Thursday, March 31, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में वन विभाग के टाइगर स्ट्राइक फोर्स का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

पीटीसी इंदौर में वन विभाग के 15 प्रशिक्षुओं के टाइगर स्ट्राइक फोर्स का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 31.03.22 को संपन्न हुआ .

प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षुओं को हथियार संबंधी जानकारी प्रदान की गई तथा इंडोर क्लासेस में वन विभाग तथा अन्य महत्वपूर्ण विभागों की जानकारियों से अवगत कराया गया.

 दिनांक 31.03.22 को उक्त के संबंध में इनडोर प्रशिक्षण एवं आउटडोर प्रशिक्षण के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितीका  वासल के निर्देशन में परीक्षा आयोजित की गई .समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत उपस्थित रहे .श्रीमती हितिका वासल द्वारा प्रशिक्षण की समाप्ति पर सभी प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए.  














 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में वन विभाग के टाइगर स्ट्राइक फोर्स का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

पीटीसी इंदौर में वन विभाग के 15 प्रशिक्षुओं के टाइगर स्ट्राइक फोर्स का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 31.03.22 को संपन्न हुआ .

प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षुओं को हथियार संबंधी जानकारी प्रदान की गई तथा इंडोर क्लासेस में वन विभाग तथा अन्य महत्वपूर्ण विभागों की जानकारियों से अवगत कराया गया.

 दिनांक 31.03.22 को उक्त के संबंध में इनडोर प्रशिक्षण एवं आउटडोर प्रशिक्षण के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितीका  वासल के निर्देशन में परीक्षा आयोजित की गई .समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत उपस्थित रहे .श्रीमती हितिका वासल द्वारा प्रशिक्षण की समाप्ति पर सभी प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए.














Wednesday, March 30, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सैनिक सम्मेलन संपन्न

पीटीसी इंदौर में दिनांक 29.03. 22 को  जेल प्रहरी प्रशिक्षुओं का प्रथम सैनिक सम्मेलन संपन्न हुआ.

सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हीतिका वासल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत तथा समस्त राजपत्रित अधिकारी, इनडोर ,आउटडोर एवं मिनिस्ट्रियल स्टाफ उपस्थित रहा. पुलिस अधीक्षक श्रीमती हीतिका वासल द्वारा समस्त जेल प्रहरी प्रशिक्षु तथा स्टाफ से रूबरू होकर समस्याएं सुनी गई तथा संबंधित को समस्याओं के निराकरण हेतु आदेशित किया गया. सम्मेलन में सभी महिला जेल प्रहरी प्रशिक्षु भी उपस्थित रही.















Monday, March 28, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में पुलिस कमिश्नरेट इंदौर के विवेचकों की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से  फोरेन्सिक साइंस एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों की उपयोगितापर रिफ्रेसर कोर्स का आरम्भ दिनांक 25/02/22 से किया गया था ।

 

रिफ़्रेशर कोर्स मे वैज्ञानिक अधिकारी सुचिता पाण्डेय के द्वारा निम्न विषयों पर सिखलाई दी गयी

1. विभिन्न प्रकार के काईम सीन का

काल्पनिक घटनास्थल आधारित प्रशिक्षण दिया गया ।

2. घटना स्थल पर उपयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की किट के उपयोग का प्रशिक्षण  दिया गया ।

3. प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजे जाने वाले विभिन्न प्रकार के ड्राफ्ट संबंधित प्रशिक्षण दिया गया ।

4. विवेचक अधिकारियो की विवेचना के दौरान फोरेंसिक साईस प्रश्नों /समस्याओं का समाधान किया गया ।

 

उपर्युक्त क़ोर्स में इंदौर शहर के 32 थानो के 148 विवेचना अधिकारियों ने प्रशिक्षण  प्राप्त किया

रिफ़्रेशर क़ोर्स का आज दिनांक 24/03/22 को PTC  पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के द्वारा समापन किया गया 






Thursday, March 24, 2022

 

पीटीसी इंदौर में लाइफ मैनेजमेंट स्किल डेवलपमेंट एंड ओवर ऑल वेल बीइंग फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन विषय पर दो दिवसीय सेमिनार संपन्न

  पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में उपरोक्त विषय पर  दिनांक 22  तथा दिनांक 23.03. 22 को  दो दिवसीय सेमिनार संपन्न हुआ .

 पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हीतिका वासल द्वारा सेमिनार का शुभारंभ किया गया.

प्रथम दिवस डॉ मिसेज निशा जोशी योगा ट्रेनर इंदौर द्वारा लाइफ मैनेजमेंट एंड इट्स इंपॉर्टेंस न्यूट्रीशन फिजिकल मेंटल सेल्फ अवेयरनेस विषय पर व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात मिसेस दीपा वैष्णव प्रोफेसर इन एमबीए डिपार्टमेंट वैष्णव कॉलेज इंदौर द्वारा टाइम मैनेजमेंट मैट्रिक्स एंड 3pf टाइम मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान दिया गया. सत्र का अंतिम व्याख्यान श्री सिद्धार्थ राजहंस आईटी एक्सपर्ट इंदौर द्वारा टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट सोशल मीडिया ई-कॉमर्स बैंकिंग विषय पर व्याख्यान दिया गया.

द्वितीय और अंतिम दिवस ब्रह्माकुमारी द्वारा लाइफ एंड वैलनेस बाय मेडिटेशन विषय पर व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात मिसेस सोनाली नरगुंड एचओडी ऑफ जनरलिज्म डीएवीवी इंदौर द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट वर्क लाइफ बैलेंस कम्युनिकेशन एंड हैंडलिंग द फैमिली विषय पर व्याख्यान दिया गया .

सेमिनार का समापन पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हीतिका वासल द्वारा किया गया.