Wednesday, January 30, 2019


ट्रेफिक एवं मनोचिकित्सक परामर्श/उद्बोधन कार्यक्रम
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस परिवार एवं उनके बच्चो के लिये आभास कार्यक्रम विषय ट्रेफिक एवं मनोंचिकित्सक परामर्श/उदबोधन का आयोजन नालंदा कांफ्रेंस हॉल मे प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया युनिट चिकित्सक श्री प्रदीप जोशी के मार्गदर्शन मे एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश सिंह कुशवाह, उप पुलिस अधीक्षक श्री हरिसिंह रघुवंशी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान एवं रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। जिसमें मनोंचिकित्सक विषय पर डॉ. श्री पवन राठी (मनोचिकित्सक) ने अपने उदबोधन दियें जिसमे उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियो से स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियो को अवगत कराया । ट्रेफिक संबंधी जानकारियों मे आर. रणजीत ने ट्रेफिक के संबंध मे बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियॉ एवं व्यवहारिक जानकारियॉ प्रदान की गई







सैनिक सम्मेलन संपन्न
आज दिनांक 30.01.2019 को इकाई में 72 वें सत्र के महिला/पुरूष नवआरक्षकों का सैनिक सम्मेलन संपन्न हुआ । जिसमें प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके द्वारा नव आरक्षकों की समस्यॉओ को सुना गया । नव आरक्षक चेस्ट नं 1211 ने ड्रेनेंज लाईन चोक होने संबंधी बताया जिस पर संबंधीत कर्मचारी को तुरंत ड्रेनेज लाईन को ठीक करने संबंधी दिशा-निर्देश दिये गये। महिला नव आरक्षक चेस्ट नं 243 ने वाटर कुलर नही चलने एवं पानी नही आने संबंधी बताने पर पानी प्रभारी को समस्या निवारण कर अवगत करने संबंधी दिशा-निर्देश दिये गये। महिला नव आर. चेस्ट नं 305 द्वारा ग्राउंड के वॉश रूम में पानी नहीं आने संबंधी बताने पर पानी प्रभारी को निर्देशित किया गया । उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान द्वारा नव आरक्षकों की मैस समिति की मीटिंग ली गई थी। जिसमे प्रस्ताव अनुसार खाने संबंधी प्रश्न पर नव आरक्षकों ने बताया कि खाना उसी प्रस्ताव अनुरूप ही बन रहा है । प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा एअरपोर्ट विजिट, एवं थाना भ्रमण संबंधी कुछ प्रश्न नव आरक्षको से करने पर नव आरक्षकों द्वारा एअरपोर्ट, थाना भ्रमण संबंधी प्रश्न के  उत्तर दियें गये।
शहींदो की स्मृति मे 2 मिनिट मौन
आज दिनांक 30.01.2019 को शहीद स्मृति दिवस पर इकाई के नालंदा भवन मे शहींदो को याद कर दो मिनिट का मौन धारण किया गया, जिसमें प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री हरिसिंह रघुवंशी, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत, सुबेदार श्री गोविंद वर्मा एवं समस्त स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारी, नवआरक्षकगण उपस्थित थे।

Friday, January 25, 2019

गणतंत्र दिवस पर पीटीसी परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण
70वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके
द्वारा परेड ग्राउंड पर स्टॉॅफ अधिकारी/कर्मचारी, नवआरक्षकों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों के मध्य ध्वजारोंहण किया एवं गार्ड द्वारा सलामीं दी गई । ध्वजारोंहण के पश्चात नवआरक्षकों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। अपने उद्बोधन भाषण में सर्वप्रथम प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई देते हुए कहा गया कि आज के दिन हमारा कानून लागू होने से आज का दिन हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है, हमारे पूर्वंजो ने देश की सम्प्रभूता की रक्षा के लिये जो अपने प्राणों की आहूति दी है। उसे हम कदापि भूल नहीं सकते है। देश के लिये अपनी जान देने वाले वीर सपूतों को भी याद किया गया।






जन्मदिवस पर बधाई संदेश पत्र प्रदान किया गया
आज दिनांक 25.01.2019 को इकाई के स्टॉफ सउनि (अ) श्रीमती संगीता तोमर एवं आरक्षक 146 श्री राजेन्द्र आंजना को उनके जन्मदिवस पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके द्वारा बधाई संदेश पत्र प्रदाय किया गया, एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई, एवं कहा कि आशा है कि आप लोग अनुशासन में रहतें हुऐ सौंपे गयें दायित्वों को कर्तंव्यनिष्ठा एवं लगन से पुरा करेंगे । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, उप पुलिस अधीक्षक श्री डेनियल जोजफ, उपुअ श्री ब्रजेश कुशवाह रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत एवं इकाई का स्टॉफ भी उपस्थित था ।



Thursday, January 24, 2019


मैस समिति मीटिंग का आयोजन
दिनांक 21.01.2019 को इकाई के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में नव आरक्षकों की मैस कमेटी की मीटिंग उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान द्वारा आयोजित की गई । जिसमें मैस कमेंटी के पदाधिकारी उनि. श्री हिरासिंह चंदेले, सउनि श्री कमल सिंह, प्र.आर. 49 असगर अली, आर 08 रणजीत, म.आर. 121 प्रियंका मर्सकोले एवं सभी नव आरक्षक सदस्य तथा मैस कांट्रेक्टर उपस्थित थे। मीटिंग मे नव आरक्षकों द्वारा खाने के संबंध मे सुझाव दिये गये जिस पर उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान द्वारा बताया गया कि सभी सदस्यों की भावना के अनुरूप कार्य करने हेतु कॉन्ट्रेक्टर को निर्देश दिये जावेंगे । मैस निगरानी समिति को खाने की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की समझाईश दी गई ।

Wednesday, January 23, 2019




आई.एफ.एम.एस. आन लाईन सिस्टम प्रशिक्षण कार्यक्रम
आज दिनांक 23.01.2019 को इकाई के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में आई.एफ.एम.एस. आन लाईन सिस्टम के प्रशिक्षण संबंधी कार्यक्रम की जानकारी कोषालय इंदौर से पधारें श्री लाल सिंह नरगेश द्वारा शासकीय सेवकों को दी गई । जानकारी में बताया गया कि यात्रा, मेडिकल, जीपीएफ, एवं अन्य प्रकरणों मे किस प्रकार ऑन लाईन कार्यवाही कि जाती है गुगल के जरिये एमपी ट्रेजरी साइड को खोंलकर आप किस प्रकार लॉगिंग आई डी एवं पासवर्ड डालें । उनके द्वारा बताया गया कि यह सिस्टम 2015 से चल रहा है आप घर पर भी मोबाईल या कम्प्यूटर के जरियें साइड को खोलकर टी.ए. डी.ए भरना, सैलरी स्लिप निकालना, जी.पी.एफ, एवं अन्य ट्रेजरी ऑन लाईन संबधी कार्यंवाहियॉं कर सकते है । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में इकाई प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवकें उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, अनुसचिवीय बल, एवं स्टॉफ मौजुद था ।



Monday, January 21, 2019

नव आरक्षकों को हथकडी संबंधी प्रशिक्षण
इकाई के महिला/पुरूष नवआरक्षकों को दिनांक 21.01.2019 एवं 22.01.2019 को हथकडी लगाने की कार्यवाही, नियम, तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण, वास्तविकता मे करके सीखना संबंधी कार्यंक्रम में हथकडी खोंलने, बंद करने एवं चेन द्वारा हथकडी लगाने संबंधी प्रशिक्षण नालंदा स्थित क्लासरूमों मे दिया गया उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे निरीक्षक रामयश तिवारी, निरीक्षक श्रीमती मंजू यादव, निरीक्षक श्री बी.एल.मेडा, निरीक्षक श्री यशवंत गायकवाड, निरीक्षक श्री सुजीत तिवारी, उपनिरीक्षक सुनंदा शर्मां, उप निरीक्षक श्री जयपाल खत्री,  उपनिरीक्षक श्री गणेश चौहान, उप निरीक्षक श्री डी.एल.जोशी, प्र.आर. श्री कुलदीप एवं प्र.आर. श्री हरिराम द्वारा अलग अलग क्लासरूमों में जाकर हथकडी लगाने, खोंलने संबंधी प्रावधानों से नवआरक्षकगणों को अवगत कराया गया। एवं बताया गया कि सामान्यतः हथकडी कब लगायी जाये, किस धारा मे हथकडी लगाने संबंधी प्रावधान है।  एवं बताया कि कैदियों /अभिरक्षा में गिरफतार व्यक्तियों कि सूचीं जिन्हें सामान्यतः हथकडी नही लगाई जावें। हथकडी के प्रयोग एवं दुरूपयोंग के संबंध में न्यायालयीन निर्णंय संबंधी जानकारी भी नवआरक्षकों को दी गई।
















नव आरक्षकों का इंटरकंपनी खेलकूद समापन समारोह
इकाई के 72 वें सत्र महिला/पुरूष का इंटरकंपनी खेलकूद का रंगारंग एवं उत्साहपूर्ण समापन समारोह दिनांक 21.01.2019 को बॉयज ग्राउंड पर सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया कार्यक्रम मे उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि रणजीत सिंह देवके एवं श्रीमती राजेश्वरी महोबिया द्वारा सर्वप्रथम इंटरकंपनी खेलकूद प्रतियोगिता के टीम मैनेजरों से मुलाकात की गई, तत्पश्चात महिलाओं की 100 मीटर हिट रन प्रतियोगिता हुई, उसके बाद पुरूषों की 100 मीटर हिट रन संपन्न हुई । प्रभारी पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एवं युनिट डॉंक्टर द्वारा विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे  नवआरक्षकों को मैडल प्रदान कियें गये । सभी ग्रुप की टीमों (महिला/पुरूष) नव आरक्षकों द्वारा हाथों मे रंगारंग ध्वज लिये पुलिस बैंड की मधुर ध्वनियों पर सधे हुए कदमों से मंच के सामने से मार्च पास्ट किया गया। तत्पश्चात  बास्केटबॉल, व्हालीवॉल, कबडडी, खो-खो, के  विजेता/उपविजेता महिला वर्ग/पुरूष वर्ग नवआरक्षकों को एवं ओवर ऑल प्रदर्शन करने पर महिला/पुरूष नव आरक्षको को ट्राफियॉं प्रदान की गई । देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर में परमानंद इंस्टीटयूट द्वारा आयोजित अंर्तराष्ट्रीय योगा कॉम्पीटिशन प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने पर 9 नव आरक्षकों द्वारा मेंडल प्राप्त कियें गयें थे । जिस हेतु योग प्रशिक्षक प्र.आर. 43 गयेन्द्र यादव एवं सुश्री पल्लवी सोलंकी को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।  मुख्य अतिथि प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने भाषण कार्यक्रम में खेंलो के समापन की घोंषणा की गई । साथ ही खेलों को सफलतापुर्वक सम्पन्न करवाने पर उप पुलिस अधीक्षक आउटडोर (प्रथम एवं द्वितीय) बधाई के पात्र है जिन्होंने खेंलों को सफलतापूर्वंक अपने मार्ग दर्शंन मे सम्पन्न करवाया, साथ ही विजेंता/उपविजेंता नवआरक्षको एवं इस कार्यक्रम में लगे समस्त स्टॉफ अधि./कर्म. को बहुत-बहुत बधाई दी। साथ ही खेलकुद के महत्व को बताया कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, खेल हमें शारीरिक रूप से मजबूत एवं स्फूर्तिदायक बनाता है । पुलिस विभाग में शारीरिक रूप से मजबूत एवं स्फूर्तिदायक होना बहुत जरूरी हो गया है । जिस प्रकार से अच्छें स्वास्थ्य के लिये भोजन एवं पानी की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार से खेल हमें चुस्त दुरूस्त बनाता है । मुख्य अतिथि के भाषण पश्चात ओलंपिक ध्वज को बिगुल की कार्यवाही पर उतारा गया एवं ससम्मान सभी टीमों के सामने से ले जाया गया, सभी टीमों ने ध्वज को ओलंपिक ध्वज को सम्मान स्वरूप बारी बारी से अपने ध्वज को झुकाया गया एवं नव आरक्षको द्वारा ओलंपिक ध्वज को स्लो मार्च करते हुये समस्त टीमों के सामने से गुजरते हुये मंच तक पहुॅची जहॉं पर केप्टन द्वारा ओलंपिक ध्वज मुख्य अतिथि प्रभारी पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया मुख्य अतिथि द्वारा ओलंपिक ध्वज अगले वर्ष के लिये सुरक्षित रखवाया गया। तत्पश्चात खेलों मे भाग लेने वाले समस्त टीमो द्वारा मंच के सामने से हाथों मे  सतरंगी झंडा लिये हुये मंच के सामने से प्रभारी पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा अभिवादन स्वीकारते हुए गुजरें । अंत मे उप पुलिस अधीक्षक आउटडोर द्वितीय श्री डेनियल जोजफ द्वारा खेलकूद कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह देवके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया एवं उप पुलिस अधीक्षक डॉं श्रीमती चंचल नागर, उपपुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री हरिसिंह रघुवंशी, उप पुलिस अधीक्षक श्री गीता चौहान, युनिट डॉं. श्री प्रदीप जोशी रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत एवं समस्त स्टॉफ अधि./कर्म. का आभार व्यक्त किया।







Saturday, January 19, 2019





महिला नव आरक्षकों का थाना भ्रमण
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 72 वें सत्र के महिला नव आरक्षकों को दिनांक 17.01.2019 से 18.01.2019 तक थानों का भ्रमण कार्यक्रम करवाया गया, जिसमें थाना परिसर के अन्तर्गत निरीक्षक कक्ष, हेडमोहर्रिर कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, बंदी गृह, मालखाना, तथा थानों में रखें जाने वाले रजिस्टर, पंजिया एवं बीट प्रणाली सें संबधित जानकारी एवं संतरी पहरा संबंधी जानकारियों से अवगत करवाया गया। एवं थानों मे की जाने वाली समस्त प्रकार की कार्यंवाही जैसे समंस वारंट की तामीली, बीट प्रणाली, तफतीश विवेचना एवं किसी फरियादी के आने पर की जाने वाली एफआईआर संबंधी कार्यवाही से अवगत करवाया गया ।





Friday, January 18, 2019








                                         नव आरक्षकों का एयरपोर्ट विजिट







इकाई के 72वें सत्र के महिला/पुरूष नव आरक्षकों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं उप पुलिस अधीक्षक आउटडोर (प्रथम) डॉ. श्रीमती चंचल नागर एवं आउटडोर (द्वितीय) श्री डेनियल जोजफ के मार्गदर्शन एवं आउटडोर स्टॉफ अधिकारी/कर्मंचारियों द्वारा दिनांक 14.01.19 से 16.01.19 तक एयरपोर्ट विजिट करवाया गया  जिसमें उन्हें एयरपोर्ट की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई साथ ही उन्हें एयरपोर्ट रनवे, स्केनिंग मशीन, इंटरनेशनल सिक्यूरिटी चेकिंग पाईंट, बोर्डिंग/वजन चेकिंग पाइंट एवं अन्य सिक्योरिटी पाइंटो के महत्व से अवगत करवाया गया । साथ ही नव आरक्षकों को पर्यंटन स्थल ह्रिंकारगिरी जैन तीर्थ स्थान पर भी ले जाया गया ।