Thursday, August 31, 2023

 

सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 31.08.2023 को सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । आयोजन में पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन द्वारा निरीक्षक श्री जयप्रकाश त्रिवेदी , प्रधान आरक्षक श्री राम किशोर, एवं मेलनर्स श्री राजेंद्र राजपुरोहित को सेवानिवृत्ति पर बधाई दी गई ।   

पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त तीनों अधिकारियों द्वारा पीटीसी में उनके सराहनीय कार्यो की प्रशंसा की गई । इस अवसर पर तीनों अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक, द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये । 















Tuesday, August 29, 2023

 

अति0 पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यालय, भोपाल का पीटीसी भ्रमण संपन्न

 

               पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण  पुलिस मुख्यालय भोपाल, म.प्र. श्रीमती अनुराधा शंकर (भा.पु.से ) एवं डॅा सुनीता तूर (शेफील्ड हॉलम विश्वविद्यालय ब्रिटेन ) का स्वागत पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से.) द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया ,भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती सुनीता रावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन तथा समस्त राजपत्रित अधिकारी पीटीसी इंदौर उपस्थित रहे ।

                                    पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा अपने उद्बोधन में प्रषिक्षण में संचालित 76 वें नवआरक्षक प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षण की रूपरेखा से अवगत कराया गया ।

                डॅा सुनीता तूर (शेफील्ड हॉलम विश्वविद्यालय ब्रिटेन ) द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश पुलिस और शेफील्ड हॉलम विश्वविद्यालय ब्रिटेन के द्वारा महिलाओं के विरूद्ध हिंसा रोकने और सामुदायिक पुलिसिंग के लिये कार्य योजना बनाने के लिये एम.ओ.यू साईन किया गया है। डॉ सुनीता तूर शेफील्ड हॉलम विश्वविद्यालय में वर्ष 2006 से मानवाधिकार और सामाजिक न्याय विभाग की प्रमुख है ।

             श्रीमती अनुराधा शंकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण  पुलिस मुख्यालय भोपाल,द्वारा 76 वें बुनियादी प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओ एवं समस्त स्टाफ को संबोधित किया तथा एक संवेदनशील पुलिस अधिकारी बनने की सलाह दी गई

                                    तत्पष्चात् अतिथिगण पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय स्थित वात्सल्य गये, जहॉ पर उनके द्वारा झूलाघर का अवलोकन किया गया एवं वहॉ अपने बच्चों के साथ रह रही महिला प्रशिक्षुओं, व उनके परिवार के सदस्यों के साथ वार्तालाप की गई ।

  












Thursday, August 17, 2023

पुलिस मुख्यालय भोपाल की प्रशिक्षण शाखा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 फेस-2 चुनाव प्रशिक्षण इन्दौर जोन के समस्त जिलों ,रेल इकाई,विसबल वाहिनियों में पदस्थ निरीक्षकों एवं राजपत्रित अधिकारियों के लिए पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में आज दिनांक 17/08/2023 से 20/08/2023 तक 04 दिवसीय प्रशिक्षण श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया ।

     प्रशिक्षण के प्रारंभिक सत्र में श्री मकरंद देउस्कर पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इन्दौर  के द्वारा प्रातः 10.30 बजे प्रशिक्षण सत्र का औपचारिक उद्घाटन कर आदर्श आचार संहिताके संबंध में प्रशिक्षण हेतु विभिन्न जिलों से आये हुए प्रतिभागी अधिकारी जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-03,उपपुलिस अधीक्षक-14,निरीक्षक-60,एवं उपनिरीक्षक-02 कुल 79 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया ।

    प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन संबंधी  मुख्य कानूनी प्रावधान ,अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं उक्त क्षेत्रों में सुरक्षाबल एवं संसाधनों का नियोजन एसएसटी,फ्लांईग स्काट,ईवीएम की सुरक्षा ,सेक्टर मोबाईल,अंर्तराज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट व समन्वय व्यवस्था तथा चुनाव के दौरान क्या करें ,क्या न करें के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर तथा पुलिस विभाग के विभिन्न स्तर के अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन शाम तक दिया जावेगा । 











 

Tuesday, August 15, 2023

स्वतंत्रता दिवस पर पीटीसी इंदौर में

साहसिक कार्यक्रम आयोजित

76 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा प्रशासनिक भवन एवं परेड ग्राउंड पर श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया भा.पु.से पुलिस अधीक्षक पीटीसी द्वारा ध्वजारोंहण किया एवं परेड द्वारा सलामीं दी गई । ध्वजारोंहण के पश्चात राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया।

श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया भा.पु.से पुलिस अधीक्षक पीटीसी द्वारा समस्त स्टॉफ/नवआरक्षकों को बधाई शुभकांमनाऐ  दी गई ।

इस अवसर पर स्टाफ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति प्रत्र से सम्मानित किया गया, साथ ही नवआरक्षकों द्वारा उत्कृष्ट परेड आयोजन पर प्रशस्ति प्रत्र दिये गये।

शेरिंगवुड स्कूल के बच्चो द्वारा भी गीत संगीत का प्रदर्शन किया गया

रचनात्मक एवं साहसिक गतिविधियों में घूमर नृत्य,योगा,कालबेलिया नृत्य ,साइलेंट ड्रिल एवं पंजाबी नृत्य,महिला सशक्तिकरण नृत्य साहसिक प्रदर्शनों का प्रशिक्षणार्थियों की टीम बनाकर हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया।