Tuesday, May 31, 2022

 

हथकडी लगाना, खोंलना एवं उनसे संबंधित प्रावधानों से नवआरक्षकों को अवगत कराया गया।

दिनांक 31-05-2022  को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंडोर स्टॉफ द्वारा क्लॉस रूमों में नवआरक्षकों को हथकडी लगाना, खोंलना एवं उनसे संबंधित प्रावधानों को विस्तृत रूप से समझाया गया एवं हथकडी खोलने, लगाने संबंधी प्रदर्शन कराया गया ।









 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 31.05.22 को विदाई समारोह आयोजित किया गया .पीटीसी इंदौर के मुख्य लिपिक श्रीमती नीता लघाटे पुलिस की सेवा से सेवानिवृत्त हुए.पुलिस अधीक्षक श्रीमती हीतिका वासल तथा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत की उपस्थिति में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया.

 पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हीतिका वासल द्वारा श्रीमती नीता लघाटे को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गय.

 इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे श्रीमती लघाटे के परिजन तथा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं पीटीसी का समस्त आउटडोर व इनडोर स्टाफ उपस्थित रहा. 












Saturday, May 28, 2022

 पीटीसी इंदौर में प्रशिक्षुओं की रूचि अनुसार

क्लॅब गतिविधियॉ आयोजित
नवआरक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षुओं की रूचि अनुसार क्लब बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक शनिवार को क्लास आयोजित करवाई जा रही है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 28 मई 2022 को निम्नानुसार ड्रामा, डांस, आर्ट एवं क्राफ्ट, लॉ गतिविधियां आयोजित की गई। 






 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर मे "फन ऑफ द सन" का आयोजन

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में दिनांक 26/05/2022 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार के बच्चों के समर वेकेशन में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी प्रतिदिन कराई जा रही है,जिसमे उप निरीक्षक इमरतलाल धुर्वे,सउनि चंदन धूमकेती द्वारा आउटडोर में खेल गतिविधियों फुटबॉल बास्केटबॉल हैंडबॉल एवं सेल्फ डिफेंस,एवं इन्डोर में निरीक्षक श्रीमती शैलजा भदौरिया द्वारा स्पोकन इग्लिश,आर्ट एण्ड क्राप्ट मेहंदी एवं कम्पयूटर की कक्षाएं आयोजित करवाई जा रही है,जिसमे पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा फन ऑफ द सन से भाग लिया जा रहा है। 










Sunday, May 22, 2022

पुलिस एवं नैतिकता विषय पर दो दिवसीय नेशनल वेबीनार संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस एवं नैतिकता विषय पर दिनांक 19 एवं 20 मई  2022 को दो दिवसीय नेशनल वेबीनार संपन्न हुआ .
वेबीनार के अंतिम दिन श्री फैज अहमद किदवई (भारतीय प्रशासनिक सेवा) प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं परिवहन विभाग मध्य प्रदेश द्वारा पुलिस संवेदना विषय पर व्याख्यान दिया गया तथा बताया गया कि पुलिस को अपने कार्य में संवेदनशील होना जरूरी है संवेदनशील होना कमजोरी की निशानी नहीं है इसे पुलिस की ट्रेनिंग के भाग के तौर पर भी जोड़ा जाना चाहिए .अंतिम व्याख्यान  पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन  श्रीमती दीपिका सूरी द्वारा एथिकल प्रॉब्लम्स फॉर पुलिस इनफील्ड विषय पर व्याख्यान दिया गया तथा एक व्यक्ति के तौर पर पुलिस में कार्य करते हुए अपनी सीमाएं निर्धारित करने तथा गलत प्रैक्टिसेस को बढ़ावा न देने व स्वीकार न करने के संबंध में बताया गया. सभी अतिथियों का धन्यवाद पुलिस अधीक्षक श्रीमती हीतिका वासल पीटीसी इंदौर द्वारा किया गया. उपरोक्त वेबीनार में समस्त भारत की विभिन्न इकाइयों के लगभग 13 सौ पुलिस अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए. 










Saturday, May 21, 2022

 पीटीसी इंदौर में पुलिसकर्मियों को आपात स्थिति हेतु सीपीआर अथवा कृत्रिम श्वसन संबंधी प्रशिक्षण संपन्न

पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाखा के निर्देशानुसार दिनांक 21.05.22 को नव आरक्षक प्रशिक्षु को आपात स्थिति हेतु सीपीआर अथवा कृतिम श्वसन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

 डॉक्टर अखिलेश जैन सीनियर  इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट अपोलो हॉस्पिटल एवं उनकी टीम द्वारा उक्त विषय पर पीटीसी इंदौर में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा सीपीआर किस प्रकार दिया जाए तथा क्या सावधानियां रखी जाए इसके संबंध में सभी नव आरक्षक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया. उपरोक्त अवसर पर सभी नव आरक्षक प्रशिक्षु तथा इनडोर का स्टाफ उपस्थित रहा.