Tuesday, March 19, 2019

इकाई में सैनिक सम्मेंलन सम्पन्न
दिनांक 18.03.2019 को इकाई में सैनिक सम्मेंलन का आयोजन बाॅस्केटबाल ग्राउंड पर किया  गया । श्री तुषार कांत विघार्थी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम नवआरक्षकों को संबोधित कर बताया गया कि पीटीसी इंदौर की अपनी अलग पहचान है । आप सभी नवआरक्षकों ने इंडोर-आउटडोर ट्रेनर्स से जो ट्रेनिंग प्राप्त की है, उसका उत्कृष्ट स्तर पर प्रदर्शन आपको अपनी डयूटीओं में, अपने-अपने पोस्टिंग जिलों में देना है। आपको अपना टर्नआउट, अच्छा रखना है। अपने दिये हुए कार्य को ईमानदारी से करें, डियूटी के दौरान अपना व्यवहार अच्छा रखें, जिससे समाज मे पुलिस की छवि अच्छी बनें। पुलिस विभाग को उसके ड्रेस कोड की आधार पर आसानी से पहचान लिया जाता है। डयूटी अच्छी तरह से करे, शराब का सेवन न करे । पब्लिक से डयूटी के दौरान अभद्रता, गाली-गलौच ना करें क्योंकि मीडिया के द्वारा इसका अच्छा संकेत नही जाता है। इससे पुरे पुलिस फोर्स की बदनामी होती है । आरक्षक पुलिस विभाग का आधार स्तंभ है। आने वाली रंगपंचमी डयूटी में आप दिये हुये कार्य को ईमानदारी मेहनत एवं लगन से करे। जनता से अच्छा व्यवहार करे। ट्रेफिक व्यवस्था में हेलमेट, तीन सवारी, एवं पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाहियों मे हम जो जनता से सवाल-जवाब करते है, उसमे सर्वप्रथम हमें भी उन सभी बातों का ट्रेफिक के सारे रूल्स को फालो करना है उसका पालन करना है। ताकि पब्लिक में एक अच्छा संदेश जाये। नव आरक्षकों द्वारा अपनी-अपनी समस्याॅओ से अवगत करवाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को हल करने संबंधी दिशा-निर्देश दिये गये। अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा नव आरक्षकों को बताया गया कि आप अपनी डयूटी में आपका समर्पण दिखना चाहिये, अपनी डयूटी पीरियड में आप अपना सर्वश्रैष्ठ देवें। अपनी डयूटी को पूरी कर्तव्यपरायणता, जोश, एवं जज्बें, ईमानदारी के साथ करेंगे। पीटीसी का नाम रोशन करेंगे। यही आपके उत्कृष्ट प्रक्षिशण का परिणाम है । मंच संचालन उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) श्री सुनील कुमार तालान ने किया। सम्मेलन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, एडीपीओ, रक्षित निरीक्षक, एवं स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।




Friday, March 8, 2019

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
    अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डेली कॉलेज (बिजनेस मैनेंजमेंट) इंदौर द्वारा पीटीसी में कार्यरत महिला शासकींय सेवकों के सम्मान हेतु पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी (भा.पु.से.) पीटीसी इंदौर के पर्यवेक्षण मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इकाई की अति. पिलस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया एवं इकाई के समस्त महिला शासकीय सेवकगण उपस्थित थी। इस मौके पर सर्वप्रथम केक काटा गया । तत्पश्चात बीबीए फर्स्ट ईयर स्टूडेंट ऑफ डेली कॉलेज इंदौर द्वारा पीटीसी महिला अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान स्वरूप उन्हें पुष्प प्रदान किये गयें एवं अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी गई। डेली कॉलेज (बिजनेस मैनेंजमेंट) इंदौर द्वारा अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस 2019 की थीम का नाम बैंलेंस ऑफ बेटर दिया गया। 
    इस अवसर पर निरीक्षक श्री धैर्यशील येवले द्वारा महिलाओं के सम्मान मे बनाई गई कविता का पाठन किया गया । अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा कार्यक्रम मे सम्मिलित समस्त महिलाओं को बधाई दी गई । आभार प्रदर्शन इकाई की अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुश्री अनुश्री चटर्जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डेली कॉलेज के श्री मयूरध्वज सिंह (एडमिनिस्ट्रेट), सोनल सिसौदिया (फैकल्टी), नितिका श्रीवास्तव (फैकल्टी), नम्रता कपूर (फैकल्टी), राजेश सोनी (अकाउंट डिर्पाटमेंट), बीबीए फर्स्ट ईयर स्टूडेंट ऑफ डेली कॉलेज, एवं पीटीसी के अन्य  शासकीय अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।










Friday, March 1, 2019






                       राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का गायन
आज दिनांक 01.03.2019 को इकाई के परेड गा्रउड में श्रीमान प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान, ,डॉ प्रदीप जोशी, एडीपीओ श्रीमती कर्णिका दीक्षित, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत,  समस्त स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारी एवं नव आरक्षको के द्वारा राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का गायन संयुक्त रूप से किया गया ।