Thursday, July 28, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के सौजन्य से सीपीआर (कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन) प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षणआयोजित

 दिनांक 28.07.22 को  15th बटालियन इंदौर में पीटीसी इंदौर के सौजन्य से सीपीआर संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया. पीटीसी इंदौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती हीतिका वासल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत , निरीक्षक श्रीमती शैलजा भदोरिया  उप निरीक्षक पायल लोहानी तथा  chl हॉस्पिटल की टीम ,डॉक्टर सरिता राव (कार्डियोलॉजिस्ट), तथा मेदांता हॉस्पिटल के डॉ अनिरुद्ध व्यास (कार्डियोलॉजिस्ट ) की टीम द्वारा  15th बटालियन इंदौर में सीपीआर व प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

उपरोक्त प्रशिक्षण में 15 बटालियन के पुलिस पब्लिक स्कूल के लगभग 250 बच्चे तथा लगभग 50 अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए .प्रथम सत्र में सीपीआर की आवश्यकता वाले पीड़ित को पहचान करना तथा सेकंड सत्र में किस प्रकार सीपीआर दिया जाना तथा डॉ कैब से किस प्रकार सहायता प्राप्त करना इसका प्रशिक्षण दिया गया.  साथ ही पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों को सीपीआर का प्रैक्टिकल डेमोंसट्रेशन करवाया गया. 15 बटालियन डिप्टी कमांडेंट पदम विलोचन शुक्ला द्वारा उक्त कार्यक्रम का आभार माना  गया . 













Tuesday, July 26, 2022



कारगिल विजय दिवस
भारतीय सेना पर गर्व का दिन है।




 

Thursday, July 21, 2022

  पीटीसी इंदौर में शासकीय (रेल) पुलिस के नवीन कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का  कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के कॉन्फ्रेंस हॉल  में  मुख्य अतिथि विशेष पुलिस महानिदेशक रेल श्री सुधीर शाही की गरिमामय उपस्थिति एवं, पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हीतिका वासल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रेल )इंदौर श्री राकेश खाका की उपस्थिति में शासकीय (रेल )पुलिस के नवीन कार्यवाहक प्रधान आरक्षक हेतु दिनांक 19.07.22 से प्रारंभ 17 दिवसीय  कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ.













Tuesday, July 19, 2022

 

"जीवन अनमोल है "अभियान के तहत पी.टी.सी. इंदौर द्वारा कार्यक्रम शासकीय अहिल्याश्रम क्र.2विद्यालय में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती हितिका वासल, पुलिस अधीक्षक पी.टी.सी. रही । साथ  ही पी.टी.सी. के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत और श्रीमती सौम्या जैन व पीटीसी के अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ आशीष गोयल और सुश्री प्राची बोहरा ने विद्यार्थियों को जीवन मे आने वाले मानसिक संकट से उबरने की जानकारी दी । व हमेशा सकारात्मकता कैसे बनाई रखी जा सकती है, इस विषय पर व्याख्यान दिया ।

कार्यक्रम का समन्वय श्री विनय काकरेचा और सुश्री ग्रीष्मा त्रिवेदी ने किया, आभार प्रचार्य श्रीमती सुनीता ठक्कर ने माना व संचालन श्रीमती स्मिता जैन और श्रीमती सुषमा राठौर ने किया। 














Sunday, July 17, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सैनिक सम्मेलन संपन्न

 दिनांक 15.07.22 को पीटीसी इंदौर में पुलिस नव आरक्षक बेसिक कोर्स एवं जेल प्रहरीयों का सैनिक सम्मेलन संपन्न हुआ. पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हीतिका वासल द्वारा पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर गए हुए नव आरक्षक गण एवं पीटीसी के स्टाफ को संबोधित किया गया. ड्यूटी में आई व्यवहारिक दिक्कतों के संबंध में जानकारी ली गई तथा पंचायत चुनाव ड्यूटी मेहनत एवं लगन से करने के फलस्वरूप सैनिक सम्मेलन के दौरान आइसक्रीम ट्रीट भी रखी गई ,पीटीसी के अंतर्गत अन्य समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली गई तथा संबंधित को निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया .उपरोक्त  सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं नव आरक्षक गण एवं पीटीसी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.