Monday, January 31, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में विदाई समारोह आयोजित

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में उप निरीक्षक श्री सत्यनारायण वर्मा के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष में 31/01/22 को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे उप निरीक्षक श्री सत्यनारायण वर्मा द्वारा पीटीसी में अपने कार्यकाल के संस्मरण सुनाए गए तथा सहकर्मियों द्वारा भी श्री सत्यनारायण वर्मा के संबंध में साथ में कार्य किए जाने के  संस्मरण  सुनाए गए.

पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री प्रमोद सोनकर द्वारा इस अवसर पर रिटायरमेंट से संबंधित प्रपत्र श्री वर्मा को सौपे गए तथा शॉल श्रीफल एवं पीटीसी का स्मृति चिन्ह देकर सेवानिवृत्त श्री वर्मा को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर पीटीसी के सभी राजपत्रित अधिकारी इनडोर एवं आउटडोर का समस्त स्टाफ तथा सेवानिवृत्त  श्री वर्मा के परिजन भी उपस्थित रहे. 










 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न

 पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में दिनांक 27.01. 22 से 29.01.22 तक सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस श्री विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा सार्वजनिक  ध्रुत अधिनियम के प्रावधान व मुख्य धाराएं विषय पर जानकारी दी गई तत्पश्चात सुश्री ज्योति आर्य एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम की सूचना पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गई.

द्वितीय दिवस श्री मान सिंह वसुनिया एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम की कार्यवाही में सर्च वारंट प्राप्त करने की शक्ति और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई तत्पश्चात श्री संतोष पांडे निरीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाए जाने पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में  बताया गया.

अंतिम दिवस श्री आनंद चौहान निरीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम के अंतर्गत थाना वापसी पर की जाने वाली कार्रवाई f.i.r. जब्ती गिरफ्तारी आदि की कार्रवाई पर जानकारी दी गई तत्पश्चात श्री संतोष पांडे निरीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा संपूर्ण विवेचना एवं न्यायालयीन कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गई.

उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारी कर्मचारियों सहित इंदौर जोन के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे





Friday, January 28, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम अंतर्गत कार्य प्रणाली विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न

 दिनांक 23.01.22 से 25.01.22  तक पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाला के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम अंतर्गत कार्यप्रणाली विषय पर तीन दिवसीय वेंबीनार सम्पन्न हुआ.

प्रथम दिवस श्री पंकज वाधवानी हाई कोर्ट एवं जिला कोर्ट अधिवक्ता इंदौर द्वारा पुलिस कमिश्नरई का इतिहास एवं वर्तमान में प्रचलित दोहरी शासन प्रणाली में कमिश्नरी की आवश्यकता विषय पर बताया तत्पश्चात श्री विमल छाजेड़ सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा सीआरपीसी के तहत कमिश्नर एवं उनके सहायकों को प्राप्त अधिकार के बारे में बताया.

द्वितीय दिवस श्री बीके पालोदा सेवानिवृत्त एडीजे इंदौर द्वारा अनैतिक देह व्यापार अधिनियम तथा 144 सीआरपीसी के अंतर्गत होने वाली कार्रवाई के बारे में बताया तत्पश्चात श्री कैलाश व्यास सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन रतलाम द्वारा लोक व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अपराध व उनकी रोकथाम से संबंधित प्रावधान के संबंध में बताया.

तृतीय अंतिम दिवस श्रीमती अनीता शुक्ला अभियोजन अधिकारी अजाक रेंज इंदौर द्वारा कमिश्नर की नियुक्ति उनके अधिकार एवं गजट नोटिफिकेशन के बारे में बताया तत्पश्चात श्री बीजी शर्मा उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत निरोध एवं निष्कासन की कार्रवाई के संबंध में बताया गया.

उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारी कर्मचारियों के अतिरिक्त इंदौर जोन के पुलिस के अधिकारी कर्मचारी भी सम्मिलित हुए.








Monday, January 24, 2022

 आबकारी अधिनियम प्रावधान एवं प्रक्रिया विषय  के अंतर्गत तीन दिवसीय  वेबीनार  संपन्न

 पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में आबकारी अधिनियम प्रावधान एवं प्रक्रिया विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार दिनांक  20.01.22 से 22.01. 22 तक संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस श्री मान सिंह वसुनिया एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा आबकारी अधिनियम का परिचय विस्तार देसी विदेशी मदिरा की पहचान थोक एवं फुटकर व्यापारी की परिभाषा के संबंध में बताया पश्चात सुश्री ज्योति आर्य एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा शराब का आयात निर्यात, परिवहन, विनिर्माण कब्जा ,अवैध आयात निर्यात के संबंध में जानकारी दी गई.

द्वितीय दिवस श्री मान सिंह वसुनिया एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा धारा 34(1),34(2), 36 एवं 49 आबकारी अधिनियम की परिभाषा के बारे में बताएं गया तत्पश्चात श्री सुजीत तिवारी निरीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा f.i.r. कथन रवानगी वापसी अंतिम प्रतिवेदन तथा अन्य साक्ष्य संकलन के संबंध में बताया गया.

अंतिम दिवस श्रीमती शैलजा भदोरिया निरीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल जैसे होटल बार पब आदि में शराब वितरण के नियम एवं प्रतिबंध के संबंध में बताया गया तत्पश्चात श्री मान सिंह वसुनिया एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा आबकारी अधिनियम की कार्यवाही का तरीका जब्ती सैंपलिंग एवं परीक्षण करवाने भेजने के संबंध में जानकारी दी गई.

उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों कर्मचारियों सहित इंदौर जोन के जिलों के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे.






Saturday, January 22, 2022

 

इंटर्नशिप कार्यशाला संपन्न

दिनांक 4 जनवरी 2022 से दिनांक 19 जनवरी 2022 तक होलकर साइंस कॉलेज इंदौर के छात्रों की इंटर्नशिप  कार्यशाला का आयोजन पीटीसी इंदौर में आयोजित किया गया जो दिनांक 19 को संपन्न हुई

 कार्यशाला मैं होलकर साइंस कॉलेज के 35 विद्यार्थी सम्मिलित हुए कार्यशाला में 16 दिन की ट्रेनिंग में क्राइम सीन लैब ,विभिन्न प्रकार के फायर आर्म्स , फायरिंग  सिमुलेटर ,फिंगरप्रिंट डेमोंसट्रेशन डेवलपमेंट दिया गया.

 उक्त प्रशिक्षण वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पांडे वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी बीएल मंडलोई, वरिष्ठ वैज्ञानिक सीडीटीआई गाजियाबाद डॉक्टर सुधीर शर्मा, निरीक्षक अनिल पाटीदार, उप निरीक्षक इमरत लाल धुर्वे ,कॉन्स्टेबल दिनेश थापा द्वारा ट्रेनिंग दी गई .दिनांक 18  को कमेटी द्वारा उक्त संबंध में एग्जाम लिया गया .कार्यशाला का समापन होलकर साइंस कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ विजय चौरे की उपस्थिति में संपन्न हुआ.










 

सॉफ्ट स्किल्स एंड इमोशनल इंटेलिजेंस विषय के अंतर्गत तीन दिवसीय  वेबीनार  संपन्न

  पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार  पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सॉफ्ट स्किल्स एंड इमोशनल इंटेलिजेंस विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार  दिनांक 17.01.22 से19.01.22 तक  संपन्न हुआ .

प्रथम दिवस मिसेस ज्योति खोचे घोडके प्रोफेसर डीएवीवी इंदौर द्वारा बी फ्रेंडिंग इमोशंस विषय पर, डॉक्टर मिसेज निधि देउसकर प्रोफेसर एसआईआरटी भोपाल द्वारा अंडरस्टैंडिंग ई क्यू विषय पर तथा डॉक्टर मिसेस ज्योति शर्मा प्रोफेसर डीएवीवी इंदौर द्वारा न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग एंड लाइफ मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान दिया गय.

द्वितीय दिवस डॉक्टर संदीप अत्रे काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट इंदौर द्वारा इमोशनल इंटेलिजेंस फॉर सेल्फ मैनेजमेंट विषय पर, डॉक्टर मिसेज लवीना र्सिंग काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट द्वारा इंटरपर्सनल स्किल्स एंड कम्युनिकेशंस विषय पर तथा मिस्टर आशीष मंगरुलकर मोटिवेशनल स्पीकर इंदौर द्वारा सेल्फ स्टीम एंड बिलीफ विषय पर व्याख्यान दिया गया.

अंतिम दिवस डॉ रमन शर्मा एमआरसी साइक्लोजेस्ट मेदांता हॉस्पिटल इंदौर द्वारा मेंटल हेल्थ इश्यूज एंड देयर मैनेजमेंट विषय पर ,डॉक्टर मिसेज यामिनी करमाकर प्रोफेसर डीएवीवी इंदौर द्वारा सेल्फ मैनेजमेंट थ्रू हार्टफुलनेस विषय पर, मिसेज दीप्ति गामी योगा मास्टर इंदौर द्वारा हेल्थ एंड हैप्पीनेस थ्रू योगा विषय पर तथा मिस्टर रजत सोमानी क्यूरो प्रैक्टिशनर इंदौर द्वारा लाइफ एंड वैलनेस विषय पर व्याख्यान दिया गया. उपरोक्त वेबीनार  में पीटीसी के स्टाफ के अतिरिक्त इंदौर जोन के सभी जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया.





Wednesday, January 19, 2022

 

                सामूदायिक पुलिसिंग के तहत महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध पर सेशन का आयोजन।

इंदौर खंडवा रोड स्थित रानीबाग सैक्टर-B रहवासी संघ द्वारा महिलाओं के विरूद्ध घटित सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु समाज में एक सकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से जन-जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं के विरूद्ध साईबर सुरक्षा विषय पर एक सेशन का आयोजन राष्ट्रीय स्तर सायबर एक्सपर्ट व काउन्सलर प्रो. गौरव रावल व सीनियर इंस्पेक्टर सुश्री शैलजा भदौरिया, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे रानीबाग रहवासी संघ की और से सुश्री पम्मी नारंग द्वारा  अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

                सेशन की शुरूआत मे इंस्पेक्टर सुश्री शैलजा भदौरिया ने कहा कि, इस आधुनिक तकनीकी सायबर की आभाषी दुनिया में कई सुविधाओं के साथ-साथ हमें कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। अपराधी तत्व द्वारा इन तकनीको का सहारा लेकर कई प्रकार की नई चुनौतियां पुलिस व समाज के सामने पेश करते रहते है, जिनसे महिलाएं भी अछूती नहीं है। म.प्र. शासन व पुलिस द्वारा महिला अपराधों की रोकथाम व सुरक्षा के लिये एक जागरूकता के तहत महिलाओं को उनके घर से लेकर स्कूल/कालेज, कार्यस्थल से सायबर वल्र्ड तक उन्हें सुरक्षित माहौल मिलें इसके लिये जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है। इसी परिपेक्ष्य मे इस सेशन का आयोजन किया गया है।

 

सायबर एक्सपर्ट श्री गौरव रावल ने उक्त वेबिनार के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में अपराधों के तरीके बदल गये है, अपराधी अब नई-नई तकनीकों का सहारा लेकर, नित नये प्रकार के सायबर अपराधों को अंजाम दे रहे, जिसमें उनके साफ्ट टारगेट्स बच्चें, महिलाएं एंव बुजुर्ग लोग रहते है। महिलाओं के सायबर वल्र्ड से जुड़ने से उनके साथ सायबर अपराध होने की संभावनाएं भी बढ़ गयी है, जिनसे हम सावधानी रख कर ही बच सकते है। उन्होंने बताया कि अपनी गोपनीय जानकारी इनपर शेयर करने से बचे जिससे हम होने वाले क्राईम/फ्राड से बच सकते हैं एवं दूसरों को भी जागरुक कर सकते हैं। और यदि आपके साथ कोई सायबर क्राईम घटित हो भी जाये तो पुलिस की विभिन्न सायबर इकाईयां, सायबर हेल्पलाईन या थानों पर तैनात तकनीकी टीम से संपर्क कर, उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करावें, जिससे आपकी मदद की जा सके।

 

                उक्त सेशन में सीनियर इंस्पेक्टर सुश्री शैलजा भदौरिया ने समस्त लोगों को सामुदायिक पूलिसींग से परिचय करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया तथा कहा कि जिस प्रकार हम इस आधुनिक युग में तकनीको का उपयोग कर रहे है तो हमें नए-नए अपराधों से भी सामना करना पड़ सकता है। वर्तमान युग में सायबर सुरक्षा के बगैर हमारी सुरक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती है, इसलिये आवश्यक है कि हम इस ओर पूरी सतर्कता के साथ हर बात का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इसीलिये इस प्रकार के सेशन व प्रशिक्षणों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है, जिससे कि हम इन बारिकियों के प्रति जागरूक हो सके।

इस अवसर पर रानीबाग सैक्टर-B रहवासी संघ की महिलाओ, बच्चो व वारिष्ठों ने कार्यक्रम मे उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। सायबर क्राईम से संबंधित विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिये वरिष्ठ समाजसेवी श्री गुरमीत सिंहजी ने प्रो. श्री गौरव रावल को धन्यवाद दिया।


Tuesday, January 18, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत उत्कृष्ट विवेचना एवं केस स्टडीज विषय पर वेबीनार संपन्न

दिनांक 13.01.22 से 15.01.22 तक पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाला के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत उत्कृष्ट विवेचना एवं केस स्टडीज विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस नारकोटिक्स  विंग  इंदौर के डीएसपी श्री विवेक गुप्ता द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित ड्रग्स की जानकारी एवं एक्ट के प्रावधान तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही एवं f.i.r. लेख करने तथा कार्यवाही में बनाए जाने वाले पंचनामें के संबंध में जानकारी दी गई.

द्वितीय दिवस श्री अशोक सोनी सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा एनडीपीएस एक्ट की विवेचना के दौरान होने वाली संभावित त्रुटियों तथा न्यायालय में कथन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां तथा माल की जब्ती पैकिंग व एफएसएल भेजने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया.

तृतीय व अंतिम दिवस श्री अभिजीत राठौर जिला अभियोजन अधिकारी इंदौर द्वारा एनडीपीएस एक्ट की संपूर्ण कार्यवाही से मुखबिर सूचना से चालान तक कार्यवाही  तथा जप्त माल के विनिश्टीकरन की कार्रवाई के संबंध में बताया गया.

उक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों सहित मध्य प्रदेश पुलिस इंदौर जोन के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया.



Thursday, January 13, 2022

 * पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में जेंडर एवं बाल आधारित अपराधों में साक्ष्य संकलन विषय पर तीन दिवसीय  वेबीनार संपन्न*

दिनांक 10.01.22 से 12.01.22 तक पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाला के  निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में जेंडर एवं बाल आधारित अपराधों में साक्ष्य संकलन (पॉस्को ,जेजे एक्ट )एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रावधान विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस श्री विमल छाजेड़ सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा पोस्को एक्ट व जेजे एक्ट के संबंध में तथा उक्त प्रावधानों में अमेंडमेंट के बारे में बताया गया तत्पश्चात एडीपीओ पीटीसी इंदौर श्री विनय गुप्ता द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित अनुसंधान तथा चार्जशीट दाखिल करने के संबंध में बताया गया.

द्वितीय दिवस एडीपीओ देवास श्री उदल सिंह द्वारा इम्मोरल ट्रेफिक प्रीवेंशन एक्ट में पुलिस द्वारा अनुसंधान तथा उनके कर्तव्य के संबंध में बताया गया तत्पश्चात कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन दिल्ली के श्री  आशुतोष नेमा द्वारा बंधुआ मजदूरी के रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में बताया गया बाद में कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन की श्रीमती मधुमिता सेन गुप्ता द्वारा जुवेनाइल बोर्ड तथा चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के रोल के बारे में बताया गया.

तृतीय दिवस 'आस' एनजीओ इंदौर के श्री वसीम खान द्वारा एनजीओ का बच्चों के संरक्षण में रोल तथा शेल्टर होम्स तथा एसजेपीयू के रोल के बारे में बताया गया तत्पश्चात सुश्री मनीषा पायक एडमिन हेड 'आस'  एनजीओ द्वारा बाल अधिकारों तथा चाइल्डलाइन के रोल के बारे में बताया गया.

उपरोक्त वेबीनार में इंदौर जोन के 82 अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया.



Monday, January 10, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सामुदायिक पुलिसिंग विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न*

दिनांक 06.01.22 से 08.01. 22 तक पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाला के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में सामुदायिक पुलिसिंग विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार संपन्न हुआ.

प्रथम दिवस पीटीसी इंदौर के निरीक्षक आनंद चौहान द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग तथा पुलिस की इस में उपयोगिता विषय के संबंध में बताया गया पश्चात श्री विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा मप्र ग्राम रक्षा तथा नगर सुरक्षा समिति विधेयक 1990 के बारे में बताया गया. श्री डी एल जोशी निरीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के महत्वपूर्ण पहलू के संबंध में बताया गया.

द्वितीय दिवस श्री हरि सिंह रघुवंशी उप पुलिस अधीक्षक यातायात इंदौर द्वारा यातायात प्रबंधन में सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका के बारे में बताया गया निरीक्षक श्री आनंद चौहान पीटीसी इंदौर द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग की चुनौतियां के संबंध में बताया गया तत्पश्चात निरीक्षक

श्री संदीप मेहलावत पीटीसी इंदौर द्वारा महिला संबंधी अपराधों के नियंत्रण में सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका के बारे में बताया गया.

तृतीय दिवस श्री वसीम खान चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर इंदौर द्वारा बालकों के विरुद्ध अपराधों के नियंत्रण के संबंध में जानकारी दी गई .निरीक्षक श्रीमति शैलजा भदोरिया पीटीसी इंदौर द्वारा कानून व्यवस्था जुलूस इंतजाम में सामुदायिक पुलिसिंग के महत्व के संबंध में तथा निरीक्षक जेपी त्रिवेदी पीटीसी इंदौर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा में सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका के संबंध में बताया गया.

 उक्त वेबीनार में मध्य प्रदेश पुलिस के लगभग 162 अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया.