Sunday, November 27, 2016

पीटीसी इंदौर को मिला देश का नंबर बन ट्रेनिंग काॅलेज का गौरव

 पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज इंदौर ने  कांस्टेबल की ट्रेनिंग के लिये  देश भर में प्रथम प्राप्त किया है । शनिवार दिनांक 26.11.2016 को ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ने इसकी घोषणा की है । पीटीसी इंदौर को ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट की ओर से बतौर ईनाम 20 लाख रूपए व दो अधिकारियों को मेडल प्रदान किया जावेगा ।
ब्यूरो ने ट्रेनिंग संस्थानों को प्रोत्साहित करने के लिये वर्ष 2014-2015 से ईनाम देने की शुरूआत की है । देशभर के ट्रेनिंग संस्थानों को छह जोन में रखा गया था जिसमें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात व गोवा के ट्रेनिंग सेंटर थे । इन संस्थानों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा  थी और इस स्पर्धा को पीटीसी इंदौर द्वारा जीता गया ।

Sunday, August 28, 2016

नवआरक्षकों का अत्याधुनिक प्रशिक्षण देख ”स्पेशल कमिश्नर (ट्रेनिंग) दिल्ली” ने प्रसन्नता प्रकट की ।


               पीटीसी में दिनांक 27.08.16 को ”स्पेशल कमिश्नर (ट्रेनिंग) दिल्ली” श्री किशन कुमार (भा.पु.से.) का आगमन हुआ । इस अवसर पर नवआरक्षकों द्वारा साइलेंट ड्रिल, टाइम बाउन्ड ड्रिल, एक्सीडेंटल फायर का प्रदर्शन किया इस  प्रशिक्षण को देख कर ”स्पेशल कमिश्नर (ट्रेनिंग) दिल्ली” ने  प्रसन्नता जाहिर की । उक्त प्रशिक्षण देखने के उपरांत ड्रिल नर्सरी, क्राइम सीम, इंस्टेटिव बोर्ड, हाई टेक क्लास रूम का अवलोकन कर दिये जा रहे प्रशिक्षण की प्रशंसा की । प्रशिक्षण के साथ-साथ इकाई का पर्यावरण संवर्धन में भी उल्लेखनीय योगदान रहा है इसके अन्र्तगत विदेशी तकनीकि से स्थापित “सघन वन” योजना का अवलोकन स्पेशल कमिश्नर द्वारा किया ।

Tuesday, August 23, 2016

प्रशिक्षण दौरान महाविद्यालय के नियमों के पालन करने की शपथ ली ।


     दिनांक 23.08.16 को महाविद्यालय में बुनियादी प्रशिक्षण हेतु पधारे नवआरक्षकों को महाविद्यालय के परेड ग्राउण्ड में महाविद्यालय के अनुशासन नियमों को अपनाने की, प्रशिक्षकों को आदर करने की, साथियों के सम्मान की, तथा इकाई की संपत्ति की रक्षा करने की शपथ ली ।
    बुनियादी प्रशिक्षण हेतु पीटीसी में 70 वें बैच में 96 महिला नवआरक्षों की अभी तक  आमद हुयी है । 69 वें सत्र में 1400 नवआरक्षकों का दीक्षांत समारोह माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान मुख्य अतिथि की उपस्थिती में पास आउट हुआ था जो एक रिकार्ड है ।




Monday, August 22, 2016

मानव जीवन के आधार वृक्षों को 400 नवआरक्षकों द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा करने का संकल्प लिया



दिनांक 19.08.16 को पीटीसी के 400 नवआरक्षकों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प अनोखे ढंग से लिया । इसमें नवआरक्षकों ने पीटीसी परिसर में रोपित 3000 वृक्षांे को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया ।
    उल्लेखनीय है कि पीटीसी परिसर में जापानी तकनीकि से “सघन वन” योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है । इस योजना के अन्र्तगत मात्र 3 या 4 वर्ष में रोपित पेड़ लगभग 20 फिट तक ऊंचाई प्राप्त करेंगे ।









कुशलता बनाए रखने के लिए ”सतत प्रशिक्षण” की कार्यशाला प्रारंभ


    पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के अनुसार मैदानी क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों  द्वारा अधीनस्थों के बीच विश्वास एवं अनुशासन बनाए रखने हेतु निरंतर प्रशिक्षण दिये जाने की अनुसंशा की गई है।  इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के द्वारा निर्णय लिया गया कि पुलिस कर्मियों की दक्षता बनाए रखने तथा समय के साथ समाज में हो रहे बदलाव के परिक्षेप्य में उनके कार्य से संबंधित नवीनतम ज्ञान तथा कौशल “सतत प्रशिक्षण” के माध्यम से उन्नत कराया जाए । इसी आदेश के पालन में पीटीसी ने पुमु द्वारा भेजे गये विषयों पर व्याख्यान देने हेतु शहर से ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों को आमंत्रित किया ।
    अभी तक इस कार्यशाला में एडीपीओ इंदौर श्री अकरम शेख, कमाडेंट होमगार्ड श्री जावेद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री राकेश सिंह, सहित कई अधिकारियों को व्याख्यान हेतु बुलाया जा चुका है ।
 

Monday, August 15, 2016

बापू के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए नुक्कड़ नाटक के द्वारा दिया संदेश


    पीटीसी इंदौर में प्रशिक्षणरत नवआरक्षकों द्वारा ”स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत” पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया तथा गंदगी फैलाने वालों पर व्यंगात्मक कटाक्ष भी किया । इस नाटक के द्वारा बापू के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का संकल्प लिया जिसको दूरदर्शन बालों ने कवरेज किया  । इसको भारत सहित अनेक देशों में प्रसारित किया जावेगा ।
     इस नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले कलाकर थे आर. श्री महेन्द्र रावत, आर. श्री राजेन्द्र कुमार, आर. श्री मोहन चैहान, आर. श्री रोहित साहू. आर. श्री शैलेन्द्र जादौन, आर. श्री अनिल परमार और महिला रूपण मनआ सुश्री श्वेता सिंह, मनआ सुश्री शिवानी पुरोहित. मनआ सुश्री अमृता, मनआ सुश्री नमृता, मनआ सुश्री अंकिता, मनआ सुश्री कविता, मनआ सुश्री पूजा, मनआ सुश्री रीतिका ने किया  । इसके निर्देशक उपुअ श्री एके नेगी,  लेखक श्रीमती सीमा व्यास, मार्गदर्शक रचना जौहरी एवं अभिषेक सिसौदिया थे ।



आजादी के शहीदों को नमन कर पीटीसी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,



    पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय  इंदौर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके  द्वारा परेड गा्रउण्ड पर ध्वजारोहण किया गया  । इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन हम सब लोगों के लिये बड़े ही सम्मान का दिन है।  आज के ही दिन हम भारत वासी  कई सालों की गुलामी के बाद आजाद हुए थे । आजादी हमको अचानक  नहीं मिली इसके लिये हमारे पूर्वजों ने घोर यातनाऐं सहीं और अपनी जांन गंवाई। आज जो हम आजाद भारत में रह रहे है उस आजाद भारत को हमने  बडी ही कठिनाइयों से प्राप्त किया है और हम शपथ लें कि इसे अपनी जान देकर भी सुरक्षित रखेंगें । आजादी के लिये मंगल पाण्डे, बाल गंगाधर तिलक महात्मा गांधी, के साथ-साथ हमारे देश की महिलाऐं भी पीछे नहीं रही जिनको हम वीरांगना लक्ष्मी बाइ्र्र के नाम से जानते है ।
      इस अवसर पर पीटीसी के 07 लोक सेवक उनि (एम) श्री डीपी वर्मा, सउनि श्री हरिप्रसाद तिलवे, प्रआर श्री जगदीश भदौरिया, प्रआर श्री मनोज वर्मा, प्रआर श्री अनिरूद्व नागर, मप्रआर श्रीमती कंचनलता गोस्वामी एवं आरक्षक श्री अमित तिवारी को  उनकी कर्तव्यपरायणता एवं पहलशक्ति के लिये ”पीटीसी गौरव“ के सम्मान से सम्मानित किया गया ।
        जिलाधीश  इंदौर के द्वारा पीटीसी के उपुअ श्री डेनियल जोजफ, उपुअ श्री हरीसिंह रघुवंशी, यूनिट डाॅ. श्री प्रदीप जोशी एवं प्रआर श्री विनोद गोस्वामी को उनके पीटीसी एवं समाज में बेहतर कार्य के लिये सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।













व्ययवसायिक दक्षता के लिये पीटीसी लोक सेवकों का सत्र प्रारंभ

 पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मैदानी क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों की व्यवसायिक दक्षता तथा तकनीकि कौशल के विकास के लिये माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को अच्छी छवि वाले टेªनरों से प्रशिक्षण देने के लिए  एक कार्यशाला के आयोजन के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया  था । इसी के पालन में पीटीसी में एक सत्र का आयोजन किया गया । इस आयोजन में उपनिरीक्षक से निरीक्षक स्तर के लोक सेवकों को हृयूमन  टेªेफकिंग एवं प्राकृतिक आपदा तथा आरक्षक से सउनि के स्तर के लोकसेवकों के लिए साफ्ट स्किल एवं संदेही से पूछतांछ के संबंध में व्याख्यान दिए गये ।
                    उक्त सभी विषयों पर व्याख्यान पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, कमांडेट होमगार्ड इंदौर श्री जावेद खान, एडीपीओ इंदौर श्री  अकरम शेख द्वारा दिया गया  । व्याख्यान के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों  से फीड बैक फार्म भी पुलिस मुख्यालय के प्रोर्फामा के  अनुसार लिया गया ।  यह सत्र अलग -अलग विषयों के लिये संचालित होगा ।





पोस्टल विभाग द्वारा राखी का विशेष स्टाॅल



     रक्षा बंधन को भाई बहन का विशेष स्नेह एवं सम्मान का त्यौहार माना जाता है । पीटीसी में प्रशिक्षण  प्राप्त कर रहीं महिला नव आरक्षकों के लिये पोस्टल विभाग ने एक विशेष कैंम्प का आयोजन किया है । इस कैंम्प में महिला नवआरक्षकों को अपने भाइयों को राखी भेजने के लिये विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान की गयी है इस सुविधा के अंर्तगत बहने अपने भाइयों को रक्षा सूत्र के साथ मिठाई रोली-कुुंमकुंम, हल्दी, लिफाफा भी  कैंम्प  पर उपलब्ध था जिससे वह राखी भेजने के लिए आवश्यक सामान के लिए परेशान न हों ।
    इस बार पोस्टल विभाग शुल्क लेकर आपका फोटो डाकटिकिट पर प्रकाशित कर के देगा जो आपके पैगाम के साथ आपकी उपस्थिती का अहसास  भी कराएगा ।

Tuesday, August 9, 2016

“यूनीसेफ“ द्वारा इंदौर रेल पुलिस को दी बच्चों की बेहतर सुरक्षा की जानकारी

               महाविद्यालय में इंदौर रेल पुलिस के लिए बच्चों की सुरक्षा एवं उनके प्रति संवेदनशीलता के लिये  चार दिवसीय कार्यशाला संपन्न
     कार्यक्रम का उद्घाटन एआईजी इमरीन शाह द्वारा किया गया । इस मौके पर जिला रेल पुलिस से निरीक्षक के.एल. बरकड़े  एवं सूबेदार मलखान सिंह एवं मुख्यालय भोपाल से पधारे श्री विनीत जी भी उपस्थित थे । इस संपूर्ण कार्यशाला का आयोजन के लिये  पीटीसी में पदस्थ उपअधीक्षक श्री अश्विनी कुमार नेगी को पीटीसी की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया ।



करायी जा रही है । इस कार्यशाला में इंदौर रेल पुलिस एवं झोन में कार्यरत पुलिस कर्मियों को रेल के अंदर एवं प्लेटफाॅर्म पर पाये जाने  वाले बच्चों की देखरेख, सुरक्षा, एवं उनके लिये संवेदन शीलता के लिए अन्र्तराष्ट्रीय संस्था ”यूनीसेफ“ द्वारा चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पीटीसी के कांफ्रेंस हाॅल में किया गया । इस कार्यशाला में व्याख्यान देने के लिये  अहमदावाद से श्री दीपक तरैया, भोपाल से श्री गुरजीत सिंह पधारे  ।
 

Tuesday, August 2, 2016

महाविद्यालय में सर्पों की प्रजातियों से परिचित हुए नव आरक्षक

सर्पों को देखते ही अक्सर हम लोगों के जहन में एक खौपनाक डर आ जाता है लेकिन पीटीसी इंदौर में इस तरह का नजारा बिल्कुल नहीं था । इंदौर जू में कार्यरत एनजीओ ”एआरपीस“ द्वारा सर्पो की विभिन्न जातियों को पीटीसी में नवआरक्षकों के समक्ष प्रदर्शित किया गया । इसका प्रमुख उद्ेश्य लोगों को सर्पो के बारे में जानकारी देना साथ ही बताना कि सभी सांप जहरीले नहीं होते है और इनसे क्या-क्या सावधानियां रखी जाए ?
    सर्पो के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए श्री निहार परूलेकर, श्री नमन दांगी, श्री बन्टी वाघ, श्री गौरव धावड़े पीटीसी में सर्पो के साथ पधारे ।


Tuesday, July 19, 2016

प्रशिक्षकों को पुष्प, नारियल भेंट

        दिनांक 19.07.16 को पीटीसी में गुरूपूर्णिमा के अवसर पर नवआरक्षकों ने अपने प्रशिक्षकों को पुष्प, नारियल भेंट कर उनका आत्मीय  सम्मान किया । पीटीसी इंदौर में पुलिस प्रशिक्षण हेतु पधारे प्रशिक्षुओं को कानून के ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक रीति रिवाजों के प्रति लगाव निर्मित करने के लिए विशेष अवसरो पर जैसे ईद, होली, बैसाखी, क्रिसमस या फिर अन्य कोई त्यौहार नव आरक्षक एवं  पीटीसी स्टाफ के बीच हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जाता है । 

Wednesday, July 13, 2016

श्री ऋषि कुमार शुक्ला डीजीपी मध्यप्रदेध द्वारा पे्रसी का विमोचन

आज दिनांक 13.07.16 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर मेें श्री ऋषि कुमार शुक्ला (भा.पु.से)  पुलिस महानिदेशक म.प्र., भोपाल द्वारा नव आरक्षकों के प्रशिक्षण हेतु पीटीसी, इंदौर एवं अन्य पीटीएस द्वारा तैयार की गई प्रेसी(पाठ्य पुस्तक) जो कि पुलिस मुख्यालय द्वारा मुद्रित करवाई गई है का विमोचन किया गया।
        इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, पुलिस अधीक्षक पीटीसी, इंदौर द्वारा अतिथियों का स्वागत कर, संस्था का प्रतिवेदन वाचन किया गया। श्री आलोक रंजन (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा प्रशिक्षण एवं प्रेसी (पाठ्य पुस्तिका) के निर्माण के संबंध मे जानकारी दी गई। श्री ऋषि कुमार शुक्ला (भा.पु.से) पुलिस महानिदेशक म.प्र., भोपाल द्वारा कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं एवं स्टाॅफ को संबोधित भी किया गया। संबोधन में पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशिक्षु नव आरक्षकों से कहा की वह गंभीरता पूर्वक अपना प्रशिक्षण प्राप्त करें, बुनियादी प्रशिक्षण आपके संपूर्ण सेवाकाल में लाभकारी सिद्ध होगा। आप पुलिस विभाग में बहुत महत्वपूर्ण पद पर है यदि आपको अपनी शक्तियों का ध्यान नहीं है तो आप किसी भी कार्य में सफल नहीं हो सकते है। आप अपने कत्र्तव्य को गंभीरता से लेंगे तो आपको किसी प्रकार की निरसता नही होगी। सिंहस्थ-2016 में उत्कृष्ट पुलिसिंग एवं आम जनता से उत्तम व्यवहार किये जाने पर उनके द्वारा सभी को बधाई भी दी गई।
        इसी प्रकार क्रेश कोर्स के आरक्षकों को बताया गया कि आपकी परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। आपका भविष्य आपके परीक्षा के परिणाम पर ही निर्भर है। अतः गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें। परिश्रम का कोई शार्टकट रास्ता नहीं होता है।
        पुलिस महानिदेशक म.प्र., भोपाल द्वारा पीटीसी, इंदौर के नालंदा भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इसके उपरांत पीटीसी, इंदौर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा पीटीसी के इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं प्रशिक्षण प्रणाली की सराहना की गई। साथ ही बी.पी.आर.एंड.डी द्वारा पीटीसी, इंदौर को बेस्ट ट्रेनिंग इंस्ट्टीयूट के लिये नामांकित किये जाने की भी सराहना की गई तथा उनके द्वारा अपनी पुलिस अधीक्षक पीटीएस इंदौर की पदस्थापना के समय को भी याद किया गया।
        इस अवसर पर श्री व्ही.के. माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन-इंदौर, श्री पवन श्रीवास्तव पुलिस महानिरीक्षक विसबल इंदौर, श्री संतोष सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक(शहर) इंदौर, श्रीमती मोनिका शुक्ला पुलिस अधीक्षक(पूर्व) इंदौर, श्री महेशचंद जैन पुलिस अधीक्षक(रेल) इंदौर, अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सेवा निवृत्त पुलिस अधीकारी, पीटीसी स्टाॅफ तथा प्रशिक्षणरत महिला नव आरक्षकगण एवं क्रेश कोर्स के प्रशिक्षु सम्मिलित हुए।






Tuesday, July 5, 2016

पीटीसी अवलोकन


   बीपीआरएण्डडी टीम के सदस्य श्री अशोक कुमार (पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स शिमला) ने  दिनांक 04.07.16 को पीटीसी में भ्रमण किया । इस अवसर पर पीटीसी की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन कर कांफे्रस हाॅल में सभी लोकसेवकों का परिचय लिया ।

Sunday, July 3, 2016

मेदांता हाॅस्पीटल द्वारा एक दिवसीय सेमीनार


दिनांक 30 जून 2016 को मेदांता हाॅस्पीटल के द्वारा एक सेमीनार आयोजित किया गया था । इस टीम के डाॅ. श्री गीद द्वारा प्राकृतिक आपदा के समय प्राथमिक उपचार एवं पुलिस की भूमिका के बारे में एक दिवसीय सेमीनार को आयोजित कर अपने साथ लाये मेनीक्वीन के द्वारा जानकारी दी ।


महावीर इंटरनेशनल

महावीर इंटरनेशनल  फाउंडेशन के द्वारा पीटीसी में दिनांक 03.07.16 वृक्षारोपण किया गया ।  पीटीसी में इस वर्ष को पर्यावरण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है । इस फाउंडेशन के सदस्य द्वारा पीटीसी के द्वारा पर्यावरण के संबंध में किये  जा रहे कार्य की सराहना की ।