया गया। प्रदर्शन में वेपन्स के साथ किस प्रकार ड्रिल करना है एवं तरह तरह की वेपन्स के साथ  अलग-अलग आकृतियॉं बनाई गई।
3.            योगाः- योगा का प्रदर्शन प्र.आर. 43 गयेन्द्र यादव के नेतृत्व में महिला नवआरक्षकों द्वारा किया गया जिसमें योग की तरह-तरह की मुद्रॉंए प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा की गई ।
4.            साइलेंट ड्रिलः- साइलेंट ड्रिल का प्रदर्शन प्रधान आरक्षक लालता प्रसाद के नेतृत्व में 48 जेल प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया। प्रदर्शन में वेपन्स के साथ किस प्रकार ड्रिल करना है एवं तरह तरह की वेपन्स के साथ अलग-अलग आकृतियॉं बनाई गई।
5.            युएसईः- युएसई का प्रदर्शन प्रधान आरक्षक 25 धीरज शर्मा के नेतृत्व में जेल प्रशिक्षुओ द्वारा प्रदर्शित किया गया, जिसमें युएसई की तरह तरह की फायटिंग महिला नवआरक्षकों द्वारा की गई ।
6.            साहसिक स्टंट एवं ब्रेकिंगः- साहसिक स्टंट एवं ब्रेकिंग का साहसिक प्रदर्शन प्रधान आरक्षक 45 चंदन धुमकेती के नेतृत्व में महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया जिसमें टाइल्स को अपने हाथों से तोडना, फर्शी को अपने शरीर के उपर रख कर तुडवाना, शरीर के उपर पटीया रख मोटर सायकल को निकालना, आग में से कुदना, कार के उपर से कुदना, शरीर के उपर टयूब लाईट फोडना, मोटर साईकल से तरह तरह के महिला प्रशिक्षणार्थियों द्वारा हैतरअंगेज स्टंट दिखाना। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोहण 2019 में समस्त प्रभारी अधिकारी/कर्मचारीयों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किये गये साहसिक प्रदर्शन पर बधाई दी एवं कहा कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान आरोहण जैसे साहसिक कार्यक्रम के द्वारा