Saturday, November 3, 2018

मध्य प्रदेश पुलिस का नाम रोशन करने की प्रेरणा देकर इकाई के दो प्रधान आरक्षकको को विदेश मंत्रालय में अपनी सेवा देने के लिए रवाना किया

आज दिनांक 3.11.18 को इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस का नाम रोशन करने की प्रेरणा देकर इकाई के दो प्रधान आरक्षकों को  विदेश मंत्रालय नई दिल्ली के लिए रवाना किया । 
   इकाई में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक  अनिल कुमार सविता एवं नितिन पाठक की सेवाएं नई दिल्ली को सौंपी गई  है।  प्रधान आरक्षक अनिल कुमार रिसर्च सेल एवं नितिन पाठक  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके के रीडर का कार्य देख रहे थे।  विदेश मंत्रालय नई दिल्ली को रवाना करने के अवसर पर  इकाई के पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके,  उप पुलिस अधीक्षक श्री एच एस रघुवंशी,   उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान एवं रक्षित निरीक्षक रेखा रावत उपस्थित थी। 




Thursday, November 1, 2018

स्टाफ के सदस्यों के जन्मदिवस पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने बधाई संदेश पत्र प्रदान किया

आज दिनांक 01.11.18 को महाविद्यालय में पदस्थ सउनि(एम)  श्रीमती कविता सोलंकी,  आरक्षक 134 विक्रम सिंह,  आरक्षक 02  योगेश दहिकर,  ट्रेड आरक्षक 561 गणेश वर्मा को उनके जन्मदिन पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने बधाई संदेश पत्र प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की  ।
    इस अवसर पर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल नागर,  उप पुलिस अधीक्षक श्री एचएस रघुवंशी,  उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री डेनियल जोजफ के साथ इकाई का स्टाफ भी उपस्थित था ।





Saturday, October 27, 2018

महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकने संबंधी विधियों की जानकारी एवं उससे संबंधित बुक प्रदान की गई

     पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार इकाई के प्रशिक्षकों को महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकने संबंधी विधियों की जानकारी चाइल्ड वेलफेयर की अध्यक्ष सुश्री माया पांडे एवं इकाई की एडीपीओ सुश्री शमसुन निशा अली द्वारा दिनांक         27• 10•18 को प्रदान की गई  और माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी विशाखा गाइडलाइन की भी जानकारी उक्त फैकेल्टी के द्वारा इकाई के स्टाफ को प्रदान की गई  । उन्होंने बताया कि विशाखा विरुद्ध राजस्थान पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गाइडलाइन जारी की जिसमें अधिनियम के तहत प्रत्येक कार्य स्थल पर जहां कम से कम 10 लोग नियोजित है वहां एक आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाएगा ।  इस समिति में एक व्यक्ति बाहर का होगा जिसमें पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा।  कार्यस्थल क्या होता है इस संबंध में भी जानकारी सुश्री पांडे द्वारा उपस्थित स्टाफ को प्रदान की गई । 
     अधिनियम की जानकारी देने के साथ ही महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 से संबंधित एक पुस्तक भी कार्यशाला के प्रतिभागियों को प्रदान की गई। 





Friday, October 26, 2018

प्रधान आरक्षको को रोजनामचा लेखन की बारीकियों से परिचित कराया गया

महाविद्यालय में पदस्थ जीडी के प्रधान आरक्षकों को रोजनामचा लेखन की बारीकियों से परिचित कराने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक       25 •10•18 और 26• 10•18 को किया गया ।
      इस प्रशिक्षण में इकाई के सभी मुख्य आरक्षी को रोजनामचा लेखन की बारीकियों से परिचित करा कर प्रशिक्षित किया गया जिसमें बताया गया कि किस पुलिस पैरा में यह लिखा जाता है,  इसका महत्व और इसकी उपयोगिता क्या है और यह कितनी प्रतियों में लिखा जाता है । इस प्रशिक्षण में लाइन का रिकॉर्ड, डीसी जारी करने के नियम ,  वीआईपी कानून व्यवस्था ड्यूटी जारी करते समय रवानगी संबंधी सावधानियां,  वित्तीय अधिकार के नियम एवं प्रक्रिया तथा टीए भरने की जानकारी भी इकाई के उप पुलिस अधीक्षक श्री एचएस रघुवंशी,  श्री सुनील तालान एवं  उप पुलिस अधीक्षक गीता चौहान ने दी । 
  इस प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके थे 


ऑल इंडिया पुलिस वूशु स्पर्धा के लिए इकाई के नव आरक्षको का चयन

आगामी 14 नवंबर 18 को कटक उड़ीसा में होने जा रहे ऑल इंडिया पुलिस वूशु स्पर्धा में हिस्सा लेने  वाली मध्य प्रदेश पुलिस बुशू का गठन पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज इंदौर में मध्य प्रदेश  के वूशु अध्यक्ष श्री एनके त्रिपाठी  वुशु खेल के श्री मनोज गुप्ता अधीक्षक पीटीसी श्री अजय सिंह  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी आर एस देवके डिप्टी कमांडेंट  7वी वाहिनी मेनका गुरुंग  एवं उप पुलिस अधीक्षक पीटीसी डेनियल मध्य प्रदेश पुलिस की सपोर्ट की इंचार्ज श्रीमती कमला रावत पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर दल के कोच इंद्र देव शर्मा उपस्थित थे इस प्रतियोगिता में पुलिस के पुरुष वर्ग में 11 प्रतियोगी एवं महिला वर्ग में 9 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।  प्रत्येक कैटेगरी में काफी रोमांच था  प्रतियोगिता समाप्ति पर पुरुष वर्ग में 6 प्रतियोगी और महिला वर्ग में 4 प्रतियोगियों का चयन किया गया जिसमें पीटीसी इंदौर के बलेश्वर मरकाम, सुनील अकोदिया, गिरिराज परिहार,  देवेंद्र यादव,  प्रकाश रोमाडेे एवं महिला वर्ग में अंकिता राजपूत,  दीक्षा शर्मा,  रश्मि शर्मा खिलाड़ियों का चयन किया गया अन्य दो खिलाड़ी तृप्ति पांडे धीरज कौशल भोपाल पुलिस से चयनित हुए।



Thursday, October 25, 2018

डेमोंसट्रेशन द्वारा नव आरक्षकों को वाहनों की चेकिंग वीआईपी सुरक्षा की जानकारी दी गई

मध्य प्रदेश में चुनाव को देखते हुए दिनांक 24•10 •18 को नव आरक्षकको को डेमोंसट्रेशन द्वारा वाहनों की चेकिंग वीआईपी अथवा सेलिब्रिटी की सुरक्षा की जानकारी दी गई ।  इस डेमोंसट्रेशन में शालीनता और अनुशासन में रहते हुए वाहनों की चेकिंग करने के तरीके तथा वाहनों में अवैध हथियार या मादक पदार्थ रखने के स्थान से भी नव आरक्षकको परिचित कराया गया।  इस डेमोंसट्रेशन में यह भी बताया गया कि वाहनों की चेकिंग करते समय सुरक्षा से संबंधित कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखा जावे जिससे असामाजिक तत्वों से अपनी सुरक्षा हो सके ।


   सेलिब्रिटी की सुरक्षा के तरीके नव आरक्षकों को परेड ग्राउंड पर बताए गए जिसमें बताया गया कि किस तरह हम मजबूत पकड़ बनाकर सेलिब्रिटी की सुरक्षा उनके फैंस से कर सकते हैं  । ज्ञापन देने का डेमोंसट्रेशन भी इकाई के  प्रशिक्षण स्टाफ ने नव आरक्षकको के साथ दिया।  यह डेमोंसट्रेशन इकाई के उप पुलिस अधीक्षक श्री डेनियल जोसेफ के निर्देशन में निरीक्षक श्री डीएस येवले एवं उप निरीक्षक श्री जगदेव सिंह कुशवाहा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया





पुलिस अधीक्षक ने खुले प्रांगण में सुनी नवारक्षकों की समस्या

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने आज दिनांक 25•10• 18 को नव आरक्षकों की समस्याओं को खुले प्रांगण में सुना।   चुनाव संपन्न कराने के लिए जिलों में जाने से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने मतदान को शांतिपूर्ण,  निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए नव आरक्षकों को जरूरी हिदायतें दी।  इस सैनिक सम्मेलन में नव आरक्षक चेस्ट क्रमांक 12 56 ने पंखे की स्पीड कम होने की समस्या से अवगत कराया जिसको मौके पर उपस्थित इलेक्ट्रीशियन को इसपर आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया । इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा मतदान के संबंध में जारी सूचनाओं से नव आरक्षकों को परिचित कराया गया जिसमें बताया गया कि वीआईपी की फोटो,  सभा स्थल की फोटो,  सोशल मीडिया पर डालना प्रतिबंधित है । इस सैनिक सम्मेलन में इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 






Wednesday, October 24, 2018

मतदाता जागरूकता के लिए दौड़े इकाई के नव आरक्षक

मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए इंदौर जिला प्रशासन द्वारा 5 किलोमीटर एवं 2 किलोमीटर मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आज दिनांक 24 1018 को आयोजित की गई ।  इस दौड़ प्रतियोगिता में इकाई के नव आरक्षक,  बीएसएफ के जवान,  आर्मी ,  पुलिस प्रशासन,  खेल संगठन, फिटनेस क्लब के साथ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।   प्रतियोगिता की शुरुआत सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी श्री कृष्णपाल ने हरी झंडी दिखाकर की ।  इस प्रतियोगिता में ग्राउंड पर व्यायाम के लिए जुंबा तथा एरोबिक्स करने की भी व्यवस्था थी।  दौड़ शुरू होने से पहले संभागायुक्त श्री राघवेंद्र सिंह ने मतदान का संकल्प दिलाया उनके साथ आयकर आयुक्त श्री अजय चौहान,  उप पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन श्री अजय शर्मा,  कलेक्टर निशांत वरवड़े,  इंदौर शहर डीआईजी श्री हरिनारायण चारी,  निगम आयुक्त श्री आशीष के साथ पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके सहित स्टाफ उपस्थित था। 






Monday, October 22, 2018

देशभक्ति गीतों में सजा नव आरक्षकको का सांस्कृतिक कार्यक्रम

आज दिनांक 20. 10.18 को इकाई में नवआरक्षको के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ इकाई के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया और महिला  नवआरक्षक चेस्ट क्रमांक 217 आकांक्षा,  चेस्ट क्रमांक 210 स्वाति,   दीक्षा शुक्ला,  ने  स्तुति गाकर  कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।   कार्यक्रम में चेस्ट क्रमांक 201 सोनाली नायक ने घूमर पर डांस,  चेस्ट  क्रमांक 964 चंदा ने देश भक्ति गीतों पर डांस किया । इसके बाद नव आरक्षक  विपेंद्र परमार ने  पुलिस पर एक कविता सुनाई । आरक्षक गिर्राज परिहार ने आज मैं खुश हूं खुद से कविता एवं नव आरक्षक अनिल गौतम ने मां और मेरा बचपन पर कविता,  दुर्गेश जाटव ने हास्य कविता सुनाकर उपस्थित जनसमूह की प्रशंसा पाई। 










फ्रेंड फर्स्ट फ्राइडे फन के द्वारा हॉस्पिटल के लिए उपकरण प्रदान किए गए

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में दिनांक 20.10.18 को फ्रेंड फर्स्ट फ्राइडे फन (FFFF) ग्रुप के सदस्यों की ओर से ग्रुप के चेयरमैन श्री धीरज गर्ग ने इकाई के चिकित्सालय को एक स्ट्रेचर एवं एक व्हीलचेयर प्रदान की ।  इस मौके पर इकाई के पुलिस अधीक्षक एवं चिकित्सक श्री प्रदीप जोशी उपस्थित रहे जिन्होंने फ्रेंड फर्स्ट फ्राइडे फन ग्रुप के सदस्यों को धन्यवाद कहा ।  
       उल्लेखनीय है कि इस ग्रुप मैं हर वर्ग हर उम्र के साथ-साथ अलग अलग व्यवसाय से जुड़े लोग हैं जिनकी संख्या 90 है । ग्रुप के सदस्य प्रत्येक माह में प्रथम शुक्रवार को यह एकजुट होकर जरूरत के उपकरण विभिन्न संस्थाओं को निशुल्क प्रदान करते हैं ।  इस संस्था द्वारा डॉ ललित मोहन पंत जी के सानिध्य में लाल अस्पताल मल्हारगंज में भी आवश्यक उपकरण प्रदान किए हैं । 



दशहरे पर शस्त्र एवं वाहन पूजन का आयोजन संपन्न

आज दिनांक 19.10. 2018 को इकाई में विजयदशमी त्योहार पर आरमोरी शाखा में पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा शस्त्र पूजन किया गया इस पूजन में इकाई के सभी वरिष्ठ अधिकारी स्टाफ नव आरक्षक उपस्थित हुए।  मां दुर्गा की फोटो पर माल्यार्पण कर हवन एवं आरती हुई और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया ।  पुलिस अधीक्षक ने शस्त्रागार के पूजन के उपरांत वाहन शाखा में वाहनों का पूजन किया और सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दी। 





Wednesday, October 17, 2018

बच्चों को कैरियर के संबंध में जानकारी दी गई



      पुलिस मुख्यालय के  आदेशानुसार इकाई के स्टाफ के बच्चों के लिये कार्यक्रम आभास चलाया गया जिसके अर्न्तगत आज  दिनांक 17-10-18 को कैरियर काउंसलिंग के बारे में जानकारी इकाई में सूबेदार के पद पर पदस्थ श्री गोविंद वर्मा एवं सूबेदार सोनम द्वारा दी गई उक्त अधिकारियों द्वारा बताया गया कि हम अपने बच्चों का कैरियर किस प्रकार निर्धारण करें और इस निर्धारण में बच्चों की रूचि का भी ध्यान किस प्रकार रखें कार्यक्रम में आए बच्चों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी चाही जो सूबेदार ने विस्तृत रूप में बताई
       सूबेदार सोनम द्वारा बच्चों से उनके लक्ष्य के बारे में पूछा एवं उस लक्ष्य को पूरा करने के लिये आवश्यक और महत्वपूर्ण टिप्स दिये बच्चों के कैरियर चुनने के अपने अनुभवों से प्रआर विनोद चौधरी एवं प्रधान आरक्षक जगदीश भदौरिया ने उपस्थित परिवारों को परिचित कराया









Tuesday, October 16, 2018

इकाई के स्टाफ द्वारा शहीद के परिजन का सम्मान किया गया

           पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार शहीद दिवस के पूर्व सप्ताह में शहीदों की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन इकाई में किया जा रहा है इसी भाग में आज दिनांक 16.10.18 को इकाई के शहीद उपनिरीक्षक स्वर्गीय श्री अहमद उल्ला खान के परिवार जनों को सम्मानित किया गया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
        कार्यक्रम के सर्वप्रथम में महाविद्यालय के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने पधारॆ शहीद के परिवार जनों का स्वागत कर शहीद के सम्मान में उपस्थित स्टाफ के साथ 2 मिनट का मौन रखा।  पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी इकाई के शहीद श्री अहमद उल्ला खां असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लड़ने में अपने प्राणों की परवाह किए बगैर जो साहस का परिचय दिया वह हम सभी के लिए उदाहरण है।  देश भक्ति 1 दिन की नहीं होनी चाहिए उसे हम अपनी दिनचर्या में भी शामिल कर सकते हैं जैसे जो कार्य मिले उस कार्य को हम मेहनत ईमानदारी एवं लगन से करें पुलिस का समाज में वही स्थान है जो स्वस्थ शरीर के लिए एक डॉक्टर का होता है जिस प्रकार एक मरीज अपनी शारीरिक समस्या को लेकर डॉक्टर के पास जाता है ठीक उसी प्रकार एक व्यक्ति भी अपनी समस्या के निवारण लिए पुलिस के पास पहुंचता है । व्यक्ति की समस्या का समाधान हमें अपनी कुशलता से करना चाहिए ।
       पुलिस अधीक्षक ने शहीद के परिवार जनों से कहा कि पीटीसी हमेशा आपके साथ खड़ा है शहीद उपनिरीक्षक स्वर्गीय श्री अहमद उल्लाह खान की स्मृति में पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने शहीद के परिवार के साथ इकाई परिसर में एक फलदार वृक्ष रोपा और नव आरक्षको के बीच  निबंध प्रतियोगिता भी कराई.                 ज्ञातव्य हो कि इकाई में पदस्थ उप निरीक्षक स्वर्गीय श्री अहमद उल्ला का अपने निजी कार्य से कानपुर गए थे तभी वापसी के समय 1 और 2 मार्च 1976 की दरमियानी रात को ट्रेन में घुसे लुटेरों से सामना करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे और उत्तर प्रदेश पुलिस के उपनिरीक्षक श्री देवी सिंह घायल हो गए थे।
     वर्ष 1979 के स्वतंत्रता दिवस पर उनकी धर्मपत्नी फसीउननिशा  को पुलिस पदक से नवाजा गया । शहीद श्री अहमद उल्लाह खान के 2 पुत्र हैं बड़े पुत्र महमूदउल्लाह खान निजी व्यवसाय से जुड़े हैं और छोटे बेटे मोहम्मद अहमद उल्ला खां का पुलिस विभाग में रहते हुए 31 दिसंबर 2016 को सेवानिवृत्त हुए ।  इस मौके पर आरक्षक राजेंद्र ठाकुर,  सुश्री रेखा सोलंकी, महिला नव आरक्षक रश्मि शर्मा,  महिलानवआरक्षक रश्मि,  महिलानवआरक्षक सोनाली नायक,  महिलानव आरक्षक अनामिका गुप्ता ने कविता के माध्यम से शहीदों को सम्मान किया ।
     कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएसएस देवके ने कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ से कहा कि हमें अपना कार्य अपनी जान की परवाह किए बगैर सदैव ईमानदारी एवं जनसेवा की भावना के साथ करना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन इकाई में पदस्थ निरीक्षक सैलजा भदौरिया द्वारा किया गया। 









Saturday, October 13, 2018

महाविद्यालय के स्टाफ को मतदान के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए

      आज दिनांक 13.10.18 को महाविद्यालय में    नवआरक्षको एवं स्टाफ को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए  ।   इंदौर शहर के तहसीलदार श्री धीरेंद्र पाराशर ने स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग भी अपना मत डाक द्वारा दें सभी लोगों को मतदान करना है और कोई समस्या हो तो अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताएं । श्री पाराशर ने मतदान के लिए सभी नवआरक्षको एवं स्टाफ को शपथ दिलाई एवं चुनाव के संबंध में बने पोस्टर भी  दिखाए । 
          कार्यक्रम के अंत में इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस देवके ने कहा कि आप लोग अपनी ड्यूटी अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा से संपादित करें और लोकतंत्र के इस मतदान अभियान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण करायें।