Thursday, November 17, 2022

 

योग बनाये निरोग

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में दिनांक 17/11/2022 से योगा शिविर प्रारंभ हुआ।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल व पुलिस स्टॉफ,पुलिस परिवार द्वारा इकाई के 72 क्वाटर आवासीय परिसर स्थित ग्राउंड पर योग शिविर में भाग लिया,स्वस्थ रहना आज बहुत जरूरी हो गया है व्यक्ति स्वास्थ रहकर अपने समस्त कार्यो को बहुत ही सहज एवं सरल ढंग से पूर्णं कर सकता है। इसलिये इकाई में स्टॉफ अधिकारियों/कर्मंचारियों व पुलिस परिवार की योगा की क्लॉस प्रत्येक दिन प्रातः7.30बजे आयोजित कराई जा रही है जिसमें योग प्रशिक्षक सुश्री पल्लवीं सोलंकी द्वारा करवाया जा रहा है। योगा शिविर में समिलित स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने अधीनस्थ स्टॉफ व पुलिस परिवार को योगा करने के लिये प्रोत्साहित किया ।

  









Wednesday, November 16, 2022

 

पुलिसप्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में  इंडक्शन कोर्स का समापन,


पीटीसी इंदौर में दिनांक 15-11-2022 को सहायक उप निरीक्षक द्वितीय  इंडक्शन कोर्स समापन हुआ. इंडक्शन कोर्स का समापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ.प्रशिक्षण के संबंध में प्रशिक्षुओं द्वारा फीडबैक प्रस्तुत किया गया.उपरोक्त समापन समारोह में सभी 92 सहायक उप निरीक्षक एवं पीटीसी के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं इनडोर का स्टाफ उपस्थित रहा. 














 75 वें सत्र के महिला/ पुरूष नव आरक्षकों का जंगल कैंप संपन्न**

इकाई में संचालित हो रहें 75 वें सत्र महिला/पुरूष नवआरक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षुओं महिला नव आरक्षक एवं पुरूष नव आरक्षक का जंगल कैंप पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल के निर्देशानुसार दिनांक 08/11/2022 से 11/11/2022 तक वांचू पाइंट,मानपूर मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन प्रभारी श्री आर.पी.चौबै उप पुलिस अधीक्षक आउटडोर एवं इनके सहायतार्थ श्री सुरेश कुमार मौर्य निरीक्षक (आउटडोर) एवं स्टॉफ द्वारा जंगल केंप संपन्न करवाया गया। 04 दिवस चलने वाले इस प्रशिक्षण में नवआरक्षकों को पोस्ट प्रोटेक्शन की जानकारी स्टान्टू आर्क ऑफ फायर एवं देखभाल का तरीका का लेक्चर एवं डेमो ,फायर कान्ट्रोल आर्डर, कॉम्बिंग एवं सर्चिंग का लेक्चर,रेड एम्बुश एवं काउंटर एम्बुश लेक्चर, रेड का डेमो एवं आभ्यास,एम्बुश एवं काउंटर एम्बुश का डेमो एवं अभ्यास,कॉम्बिगं एवं सचिंग का लेक्चर, सैंड मॉडल पर ब्रीफिंग एवं अभ्यास,गांव कर घेरा एवं नाईट नेवीगेशन, का लेक्चर ,सेक्शन फॉरमेशन डेमो एवं फील्ड सिंगनल का अभ्यास, गांव का घेरा का अभ्यास, पेट्रोलिंग/रोड़ ओपनिंग का लेक्चर एल आरपी का लेक्चर , एलआरपी 30 किलोमीटर/पेट्रोलिंग तथा आरओपी कॉम्बिंग एण्ड सार्चिग का अभ्यास,डी ब्रीफिंग एवं कैम्प से समाप्ति बाद हेड क्वाटर वापसी, 04 दिवस चले इस प्रशिक्षण मे पुलिस अधीक्षक सहित यूनिट हॉंस्पिटल की चिकीत्सकीय टीम, भोजन व्यवस्था, एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये गठित टीम,सभी 24 घण्टें आपात स्थिति से निपटने के लिये उपस्थित थी।