Wednesday, June 21, 2023

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया भा.पु.से के दिशा निर्देशन में इकाई के स्टाफ एवं पुलिस परिवार के साथ सामूहिक योग का कार्यक्रम संपन्न हु ।योग मन और ईश्वर को जोडने की कला का नाम है जो हमारे भीतर सकारात्मक विचारों का संचार करती है, इस योग की क्रिया को हमें केवल  एक दिन तक सीमत नही रखना चाहिये बल्कि इसको हमें अपने रोजमर्रा के क्रियाकल्पों में शामिल करना चाहिए । इस भव्य कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान,उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा, स्टॉफ अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस परिवार उपस्थित रहे । 








Friday, June 2, 2023

 

59 वी पश्चिमी जोन अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता जिला धार मे  दिनांक 27/05/2023 से 31/05/2023 आयोजित की गई जिसमें मे पी. टी. सी. इंदौर से भाग लेने वाले दल द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में  उत्कृष्ट प्रदर्शन कर निम्नानुसार पदक प्राप्त करे । प्रधान आरक्षक रेशमा गौड़ ने 400 मीटर, 800 मीटर,1500 मीटर एवं 5000 मीटर  में स्वर्ण पदक एवं व्यक्तिगत चैंपियनशिप, प्रधान आरक्षक भावना गौड़ डिस्कस थ्रो  स्वर्ण पदक, शॉट पुट  रजत पदक, भाला फेंक रजत पदक एवं पॉवर लिफ्टिंग रजत पदक, उप निरीक्षक प्रगति उपाध्याय ने ट्रीपल जम्प  कांस्य पदक,प्रधान आरक्षक सोहन सांखला शॉट ने शाट पुट में रजत पदक, वेट लिफ्टिंग में रजत पदक,पॉवर लिफ्टिंग में रजत पदक, स.उ.नि.अनोखिलाल बिल्लौरे ने 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में रजत पदक, 100 मीटर में रजत पदक, प्रधान आरक्षक दिलीप जोशी ने बॉक्सिंग में  रजत पदक प्राप्त कर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर का यश बढ़ाया इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन द्वारा सम्मानित किया गया