Thursday, September 21, 2023

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर को मिला राष्ट्रीय स्तर पर FICCI AWARD FOR THE BEST PRACTICES IN SMART POLICING 2022

इन्दौर शहर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है इसी कडी मे पुलिस प्रशिक्षण महाविदयालय इन्दौर ने राष्ट्रीय स्तर पर FICCI AWARD FOR THE BEST PRACTICES IN SMART POLICING 2022 प्राप्त कर शहर को गौरवांवित किया है। उक्त अवार्ड फ़िक्की,नई दिल्ली द्वारा संस्था को दिनांक 15/09/2023 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भूटिया पीटीसी इन्दौर को प्रदान किया गया। पीटीसी, इंदौर द्वारा एक पहल की गई है, वात्सल्य बच्चों के लिए प्रदेश मे पुलिस ट्रेनिंग कालेज इन्दौर मे पहला प्रयोग है। महिला प्रशिक्षुओं के लिए वात्सलय नामक छात्रावास का भी संचालन किया जा रहा है प्रशिक्षुओं प्रशिक्षण के दायित्व के साथ अपने बच्चों का भी ध्यान रख सकती है किलकारी नामक क्रेच का भी संचालन किया जा रहा है किलकारी झुलाघर मे बच्चों के खेलने एवं प्रारंभिक शिक्षा से जुडी सामाग्री की समस्त व्यवस्थाऐ कि गई है, इसमे बच्चों की देखभाल के लिए केयरटेकर भी रखी गई है। प्रशिक्षुओं के बच्चे, पीटीसी के पुलिस कर्मचारियों और आम जनता  के बच्चों को  भी "किलकारी" में प्रवेश दिलाया जा सकता हैं। पुलिस प्रशिक्षण महाविदयालय,इन्दौर राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश का पहला प्रशिक्षण संस्थान है।


 

Monday, September 18, 2023

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 18.09.23  को 76 वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र प्रशिक्षणार्थियों  द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया भा.पु.से पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर रहे,प्रशिक्षु द्वारा पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया गया,प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रोचक,मनोरंजक एवं देशभक्ति से अभिभूत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । श्रीमती सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में समस्त राजपत्रित अधिकारी इनडोर व आउटडोर स्टाफ एवं समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे. 






















Friday, September 15, 2023

 ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रशिक्षण कार्य़शाला संपन्न

पुलिस मुख्यालय भोपाल की प्रशिक्षण शाखा के निर्देशानुसार ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रशिक्षण कार्य़शाला इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण, थानों में पदस्थ ऊर्जा डेस्क प्रभारी एवं उनके सहयोगी तथा थानों में पदस्थ बाल कल्याण अधिकारी  के लिए पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में आज दिनांक 15/09/2023 को एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ श्री निमिष अग्रवाल पुलिस उपआयुक्त नगरीय पुलिस इन्दौर के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पयण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

     प्रशिक्षण में इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण, से आये हुए उनि.09.सउनि.23,प्र.आर.11,आर.06 एवं महिला सेनिक.01 कुल 50 प्रतिभागियों को भोपाल से आये हुए अतिथि प्रशिक्षक श्री जितेन्द्र राजाराम वर्मा , श्री रामवरन सिहं ,श्रीमती राखी रघुवंशी ,एवं श्रीमती अनीता राजपाली के द्वारा प्रशिक्षित किया गया ,उक्त प्रशिक्षण सत्र को आयोजित कराने में श्रीमती सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर एवं श्री राजीव त्रिपाठी उपपुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर की विशेष भूमिका रही ।

     सत्र का समापन श्रीमती सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर के द्वारा किया गया। 























Thursday, September 14, 2023

 

ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रशिक्षण कार्य़शाला

पुलिस मुख्यालय भोपाल की प्रशिक्षण शाखा के निर्देशानुसार ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रशिक्षण कार्य़शाला इन्दौर जोन के समस्त जिलों, थानों में पदस्थ ऊर्जा डेस्क प्रभारी एवं उनके सहयोगी तथा थानों में पदस्थ बाल कल्याण अधिकारी  के लिए पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में आज दिनांक 14/09/2023 को एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ श्रीमती सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पयण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

     प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों से आये हुए उनि. 37.सउनि.33,प्र.आर. 12,एवं आर. 15 कुल 97 प्रतिभागियों को भोपाल से आये हुए अतिथि प्रशिक्षक श्री जितेन्द्र राजाराम वर्मा , श्री रामवरन सिहं ,श्रीमती राखी रघुवंशी ,एवं श्रीमती अनीता राजपाली के द्वारा प्रशिक्षित किया गया ,उक्त प्रशिक्षण सत्र को आयोजित कराने में श्रीमती सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर एवं श्री राजीव त्रिपाठी उपपुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर की विशेष भूमिका रही ।

     सत्र का समापन श्री राजेश हिंगणकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इन्दौर के द्वारा किया गया।