Tuesday, February 23, 2021

सैनिक सम्मेलन संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के मार्गदर्शन में सैनिक सम्मेलन संपन्न हुआ। अपने उदबोधन में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जेल प्रहरी नवआरक्षकों को पुरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित किया गया, प्रशिक्षुओं को पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने बताया कि आपको स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है,  पौष्टिक खाने की एवं आपकी साफ-सफाई हेतु बाहर की एजेंसी निर्धारित की गई है, जो संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई करती है। इसके बावजूद आपको स्वयं की एवं अपने कक्ष की साफ-सफाई का ध्यान रखना आपकी जिम्मेंदारी है। ताकि आप निरोगी रहकर पूरी उर्जा एवं तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में आपको आपकी रूचि अनुसार भाग दिया जाकर आपकी अभिरूचि को बढाया जायेगा। प्रशिक्षण दौरान आपने बेडमिंटन एवं व्हाॅलीवाल गेम्स सीखें है, अन्य गेम्स भी संस्था में है, जिन्हें आप खेंले । 

जेल प्रहरी प्रशिक्षुओं, स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा समस्याएंे बताए जाने पर तत्काल निराकरण करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारी/कर्मचारियांे को दिये गये ।

    सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चैहान, उप निरीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, युनिट चिकित्सक श्री प्रदीप जोशी, वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पाण्डेंय, एडीपीओं सैयद शमशुननिशा अली, एडीपीओं सुश्री ज्योति आर्य, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, रक्षित निरीक्षक श्री हिन्दुसिंह, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं जेल प्रहरी प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे । 













 पीटीसी इंदौर में इम्पोरटेंस आॅफ मेडिको लीगल एण्ड साइंटिफिक एविडेंस संबंधी आॅनलाइन वेबिनार सम्पन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित दो दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार इम्पोरटेंस आॅफ मेडिको-लीगल एण्ड साइंटिफिक एविडेंस विषय पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन की उपस्थिति में दिनांक 22.02.2021 से 23.02.2021 तक संपन्न हुआ ।

पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुडे विभिन्न जिलों एवं समस्त प्रशिक्षण संस्थानो के अधिकारियों को इस विषय से परिचय कराते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता व प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला ।

आॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाॅ. अमित चैहान, सहायक प्राध्यापक, अमिटि विश्वविद्यालय, नोएडा द्वारा मेडिको-लीगल, डाॅ. हर्ष शर्मा, सेवानिवृत्त निदेशक,एफ.एस.एल., सागर द्वारा इम्पोरटेंस आॅफ फिजीकल एविडेंस विषय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से विभिन्न जिलों के प्रतिभागी पुलिस अधिकारियों को वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।  

कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पाण्डेंय, रक्षित निरीक्षक श्री हिन्दुसिंह मुवेल एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों इंदौर, धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खंडवा, खरगोंन, बडवानी, बुरहानपूर एवं पीटीसी इंदौर के अधिकारीगण आॅनलाईन वेबिनार प्रशिक्षण से जुडे रहे। 













Monday, February 22, 2021

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 

इम्पोरटेंस आॅफ मेडिको लीगल एण्ड साइंटिफिक एविडेंस संबंधी 

दो दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार प्रारंभ

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित दो दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार इम्पोरटेंस आॅफ मेडिको-लीगल एण्ड साइंटिफिक एविडेंस विषय पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन की उपस्थिति में दिनांक 21.02.2021 को प्रारंभ हुआ ।

पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुडे विभिन्न जिलों एवं समस्त प्रशिक्षण संस्थानो के अधिकारियों को इस विषय से परिचय कराते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता व प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला ।

आॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री स्वरूप रामचन्द्र मानरीकर सहायक प्राध्यापक, इंस्टीटयूट आॅफ फारेंसिक साइंस, मुंबई द्वारा डिजीटल एविडेंस, बेसिक आॅफ इन्वेस्टिगेशन, मोबाईल एण्ड टूल्स इन्वेस्टिगेशन, डाटा रिकवरी, डाॅ. नरेश कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी, एन.सी.टी.दिल्ली द्वारा मेडिको-लीगल विषय  संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से पुलिस अधिकारियों को वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।  


कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पाण्डेंय, रक्षित निरीक्षक श्री हिन्दू सिंह मूवेल एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों इंदौर, धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खंडवा, खरगोंन, बडवानी, बुरहानपूर एवं पीटीसी इंदौर के अधिकारीगण आॅनलाईन वेबिनार प्रशिक्षण से जुडे रहे। 












Sunday, February 21, 2021

 पीटीसी इंदौर में पुलिस अधीक्ष़्ाक टीम एवं नवआरक्षकों का मैत्री मैच आयोजित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, की स्टाॅफ टीम का नवआरक्षकों के साथ मैत्री क्रिकेट मैच का रोमांचक मुकाबला दिनांक 21.02.2021 रविवार को खेला गया। 

दोनों रोमांचक मुकाबलों में पुलिस कप्तान की टीम ने नवआरक्षकों की टीम को पराजित किया। 

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, रक्षित निरीक्षक श्री हिन्दु सिंह मुवेल, सीडीआई श्री सीताराम नलवाया, निरीक्षक श्री सुजीत तिवारी, श्री आनंद चैहान, निरीक्षक (विसबल) श्री सुरेश कुमार मौर्य एवं सुबेदार श्री गोविंद वर्मा उपस्थित रहें। 


















पीटीसी इंदौर में नवआरक्षकों द्वारा श्रमदान

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 74वें बैंच महिला/पुरूष नवआरक्षकों द्वारा आज दिनांक 21.02.2021 को गा्रउंड के आसपास एवं परिसर में श्रमदान किया गया। 










 

Saturday, February 20, 2021

 पीटीसी इंदौर में इन्डोर-आउटडोर फैकल्टी परिचय कार्यशाला संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के 74वें बैंच महिला/पुरूष प्रशिक्षणार्थियों का इन्डोर-आउटडोर फैकल्टी परिचय संबंधी कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

पुलिस अधीक्षक श्री जैन द्वारा अपना परिचय प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया, साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को अनुशासन में रहकर समस्त नियमों का पालन कर बेहतर प्रशिक्षण करने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को क्लाॅस रूम के नियम, अवकाश के नियम, परेड ग्राउंड के नियम, छात्रावास के नियम, मैस के नियम, कम्प्यूटर विंग के नियम, स्वास्थ्य संबंधी नियम, सामान्य नियम, म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965, पुलिस सेवा की सामान्य शर्तें एवं टर्न आउट संबंधी नियमों को बताया गया। 

समस्त इन्डोर-आउटडोर फैकल्टी स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अपना-अपना परिचय प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चैहान, वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पाण्डेय, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, एडीपीओं सैयद शमशुननिशा अली, एडीपीओं सुश्री ज्योति आर्य, रक्षित निरीक्षक श्री हिन्दू सिंह मुवेल, सुबेदार श्री गोविंद वर्मा सहित समस्त इन्डोर-आउटडोर फैकल्टी स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।