Friday, September 30, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में 'किलकारी' का उद्घाटन

दिनांक 27.09.22 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कल्याण) श्री विजय कटारिया द्वारा  किलकारी झूला घर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हितिका वासल  की मौजूदगी में किया गया .यह झूला घर पीटीसी में कार्यरत महिला अधिकारी कर्मचारी एवं महिला नव आरक्षक जिनके छोटे बच्चे हैं उनके लिए प्रारंभ किया गया है ताकि ऐसी सभी महिलाओं को कार्य में सुगमता बनी रहे. उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर चौबे उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान एवं समस्त पीटीसी का स्टाफ उपस्थित रहा. 







Thursday, September 29, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में एमपीईबी लघु प्रशिक्षण प्रथम सत्र समाप्त

  पीटीसी इंदौर में मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के सुरक्षाकर्मियों का दिनांक  19 से  29.09.22 तक चलने वाले लघु बुनियादी प्रशिक्षण के प्रथम बैच का दिनांक29.09.22 को समापन हुआ .प्रशिक्षण में 17 प्रशिक्षु शामिल हुए .पुलिस अधीक्षक श्रीमती हीतिका वासल द्वारा कोर्स के संबंध में बताया गया तथा सभी प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए.इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत तथा पीटीसी के अधिकारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे.









 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में 'वात्सल्य' भवन का उद्घाटन

दिनांक 24.09.22 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हितिका वासल की मौजूदगी में वात्सल्य भवन का उद्घाटन किया गया .पुराना cli  भवन जिसका जीर्णोद्धार कर वात्सल्य नाम से भवन जिसमें पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रशिक्षण ले रही नव आरक्षक जिनके साथ छोटे बच्चे है उनके रुकने  तथा केयरटेकर हेतु  कमरो का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर चौबे उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान तथा समस्त पीटीसी का स्टाफ उपस्थित रहा








Tuesday, September 27, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सीपीआर (कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन) प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण आयोजित

दिनांक 26-09-2022 पीटीसी इंदौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती हीतिका वासल के निर्देशन में मेदांता हॉस्पिटल के डॉ अनिरुद्ध व्यास (कार्डियोलॉजिस्ट ) द्वारा नालंदा भवन के कांफ्रेंस हॉल में सीपीआर व प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

 उपरोक्त प्रशिक्षण में बिजली विभाग,जेल प्रहरी प्रशिक्षणर्थी,अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए 






Sunday, September 25, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स प्रोग्राम "अभ्युदय" का समापन

पीटीसी इंदौर में प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस संचेतना हेतु  दो दिवसीय प्रशिक्षण अभ्युदय का  समापन 25/09/22 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल  द्वारा  किया गया .दिनांक 24 एवं दिनांक 25.09.22 के दो दिवसीय सेमिनार के अतिथि वक्ता इनजेनिटी टैलेंट मैनेजमेंट के श्री पंकज सेठी, श्री सुधीर कुमार शर्मा, सुश्री श्रुति सिंह थे जिनके द्वारा  सभी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण रुचिकर तरीके से किस तरह दिया जाना है इस संबंध में दो दिवसीय सेमिनार लिया गया . सेमिनार  समाप्ति पर पीटीसी एसपी श्रीमती हितिका वासल द्वारा  सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा अतिथि व्याख्याताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया. उपरोक्त सेमिनार में मध्य प्रदेश के विभिन्न प्रशिक्षण शालाओं के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य इकाइयों के विभिन्न अधिकारी सम्मिलित  रहे. 












Saturday, September 24, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स प्रोग्राम "अभ्युदय" का शुभारंभ

पीटीसी इंदौर में प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस संचेतना हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण अभ्युदय का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा किया गया .दिनांक 24 एवं दिनांक 25.09.22 के दो दिवसीय सेमिनार के अतिथि वक्ता इनजेनिटी टैलेंट मैनेजमेंट के श्री पंकज सेठी, श्री सुधीर कुमार शर्मा, सुश्री श्रुति सिंह है. सेमिनार में मुख्य अतिथि एडीजी श्रीमती अनुराधा शंकर एवं अतिथि व्याख्याताओं का स्वागत पीटीसी एसपी श्रीमती हितिका वासल द्वारा किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदया को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. उपरोक्त सेमिनार में मध्य प्रदेश के विभिन्न प्रशिक्षण शालाओं के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य इकाइयों के विभिन्न अधिकारी सम्मिलित हैं.