Friday, August 8, 2025

 

"DISASTER MANAGEMENT (आपदा प्रबंधन)" विषय पर सेमिनार आयोजित

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह , पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में प्रभारी  पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल पीटीसी इंदौर के निर्देशन पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर के 77वें बैच एवं 78वें बैच के नवआरक्षकों को दिनांक 08/08/2025 को एस.डी.आर.एफ टीम द्वारा आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। टीम द्वारा बताया गया की बाढ आने पर डूबते हुये व्यक्ति को कैसे बाहर निकालना एवं घटना-दुर्घटना होने पर सीपीआर व प्राथमिक उपचार, समस्त आकस्मिकता प्राकृतिक आग लगने पर बचाव संबंधी की जाने वाली कार्यवाही, एक्सीडेंटल घटना स्थल पर फँस जाने वाले लोगो को घटना-स्थल से कैसे मशीन द्वारा काट कर निकालना, बहुमंजिला ईमारत में आग लग जाने पर कैसे पहुँचना लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालना आपदाओं संबंधी जानकारी प्रदाय की गई। कार्यक्रम के दौरान इंडोर एवं आउटडोर स्टाफ उपस्थित रहा एवं आवश्यक सहयोग प्रदान किया












No comments:

Post a Comment