Wednesday, January 31, 2024

 

प्रेस नोट                              

* आंनद सर्विस सोसायटी मूक बधिर दिव्यांग बच्चों की संस्था इन्दौर मे सामाजिक सरोकार का कार्यक्रम आयोजित*

आज दिनाँक 31/01/2024 को आंनद सर्विस सोसायटी मूक बधिर दिव्यांग बच्चों की संस्था इन्दौर मे सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा आज एक कार्यशाला पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया(IPS)  के मार्गदर्शन में आयोजित की गई । कार्यशाला में संस्था की श्रीमती गीता चौहान, श्रीमती शैलजा पटवा ,श्री अनिल कुमार वर्मा उप पुलिस अधीक्षक गण, 

श्रीआनंद चौहान , 

श्री राजकुमार

राठौर,श्रीमती प्रियंका अलावा, सभी निरीक्षक एवं आंनद सर्विस सोसायटी के सचिव 

श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित,

संचालक श्रीमती मोनिका पुरोहित शामिल हुए ।

श्रीमती गीता चौहान उप पुलिस अधीक्षक ने अपने व्याख्यान मे महिला संबंधी कानूनों, सोशल मीडिया, क्या करें क्या ना करे के बारे मे जानकारी दी , श्रीमती शैलजा पटवा उप पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में महिला सूरक्षा से संबंधित जैसै एमपी ई काँप

एँप्स,डायल 100, जीआरपी एमपी. हेल्प लाईन, चाईल्ड हेल्प लाईन आदि से संबंधित जानकारी दी ,निरीक्षक श्रीमती  प्रियंका अलावा द्वारा गुड टच,बेड टच के संबंध मे जानकारी दी, निरीक्षक श्री राजकुमार राठौर द्वारा सायबर क्राईम पर व्याख्यान दिया  जिसमे सोशल मीडिया, आँनलाईन फ्राड, 

फर्जी एसएमएस,

ईमेल के बारे मे जानकारी दी , निरीक्षक श्री आंनद चौहान द्वारा नार्कोटिक्स पर जानकारी दी गई जिसमे नशे के दुष्प्रभावों एवं नशे से छुटकारा के बारे मे व्याख्यान दिये गये, श्री आंनद सर्विस सोसायटी के सचिव 

श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित द्वारा मूक बधिर दिव्यांग बच्चों को  सांकेतिक भाषा के माध्यम से वक्ताओं की बात को बच्चों को समझाया गया कार्यक्रम समाप्ति के पशचात बच्चों को मिठाई वितरण किया गया ।

        आयोजन के दौरान आंनद सर्विस सोसायटी मूक बधिर दिव्यांग बच्चों की संस्था के लगभग 80 बच्चे एवं आँनलाईन माध्यम से अन्य जिलों धार,झाबुआ,

अलिराजपुर सेभी लगभग 100 बच्चे जुडे आयोजन में तकनीकी सहायता हेतु प्रआर. 114 आतिफ खिलजी, मआर.ज्योति ठाकुर, आर.120 ऋषि कुमार एवम संस्था का अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा ।













Saturday, January 27, 2024

 

*श्री राम मदिंर ट्रस्ट बड़ी ग्वाल टोली में नशे से होने वाले दुष्परिणामो पर सामाजिक सरोकार कार्यक्रम आयोजन
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा सामाजिक स्तर पर जागरुकता फैलाते हुए सामाजिक सरोकार के अंतर्गत अभियान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।
आज दिनाँक 27-01-2024 को श्री राम मदिंर ट्रस्ट बड़ी ग्वाल टोली थाना पलासिय क्षेत्र इंदौर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा आज एक कार्यशाला पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया(IPS) के मार्गदर्शन में आयोजित की गई । कार्यशाला में संस्था की श्रीमती पूर्ती तिवारी उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक श्री जगदीश जमरे थाना प्रभारी पलासिया, उप निरी. सुश्री सीमा मीमरोट नार्कोटिक्स इंदौर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी गौड़ , शामिल हुए ।
उप निरी. सुश्री सीमा मीमरोट नार्कोटिक्स इंदौर ने अपने संबोधन में बताया कि नार्कोटिक्स एवं NDPS एक्ट में अधिकतम 20 वर्ष की सजा का प्रावधान है किंतु बच्चो को जुवेनाइल एक्ट के तहत बहुत कम सजा होती है इसलिए तस्करों द्वारा इनको आसानी से बहला फुसलाकर प्रयोग किया जाता है । नशे से कैसे बचना है, बच्चो को इससे कैसे बचाया जाए एवं सूचना मिलने पर नार्कोटिक्स कंट्रोल रुम पलासिया पर सूचना देने हेतु बताया गया ।
श्रीमती पूर्ती तिवारी उप पुलिस अधीक्षक पीटीसी ने अपने संबोधन कहा कि आपके आसपास जो लोग इसका सेवन करते है , उन लोगो को समझाए कि नशे से किस प्रकार पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है एवं उनकी पूरी कमाई इसमें खतम हो जाती है । अगर आपको पता चलता है कि आपके आसपास नशे का व्यापार हो रहा है तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस थाने में दे । इस प्रकार आप स्वयं को और अपने समाज को बचाने में एवं अपने बच्चो को सुखद भविष्य देने में बहुत बड़ा योगदान देंगे ।
क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे जल्दी नशे की गिरफ्त में आते है, अतः उन्हे सही रास्ता दिखाए । स्कूल के बाहर उन्हे गांजा एवं भांग देने वालो पर नजर रखे एवं तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे ।
निरीक्षक जगदीश जमरे ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र से अधिकतर शिकायत मिलती है जिस पर हम त्वरित कार्यवाही करते है । उन्होने अपना मोबाइल नंबर देकर कहा कि गांजा, भांग या कोई भी नशीली वस्तु बेचने वाले संदिग्ध कि सूचना मुझे दे । नशे के विरुध्द आप सभी लोग सहयोग करे, हम सभी मिलकर ही इस पर रोक लगा सकते है ।
आयोजन के दौरान क्षेत्र के लगभग 100 रहवासी , नगर सुरक्षा समित व थाने का अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा । इस कार्यक्रम में पीटीसी से प्रधान आरक्षक श्री आतिफ खिलजी, प्रआ. सोहन सिंह साँकला एवं थाना पलासिया से प्रआ. इमरत यादव, आर.रिंकु राजपूत, आर. राकेश जाट ने तकनीकी सहायक का कार्य किया ।












Friday, January 26, 2024

 

75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पीटीसी परेड

ग्राउंड पर ध्वजारोहण

75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से.) द्वारा स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारी, जीआर.पी इण्डेक्शन कोर्स के मध्य ध्वजारोंहण किया एवं गार्ड द्वारा सलामीं दी गई ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन भाषण में सर्वप्रथम समस्त स्टॉफ/नवआरक्षकों को बधाई शुभकांमनाऐ देते हुए कहा कि आज के दिन भारजवासियों के लिये गौरवषाली एवं ऐतिहासिक दिन है,आज भारत ने अनगिनत उपलब्धियॉ हासिल की है तथा निरंतर प्रगति करते हुये नये नये आयामों एवं उंचाईयों को छु रहा है।आप सभी को इस देश के सम्मान गरिमा एवं आंतरिक सुरक्षा के लिये अपना श्रेष्ठत योगदान देना है। मै आप सभी से अपेक्षा करती हूँ कि आप धर्मनिरपेक्ष रहकर अपना विधिक योगदान इस देश की उन्नति एवं तरक्की के लिये देगें । यही आपकी सच्ची देश भक्ति होगी।

इस अवसर पर स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टॉफ के 28 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किये गये।  














Wednesday, January 24, 2024



*राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर  न्यू जीडीसी कॉलेज में सामाजिक सरोकार कार्यक्रम आयोजित

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा  सामाजिक स्तर पर जागरुकता फैलाते हुए सामाजिक सरोकार के अंतर्गत अभियान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।

आज दिनाँक 24-01-2024 को "राष्ट्रीय बालिका दिवस"  के अवसर पर शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय किला मैदान रोड इंदौर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा आज एक कार्यशाला पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया(IPS)  के मार्गदर्शन में आयोजित की गई । कार्यशाला में संस्था की श्रीमती सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) निरीक्षक श्री आनंद चौहान, प्राचार्य  श्रीमती  चंदा तलेरा  , प्रतिभा फाउंडेशन की श्रीमती संध्या चौकसे , सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट  सुश्री अलीना शामिल हुए ।

न्यू जीडीसी कॉलेज की प्राचार्य  श्रीमती चंदा  तलेरा ने अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर किया गया, सर्वप्रथम प्रतिभा फाउंडेशन की   श्रीमती संध्या चौकसे ने संबोधन में छात्राओं को कुछ टिप्स दिए जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, धैर्य और स्वालंबन के महत्व के बारे में बताया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन  ने बालिकाओं को  आर्थिक आत्मनिर्भरता  , फिजिकल और मेंटल हेल्थ के बारे में बताया , इसके अलावा घरेलू हिंसा अधिनियम सेक्सुअल हैरेसमेंट और आईटी एक्ट के बारे में कानून एवम प्रावधानों की जानकारी दी , बालिकाओं की सुरक्षा/ मदद हेतु चल रही विभिन्न हेल्पलाइनों के नंबर बताये  जिनकी सहायता से किसी भी विपत्ति से बचा जा सके एमपी ई- काप एप के बारे में भी जानकारी दी। सुश्री अलीना द्वारा सेल्फ डिफेंस की जानकारी दी गई

       आयोजन के दौरान संस्था की लगभग 250 छात्राएँ , प्रोफेसर व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा ।आयोजन के अंत में निरीक्षक श्री आनंद चौहान ने कॉलेज प्रबंधन एवं अतिथियों का इस आयोजन में सहयोग करने हेतु आभार प्रकट किया ।