Friday, October 21, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में  इंदौर में दिनांक 20.10.2022 को दीपावली महोत्सव बनाया गया 

स्टाफ एवं प्रशिक्षु  द्वारा सर्वप्रथम क्रिकेट मैच खेला गया तत्पश्चात प्रशिक्षुओं द्वारा खुद के बनाए  व्यंजनों के फूड स्टाल लगाए पुलिसकर्मियों के परिवार वह बच्चों के लिए झूले आतिशबाजी पपेट शो, मैजिक शो, गेम्स  और गीत संगीत का कार्यक्रम रखा गया , प्रशिक्षुओं ने भी प्रस्तुति दी  एसपी हितिका वासल ने बताया कि पीटीसी में ट्रेनिंग ले रहे करीब 209 नवआरक्षक  को दीपावली के लिए 7 दिन का ब्रेक मिलता है इसलिए हमने  उससे पूर्व एक पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया । यह प्रशिक्षु और अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर उत्साह मनाया 











 *पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में ''उड़ान'' - CYBER CRIME INVESTIGATION  के विषय पर दो दिवसीय वेबिनार संम्पन* 

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में ''उड़ान'' - CYBER CRIME INVESTIGATION विषय पर दो दिवसीय वेबिनार दिनांक 19.10.2022 से 20ण्02ण्22 तक संपन्न हुआण्

      प्रथम दिवस श्री सिद्धार्थ राजहस प्रिंसिपल पालिसी आफिसर यूनाइटेड नेशन नई दिल्ली के द्वारा online Safety of womwn An overvirew of cyber crime againt woman ]Tech basd approach in cyber security and future of cyber safety for women .Section like 66E IT Act and POCSO for Womens के बारे मे बताया गया है।

    द्वितीय दिवस श्रीमती मेघा त्रिपाठी सी.ए.एवं फाइनेंसियल एडवाइजर भोपाल द्वारा Cyber Threats for Womwn and childrens.Safety meadures to make cyber experience safe for women के बारे मे बताया गया तत्पशचात श्री संजय मिश्रा साइबर एक्सपर्ट नई दिल्ली Use of Social media,Investigation of social media related crimes,Internet and email use and investigation of E-mail related crimes की जानकारी दी गई 

                 उपरोक्त वेबीनार में पीटीसी के अधिकारियों कर्मचारियों सहित मप्र के समस्त जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए।  





 *पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में एमपीईबी लघु प्रशिक्षण द्वितीय सत्र समाप्त

  पीटीसी इंदौर में मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के सुरक्षाकर्मियों का दिनांक  10 से  20.10.22 तक चलने वाले लघु बुनियादी प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का दिनांक 20.10.22 को समापन हुआ .प्रशिक्षण में 22 प्रशिक्षु शामिल हुए .पुलिस अधीक्षक श्रीमती हीतिका वासल द्वारा कोर्स के संबंध में बताया गया तथा सभी प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए.इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत तथा पीटीसी के अधिकारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे. 










Friday, October 7, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पासिंग आउट परेड का आयोजन

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 07.10.22 को जेल प्रहरी की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि डीजीपी जेल श्री अरविंद कुमार थे जिन्होंने परेड की सलामी ली .पासिंग आउट परेड में 141 जेल प्रहरी प्रशिक्षु जिसमें 46 लड़कियां व 95 लड़के शामिल हुए .पासिंग आउट परेड के बाद जेल प्रहरी प्रशिक्षु द्वारा साहसिक कार्यक्रम आरोहण का प्रदर्शन किया गया . पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हितिका वासल द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेल प्रहरी प्रशिक्षु तथा इनडोर  एवं आउटडोर के स्टाफ को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया.उक्त कार्यक्रम में जेल विभाग के अधिकारियों सहित समस्त पीटीसी के राजपत्रित अधिकार,  इनडोर व आउटडोर का स्टाफ उपस्थित रहा.