Sunday, December 3, 2017



पुलिस अधीक्षक ने ईद की बधाई दी

इकाई में सर्वधर्म समभाव के अर्न्तगत पीटीसी स्टाफ एवं नवआरक्षकों को ईद की बधाई दी और देश में अमन चैन रहने की दुआ की ।  ईद इंतजाम के लिये पीटीसी का बल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रवाना कर दिया गया है ।

बैंक फ्राड की महत्वपूर्ण जानकारी पीटीसी स्टाफ को प्रदान की गई ।

दिनांक 01.11.17 को आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधि द्वारा बैंक फ्राड से संबंधित जानकारी पीटीसी स्टाफ एवं नवआरक्षकों को प्रदान की 



प्रतिकर योजना 2015 के बारे में विधिअधिकारी लोकसेवा आयोग श्री राजेंन्द्र सिंह तोमर ने प्रदान की

दिनांक 30.11.17 को लोकसेवा आयोग में विधि अधिकारी के रूप  में पदस्थ श्री राजेंन्द्र सिंह तोमर ने अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के बारे में पीटीसी के स्टाफ को जानकारी प्रदान की ।



बच्चों की बिगड़ती दशा के लेकर “बोल बिंदास” नाटिका का मंचन

दिनांक 17.11.17 को पहल जन सहयोग विकास संस्थान एवं पुणे महाराष्ट्र के सहयोग से बच्चों की बिगड़ती दशा के लेकर “बोल बिंदास”  नाटिका का मंचन किया गया । इस नाटिका का उद्ेश्य है कि हमको परिवार मोहल्ले शहर राज्य व देश में बच्चों की बिगड़ती दशा केा लेकर चिंतित होना चाहिए




देश के विभिन्न भाग से सेना के ब्रिगेडियर एवं कर्नल अधिकारियों के दल द्वारा पीटीसी भ्रमण ।

दिनांक 17.11.17 को महाविद्यालय में इंडियन टेरीटोरियल आर्मी के इको टास्क फोर्स के अधिकारियों का एक विशिष्ट दल भ्रमण हेतु आया इस दल में ब्रिगेडियर श्री डीएस चौहान  के नेतृत्व में एक दल पीटीसी आया । जिसमें डिप्टी डायरेक्टर जनरल, कर्नल श्री जार्ज, कर्नल श्री नरसिम्हा, कर्नल श्री सेगन, लेफ्टिीनेंट कर्नल श्री देशपांडे, के साथ देश के विभिन्न भागों से सेना के वरिष्ठ अधिकारी थे ।  जिन्होनें  नव आरक्षकों कांे दिया जा रहा हाइटेक प्रशिक्षण का अवलोकन कर प्रशंसा की






नवआरक्षकों के जन्म दिन पर पुलिस अधीक्षक ने केक काट कर बधाई दी

प्रशिक्षण सत्र को  बोरियत और तनाव मुक्त  से बचाने के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न मौकों पर नवआरक्षकों के मध्य उपस्थित रहतीं है

जेल सुरक्षा और मुलजिम सुरक्षा का प्रशिक्षण नवआरक्षकों को दिया गया

महाविद्यालय में प्रशिक्षणार्थियों को समाज की सुरक्षा के साथ ही जेल की सुरक्षा एवं मुलजिम पेशी के दौरान रखने बाली सावधानियों का भी परिचय कराया जाता है

पुलिस अधीक्षक ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किये

दिनांक 14.11.17 को महाविद्यालय  के कांन्फ्रेंस हाल में पुलिस अधीक्षक ने स्टाफ के काम की तारीफ करते हुए उनकी कार्य के प्रति लगनशीलता को और बढाने के लिये जरूरी दिशा निर्देश दिये ।


पेट्रोल पंप कर्मचारियों को फायर का डेमो

पीटीसी में दिनांक 13.11.17 को पेट्रोल पंप कर्मचारियों को फायर का डेमों दिया गया बताया गया कि हमें पंप पर अप्रिय स्थिति से कैसे निपटा जाए

व्हॉट्सअप फेसबुक और सायबर अपराध एवं उसका अनुसंधान

 आजकल आये दिन अपराधियों द्वारा विभिन्न तरीकों से किये जा रहे  अपराधों के बारे में पीटीसी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई ।


नवआरक्षकों को अर्बन एवं फारेस्ट टेक्टिस का अभ्यास संपन्न

दिनांक 01.11.17 से 13.11.17 तक इकाई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवआरक्षकांे का  अर्बन टेक्टिस एवं फारेस्ट टेक्टिस का अभ्यास इकाई से 50 किलोमीटर सदूर वांचूप्आइंट पर संपूर्ण प्रशिक्षण टीम के साथ संपन्न हुआ