Friday, April 28, 2023

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा शासकीय सी एम राइज उमावि मूसाखेडी में “जीवन अनमोल” कार्यक्रम आयोजित किया गया।*


पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा दिनांक 28.04.2023 को “जीवन अनमोल है” युवाओं में बढ़ते हुए मानसिक तनाव और आत्महत्या की बढ़ती हुई प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा सामाजिक स्तर पर जागरुकता फैलाते हुए इस दिशा में समाज के अलग अलग वर्गौ को जोड़ते हुए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

इस दिशा में “शासकीय सी एम राइज उमावि “ मूसाखेडी में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर,शासकीय सी एम राइज उमावि के प्राचार्य श्री देवेन्द्र रामिश,एसपीसी नोडल एवं सह अकादमिक गतिविधि प्रभारी श्रीमती राशि परिहार, सुश्री प्राची वोहरा (मनोचिकित्सक), उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा ,उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव त्रिपाठी,निरीक्षक आनंद चौहान शामिल हुए। उक्त कार्यशाला में 9th से 11th कक्षा के विद्यार्थीगण उपस्थित थे। 


सुश्री प्राची वोहरा ने छात्रों को यह बताया की सुसाइड का सबसे बड़ा कारण डिप्रेशन और चिंता है और डिप्रेशन होने का सबसे बड़ा कारण (नाउम्मीद)hopelessnes होना ।साथ ही जीवन अनमोल है के महत्व को समझाया और अवसाद से बाहर निकलने के तरीकों को सरल भाषा में खेलों के  माध्यम से समझाया गया बच्चों और उपस्थित लोगों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। 










Friday, April 21, 2023

*सकारात्मक मनोविज्ञान के साथ पुलिस का प्रशिक्षण*

आज दिनांक 21/04/23 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में बाह्य एवं आंतरिक प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों के लिए ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर सत्र का आयोजन किया गया सत्र में " मानव पुरुषार्थ व कौशल उन्नयन के लिए सकारात्मक मनोविज्ञान के साथ हो " पुलिस प्रशिक्षण से संबंधित व्याख्यान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ट्रेनिंग) श्रीमती अनुराधा शंकर मैडम के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । उक्त कार्यशाला के मुख्य वक्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीपीआरएंडी के श्री तजेंद्रर सिंह लूथरा के द्वारा ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर विषय पर  सकारात्मक मनोविज्ञान के साथ ही पुलिस का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें एडीजी श्री लूथरा सर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कैसे ट्रेनिंग दी जाए जिससे ट्रेनीज आसानी से आत्मसार कर व्यवसायिक जीवन में उपयोग कर सके एवं उनके अनुभव बताए गए । इस कार्यशाला में पीटीसी इंदौर के 56 प्रतिभागी तथा पीटीएस उज्जैन के 10 प्रतिभागी शामिल हुए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत द्वारा किया गया एवं इस कार्यशाला में उज्जैन पीटीएस के पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक आनंद चौहान तथा कार्यक्रम का आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन द्वारा किया गया प्रशिक्षण महाविद्यालय के उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान श्री अनिल वर्मा एवं श्रीमती शैलजा भदोरिया एवं एडीपीओ  उपस्थित रहे । 











Wednesday, April 19, 2023

 

दिनांक 17-04-2023 से 18-04-2023 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक साइंस के 109 स्टुडेंट एव 05 फेक्लटी ने पीटीसी में स्थित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री फायरिंग सिम्युलेटर व शस्त्रगार का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विभिन्न प्रकार के क्राईम सिन डेमोंसटेशन व पूर्व में घटित घटना स्थल की पिक्चर की सहायता से क्राइम सीन  इन्वेस्टिगेशन की प्रक्रिया फोरेन्सिंक एक्सपर्ट श्रीमती सुचिता पांडे के द्वारा सिखायी गयी फायरिंग सिम्यूलेटर के माध्यम से टारगेट फायरिंग की प्रशिक्षण विशेषज्ञयों  द्वारा दिया गया आरमोरी शाखा में उपलब्ध शस्त्रों की फायरिंग मशीन एवं शस्त्रो की पहचान के विषय में विशेषज्ञयों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 







Monday, April 17, 2023

 

एक नई पहल

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में वर्तमान में नारी का बदलता परिवेश

  1200 महिला नवआरक्षक आंतरिक्त व बाह्य  सख्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है जो आने वाल समय में म.प्र पुलिस को एक नया आकर देगी प्रशिक्षणरत् आपने परिवारिक जीवन में बेटी बहन सहाचरी वा मॉ है व्यवसायिक जीवन मे पुलिस कर्मी होगी उपोरोक्त सभी किरदर निभने में परिजनो का महत्वपूर्ण किरदार होता है इस किरदार को भलि भती समझ सके इस लिये पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में  श्रीमती सुनिता रावत प्रभारी पुलिस अधीक्षक के नेत्तुव में प्रशिक्षुओ महिला  पुलिस कर्मी वा परिजनो व से संवाद स्थापित किया गया पुलिस ड्युटि के दौरान आने वली के कठनाइयों के साथ परिवार केसे समांज्स कर सके इस में परिजानों कि भुमिका के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने आपने संबोधन के दौरन परिजन वा  प्रशिक्षणरत् महिला पुलिस कर्मी को पुलिस विभाग के अवकाश संबंधित मॉतत्व संबंधित नियामों को बताया व वार्क लाईफ बेलेस केसे करना है संवाद रूचिकर रहा प्रशिक्षण महाविद्यलय में पदस्थ महिला अधिकारी व कर्मचारी आपने आनुभव साझा किये कहा की इस क्षेत्र में काम करके आप खुदा भी सुरक्षित है और आस पास कि नारीयो को भी सुरक्षा व सबंल प्रदान कर सकती है संम्बोदन परिजानो ने कई प्रशन पुछे व आश्वसन दिया कि महिला पुलिस कर्मी के हर किरदार में आधार होगे । 









 

 

 

 

 

पीटीसी इंदौर में क्लॅब  गतिविधिया

प्रशिक्षुओं के लिये

 

    नवआरक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान सप्ताह में शनिवार के दिन प्रशिक्षुओं की रूचि अनुसार क्लब बनाए गए हैं क्लब में म्यूजिक क्लॅब,ड्रामा क्लॅब,पॉट्री क्लॅब,आई-टी क्लॅब,फिल्म मेकिंग क्लॅब ,आर्ट एवं क्राफ्ट,फोटोग्राफी क्लॅब ,लॉ- क्लॅब डांसः- क्लॅब आदि बनाये गये जिसका शुभारंभ दिनांक 15 अप्रैल 2023 प्रशिक्षर्थियों नें उपरोक्त क्लॅब  गतिविधियो में इस क्षेत्र के विशेज्ञयों से समय का सद उपयोग करते हुए आपनी रूचि अनुसार कला विधाओं को अकार दिया।