Friday, February 24, 2017

पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री महान भारत सागर सर पीटीसी गेस्ट हाउस ”शुभालय” पंहुचे


पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री महान भारत सागर सर
पीटीसी गेस्ट हाउस ”शुभालय” पंहुचे

राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी गयी

 दिनांक 21 फरवरी 2017 को पीटीसी में पधारे पूर्व पुलिस अधिकारी श्री रवि अतरोलिया ने प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी । इस ध्वज के बारे में बताया गया कि यह कितने रूपों में उपलब्ध है । श्री अतरोलिय ने हमारे ध्वज के संबंध में जरूरी बातों से प्रशिक्षुओं  को अवगत कराया ।

पुलिस महानिदेशक महोदय ने पुलिस अधीक्षक पीटीसी को शाॅल भेंट कर किया सम्मानित

दिनांक 19.02.17 को शहर पधारे  पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री ऋषी कुमार शुक्ला (भापुसे) द्वारा पीटीसी पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठकसोनी को शाॅल प्रदान कर  सम्मानित किया । यह सम्मान पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बीपीआरएण्डडी द्वारा पीटीसी इंदौर मध्यप्रदेश को देश के आरक्षक स्तर के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान घोषित करने के उपलक्ष्य में एक सादे लेकिन गरिमामय कार्यक्रम में दिया गया । श्री शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की ।

Wednesday, February 1, 2017

नव आरक्षकों का साहसिक कार्यक्रम “आरोहण”

महाविद्यालय में दिनांक 30.01.17 को प्रशिक्षणरत नवआरक्षकों द्वारा साहसिक कार्यक्रम “आरोहण” का प्रदर्शन किया गया । इस कार्यक्रम मंें नवआरक्षकों ने अपनी कला का हैरत अंगेज प्रदर्शन करते हुए सभी उपस्थित अतिथियों को  हतप्रभ कर दिया। इस कार्यक्र्रमों में आग के गोले से निकलना, शरीर से दुपहिया वाहन को गुजरने देना, एक मिनिट में आंख बंद कर वेपनों को खोलना जोड़ना सम्मलित था । इस मौके पर कार्यक्रम में पधारे सेवा निवृत्त पुलिस महानिरीक्षक श्री व्ही. के. अग्निहोत्री ने पीटीसी इंदौर को देश में प्रथम स्तर का प्रशिक्षण केंन्द्र चुने जाने पर पुलिस अधीक्षक एवं स्टाफ सहित सभी नवआरक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान एक कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है ।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ 200 महिला नवआरक्षक भी बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं है  । जेल अधीक्षक जिला इंदौर श्री आर.सी. आर्य ने  पीटीसी में दिये जा रहे प्रशिक्षण की भूरी-भूरी प्रशंसा कर प्रहरियों को बधाई दे कर  कहा कि यह वड़े गर्व की बात है कि आप लोग देश के प्रतिष्ठत प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है । इस मौके पर शहर के कई वरिष्ठ अधिकारियों सहित गणमान्य लोग अपने परिवार सहित कार्यक्रम को देखने हेतु उपस्थित थे ।